प्रयास संस्था व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल-विवाह मुक्त भारत हेतु कार्यक्रम की शुरुआत
गया। प्रयास संस्था व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गया जिले के बोधगया प्रखंड के अतिया पंचायत में बाल विवाह मुक्त भारत' कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता बैठक की गई ।
मालूम हो कि जिले के पांच प्रखंड चंदौती, मानपुर, बेलागंज, खिजरसराय और बोधगया के 150 गांवों में मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन का लक्ष्य संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से रखा गया है। कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, महिलाओं को बाल-विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
संस्था के हेल्पलाइन नंबर 9289692023 को बताते हुए कहा गया की इस पर बाल विवाह जैसी शिकायतों अथवा बाल अधिकार हनन के मामले को दर्ज करवाया जा सकता है।
प्रयास संस्था के जिला प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा उक्त गतिविधि से निश्चय हीं जनमानस में बाल-विवाह न करने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हमारा गांव/पंचायत/प्रखंड बाल विवाह मुक्त हो पाएगा । इस कार्य में ग्रामीणों व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग की सख्त जरूरत है। साथ हीं इनके क्षमतावर्धन हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से अन्य कार्यक्रम भी किए जाने का लक्ष्य है ताकि जनमानस बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु आगे आएंगे।
संस्था द्वारा पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों व बच्चों के साथ बैठक का आयोजन कर बाल विवाह के नुकसान व संबंधित कानूनों के बारे में बताया जा रहा है। संस्था कार्यकर्ता गौतम परमार व मोनिका कुमारी द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है।
विवाह की सही आयु क्या है:
: लडको हेतु 21 वर्ष से ऊपर
: लड़कियों हेतु 18 वर्ष से ऊपर
May 26 2023, 20:43