*रायबरेली में बनेंगे आठ नए विद्युत उपकेंद्र उपभोक्ताओं को मिलेगी लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से राहत*
रायबरेली- जल्द ही जिले में 8 नए विद्युत उपकेंद्र बनने जा रहे हैं नए उपकेंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग से राहत मिल जाएगी। विद्युत विभाग ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर उप जिलाधिकारियों को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस पर जमीन चिन्हित करने का कार्य शुरु हो गया है।
अब नए विद्युत उपकेंद्र बनने से लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग से जल्द ही विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिल जायेगी। जिले में आठ नए उप केंद्र बनने जा रहे हैं ।नए उपकेंद्र बन जाने से जिले के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वही निर्बाध आपूर्ति भी हो पाएगी क्योंकि लंबी लाइनें होने के कारण या तो लाइने ब्रेकडाउन में रहती हैं या लो वोल्टेज उपभोक्ताओं तक पहुंचता है।वहीं कई उपकेंद्र ऐसे हैं जो ओवरलोड हैं एवं उनकी लाइनें भी काफी लंबी है,लेकिन अब उपभोक्ताओं के लिए राहत मिलेगी। विद्युत विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द विभाग को जमीन हस्तांतरित कर दी जाए। जमीन चिन्हित करने का कार्य शुरु हो गया है जमीन मिलते ही उपकेंद्र बनने का काम शुरू हो जायेगा और वर्ष 2024 में विद्युत उपकेंद्र कार्य करना शुरू कर सकेंगे।
इन स्थानों में बनेंगे उपकेंद्र
विद्युत वितरण खंड प्रथम में गंगागंज ,मऊगर्वी,राजघाट, पुरवा पिण्ड में उप केंद्र बनेगे जिनकी लागत 5 करोड़ एवं क्षमता 5 एमबीए की होगी।
इसी तरह विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय में राही ब्लाक के रायपुर महेरी में 5 एमबीए की क्षमता का 5 करोड़, ऊंचाहार ब्लॉक के प्रयागपुर, दीन शाह गौरा ब्लॉक के थुलरई, लालगंज ब्लाक के अंबारा पश्चिम में 10 एमबीए की छमता के 8 करोड़ की लागत से विद्युत केंद्र बनाए जाएंगे।
क्या बोले जिम्मेदार
विद्युत वितरण मंडल प्रथम अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम एवं द्वितीय रामकुमार ने बताया नए उपकेंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी एवं अन्य उपकेंद्रों की ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी
May 27 2023, 20:04