*आंधी तूफान ने मचाई भारी तबाही,ग्रामीण क्षेत्रों की बत्ती गुल*
रायबरेली। आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई कहीं पेड़ घर पर गिरे तो कहीं पोल पर कहीं तार पर जिसके कारण बिजली व्यवस्था बिल्कुल धराशाई हो गई है। सबसे ज्यादा पुल टूटने की सूचना ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही है जहां बिजली पहुंचने में सप्ताह भर का समय लग सकता है वहीं आंधी तूफान ने विभाग के करोड़ों रुपए का नुकसान कर डाला।
बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे के आसपास आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक की बत्ती गुल हो गई। पेड़ गिरने के कारण कल जगह पोल टूट गए। पोल टूटने के कारण बिजली व्यवस्था धराशाई हो गई। शहर में भी कल जगह पेड़ गिरे जिसके कारण कई घंटों के लिए बत्ती गुल हो गई।
आनन-फानन में संविदा कर्मी अवर अभियंताओं ने मोर्चा संभाला देर शाम शहर की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन ग्रामीण अंचलों में उप केंद्र गुरबक्श गंज ,लालगंज ,सरेनी, कटघर ,डलमऊ ,गदागंज ऊंचाहार ,जमुनापुर, जगतपुर शिवगढ़ हरचंदपुर बछरावां सहित कई उप केंद्रों के लाइनों के खंबे टूट जाने के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। संविदा कर्मी आंधी समाप्त होने के बाद से लगे हैं लेकिन अभी एक भी फीडर की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। वहीं उपकेंद्रों को स्टोर से पोल तार व अन्य सामान मिलने का इंतजार है।समान मिलने के बाद ही ग्रामीण अंचलों की बिजली व्यवस्था बहाल हो पायेगी।
क्या बोले जिम्मेदार
इस संबंध में विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम एवं द्वितीय रामकुमार ने बताया कि करीब 800पोल टूटने की सूचना मिली है। स्टोर से पोल तार एवं अन्य सामान की ब्यवस्था कराई जा रही है। जल्द ही आपूर्ति बहाल करा दी जाएंगी।
May 27 2023, 19:58