*अधिवक्ता परिषद गरीब वादकरियों की सेवार्थ बना संगठन -विपिन त्यागी*
चंदौसी-अधिवक्ता परिषद गरीबों ओर बेसहारा लोगों तक विधिक सहायता का दायरा और बढ़ायेगी l न्याय केंद्र की स्थापना के साथ विधिक साक्षरता को महत्व दिया जाएगा l
अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा न्याय प्रवाह के 50 सदस्य होने के उपलक्ष मे चंदौसी बार एसोसिएशन के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन त्यागी ने कहा कि अधिवक्ता परिषद की मूल भावना न्याय मम् धर्मा के सिद्धांत पर चलने की है यह राष्ट्रवादी सोच का संगठन है जिसका उद्देश्य गरीवो को न्याय प्रवाह केंद्रों के माध्यम से विधिक सहायता पहुंचना है।
अधिवक्ता परिषद का गठन 1992 मे हुआ था अधिवक्ता परिषद स्वाध्याय मण्डल का आयोजन केवल इसीलिए करता है जिससे अच्छे अधिवक्ता समाज को मिल सके प्रांतीय सदस्य सर्वेश शर्मा ने जिला इकाई मे न्याय प्रवाह सदस्यों की 50 संख्या होने पर जिला इकाई को बधाई देते हुए स्वाध्याय मण्डल का आयोजन नियमित करते रहने पर जोर दिया।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने जिले मे शीघ्र न्याय केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने तहसील कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विक्रम सिंह चौहान को तहसील अध्यक्ष व विशाल कुमार एडवोकेट सचिव बंनाने की घोषणा की पवन रस्तोगी,श्री गोपाल शर्मा,चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव,नरेश शुक्ला,जिला महामंत्री सचिन गोयल, जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, न्याय प्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा, रंजना शर्मा, रजनी शर्मा, अमरीश अग्रवाल, योगेश शर्मा, लवमोहन वार्ष्णेय, बृजेश यादव, विभोर बंसल,ईश्वरचंद्र सैनी,सतीश यादव, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र वार्ष्णेय व संचालन सचिन गोयल ने किया।
May 29 2023, 23:31