*न्याय की फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची विकलांग महिला*
शाहगढ/अमेठी। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में दबंग चौकीदार के परिजनों से डरा सहमा जीवन जीने को विकलांग दंपत्ति मजबूर हुआ हैं। कोतवाली पुलिस से न्याय न मिलने पर विकलांग महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। जिनसे मिलकर उस परिवार को न्याय की उम्मीद जगी हैं। गौरतलब हो कि गीता पत्नी अमर बहादुर वासी चौबेपुर थाना मुंशीगंज दोनों विकलांग हैं।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी को दिये हुए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया हैं कि दिनांक 29 मई की सुबह उनका पुत्र रवि 8 वर्ष अपने घर से ठेला लेकर सड़क से जा रहा था, कोतवाली मुंशीगंज में तैनात चौकीदार हीरालाल यादव के घर के सामने पहुंचा तो उनकी पत्नी शांति ने ठेला को ले जाने से मना किया, और उनकी बात न मानने पर ठेला को रोककर गिरा दिया, और रवि को मारने लगी हल्ला गुहार पर पहुंची मां गीता को भी मारा पीटा।
जब इस मामले की शिकायत लेकर वह कोतवाली मुंशीगंज गई तो चौकीदार के पुत्र प्रेम प्रकाश व जय प्रकाश अपने गांव के ही दो अन्य साथी रोहित पुत्र राम बरन व शिवम पुत्र राम सरन के साथ मेरे घर आ धमके, घर में मौजूद मेरे ज्येष्ठ की बेटी अंकिता पुत्री राज बहादुर उम्र 10 वर्ष व अंजली पुत्री अमर बहादुर 9 वर्ष को जमकर मारा पीटा और घर की खिड़की तोड़ दिये, और थाना में शिकायत न करने की हिदायत देकर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित विकलांग दंपति को न्याय की उम्मीद जगी हैं।
May 31 2023, 20:25