*स्ट्रीट बज की खबर का हुआ असर बहाल हुई ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति*
रायबरेली- बृहस्पतिवार को सुबह आई आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी लाइने ध्वस्त हो गई थी जिसकी खबर स्ट्रीट बज ने 36 घंटे बाद भी नहीं बहाल हो पाई ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल कराई।
आंधी में ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी अधिकारी सामान होने का का बहाना बताकर पल्ला झाड़ रहे थे लेकिन खबर छपते ही विभाग के अधिकारी हरकत में आए अभियंता एवं अवर अभियंताओं को संविदा कर्मियों के साथ फील्ड पर जाकर लाइने दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही अवर अभियंता संविदा कर्मियों के साथ कदमताल करते हुए देर शाम विद्युत आपूर्ति बहाल कर पाए। केवल वही गांव बचे हैं जहां खंबे टूटे हैं या ज्यादा नुकसान है वहां अब स्टोर से सामान मिलने के बाद आपूर्ति शुरू हो पाएगी उप केंद्र जमुनापुर, गदागंज , जगतपुर, डीह,सलोन सहित कई उपकरणों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित थी
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति बहाल कर ली गई है जहां खंबे टूटे हैं एक-दो दिन में वहां की भी आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
May 27 2023, 20:03