*आजमगढ़ : विश्व पर्यावरण की तैयारी को लेकर हुआ पौधरोपण एवं गोष्ठी*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून की तैयारियों के तहत 31 मई को फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज में प्रबंधक अजय नरेश यादव ने पौधरोपण किया । इस दौरान पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए 5 जून से अधिक अधिक पौधरोपण के लिए कालेज परिसर में गोष्ठी आयोजन किया गया।
जनता इंटर कालेज अम्बारी के परिसर में प्रबन्धक अजय नरेश यादव के द्वारा आम का पौधारोपण किया गया । पौधरोपण के दौरान पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए संकल्प दिलाया गया । प्रबन्धक अजय नरेश यादव ने गोष्ठी के दौरान कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण है । सभी शिक्षक समाज एक साथ मिलकर अधिक से अधिक पौधरोपण करे ।
पौधरोपण करते समय यह ध्यान दे कि पौधे फलदार या औषधीय पौधों का ही पौधरोपण करे । जिससे पूरे फल और औषधि दोनो प्राप्त हो सके । देश और समाज को बचाने लिए पर्यावरण संतुलित रखना जरूरी है । सभी लोग विद्यालय से लेकर गांव तक पौधरोपण के लिए जागरूकता अभियान चलावे । ताकि अधिक से पौधरोपण किया जा सके ।
इस अवसर पर डा संदीप यादव, परशुराम यादव, प्रदीप कुमार, बृजेश यादव, अंकित यादव, संजय कुमार, मनीष कुमार, हरिश्चंद्र, वीरेंद्र यादव आदि रहे। अध्यक्षता प्रदीप यादव एवं संचालन अनिल यादव ने किया ।
Jun 02 2023, 19:43