केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से मिले सांसद, ज्ञापन सौंप कहा-केंद्र सरकार करे वादा पूरा
पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा आज शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि बिहार सरकार ने 30 मई को हुई कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक विमानन मंत्रालय के उन सभी शर्तों को स्वीकार कर लिया है जिससे पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा आरम्भ हो सके। इसके तहत न केवल 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने की सहमति दी गई है बल्कि पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए ए ए आई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी दे दी गई है।इतना ही नही राज्य सरकार एयरपोर्ट से फोर लेन कनेक्टिविटी ,बिजली,पानी उपलब्ध कराएगी और एयरपोर्ट को शहरी क्षेत्र के मास्टर प्लान में भी शामिल किया जाएगा।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को अपने द्वारा लिखे गए दो पत्रों और उनके द्वारा दिए गए जवाब का हवाला देते हुए कहा कि आपसे अनुरोध है कि बिहार सरकार द्वारा मंत्रिपरिषद की बैठक में एयरपोर्ट के बाबत लिए गए निर्णय के आलोक में पूर्णिया वासियों की चिर-प्रतीक्षित मांगों को पुरा करने के लिए बिना बिलम्ब कवायद आरम्भ किया जाय।राज्य सरकार अपना वादा पूरा कर चुकी है ,अब वादा पूरा करने की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की है ।
गौरतलब है कि सांसद श्री कुशवाहा द्वारा 22 दिसंबर 22 को लिखे पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने लिखा था कि विमान सेवा आरम्भ करने के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना होगा और एनएच कनेक्टिविटी के लिए भी ठोस आश्वासन देना होगा।वहीं सांसद के 16 मार्च 23 के पत्र के जवाब में 29 मार्च को केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि बिहार सरकार ने पूर्णिया हवाई अड्डा को उड़ान -05 में शामिल करने का अनुरोध किया है जो विचाराधीन है।जवाब में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने तीन महीने के अंदर डीपीआर तैयार करवाकर सिविल इन्क्लेव का निर्माण आरम्भ कराने पर सहमति जताते हुए उड़ान-05 में बोली लगाने की प्रक्रिया आरम्भ करने का भी आश्वासन दिया है।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि अगर निर्धारित समय सीमा में केंद्रीय मंत्री के आश्वासन को मूर्त रूप नही दिया गया तो एयरपोर्ट की निर्णायक लड़ाई पूर्णिया की सड़कों पर लड़ी जाएगी ।कहा कि हम काम करने में यकीं करते हैं, खबरों में बने रहना हमारी प्राथमिकता नही है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए वे लगातार सदन के पटल पर आवाज उठाते रहे, माननीय प्रधानमंत्री जी से दो बार और आधे दर्जन बार केंद्रीय मंत्री जी से मिले, लगातार पत्राचार करते रहे , माननीय मुख्यमंत्री से एयरपोर्ट के मुद्दे पर विशेष रुप से मिलकर तीन बार आग्रह किया, जिसे झुठलाया नही जा सकता है।जिसका सुखद नतीजा आज सबके सामने है।
कहा कि , कुछ लोग एयरपोर्ट के मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते रहे, राजनीतिक पुलाव भी पकाते रहे, ऐसे लोग जान लें कि पूर्णिया के विकास के प्रति माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा संजीदा रहे हैं और इस बार भी एयरपोर्ट मुद्दे पर उन्होंने यह साबित भी कर दिया है।आने वाले 05 वर्षों में नीतीश जी और तेजश्वी जी के नेतृव में बढ़ते बिहार का पूर्णिया झण्डाबरदार होगा ,यह तय है।
Jun 03 2023, 17:58