नौ गजा पीर बाबा के उर्स में पहुंचे कानपुर पुलिस कमिश्नर
नितिन गुप्ता
कानपुर बिल्हौर- कस्बा बिल्हौर में 3 वर्ष उपरांत हजरत इब्राहिम शहीद नौ गजा पीर बाबा का उर्स मेला रविवार दिनांक 28 मई से चालू हुआ जो 30 मई रात्रि चलते हुए 31 तारीख को कुल होकर उर्स मेले का समापन होगा।
दरगाह को बेहद खूबसूरत तरीके से फूलों से सजाया गया है, हर तरफ झालर की खूबसूरत रोशनी दिखाई दे रही है। सोमवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड हजरत इब्राहिम शहीद दरगाह पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वहीं मौके पर मौजूद एसीपी बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह एवं थानाध्यक्ष बिल्हौर सुरेंद्र सिंह को सुरक्षा को लेकर मेले में कोई भी कमी ना रहे के दिशा निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर एक पुलिस चौकी मेले परिसर में बना दी गई है जिसमें वर्दी एवं सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिस लगाई गई है, पीएसी बटालियन मौजूद है, सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं, जीटी रोड पर वाहनों के आवागमन के लिए एवं मार्ग में कोई अवरुद्ध न हो के लिए व्यवस्था की गई है। निश्चित रूप से उर्स कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण होगा।
सोमवार शाम 5:30 बजे बाबा का कुशल पोसी कार्यक्रम चालू हुआ जिसके उपरांत रात्रि में सुप्रसिद्ध कव्वाल मजीद शोला व अजीम नाजा ने बेहतरीन कव्वालियों से लोगों का दिल मोह लिया। इसके उपरांत सभी को तबर्रुक बांटा गया तथा मेला कमेटी की तरफ से आए हुए दर्शनार्थियों के लिए लंगर खाना लगाया गया वहीं दूसरी ओर हजारों दर्शनार्थियों ने नौ गजा पीर बाबा के दर्शन किए और मेले में घूमकर जमकर आनंद लिया वहीं बच्चों ने झूले झूले, खरीदे खिलौने और खाई आइसक्रीम। इसके बाद रात्रि 10:00 बजे से कव्वाली प्रोग्राम चालू हुआ।
May 30 2023, 00:23