*विद्यालय में 'गुरुजी' मिले गायब, छात्रों की उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए ने जताई नाराजगी*
रायबरेली।बुधवार को जिले के बेसिक विभाग के मुखिया जब विद्यालयों की जांच करने पहुंचे तो कहीं पर बच्चे कम मिले तो कहीं गुरु जी गायब थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिले में शिक्षा व्यवस्था के हालात का जायजा लेने पहुंचे बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचें बीएसए को सुबह-सुबह एक विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित मिले। विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप लोग अपने यहां पर छात्रों की संख्या बढ़ाएं।
बीएसए ने बुधवार को बीईओ राही बृजलाल, डीसी एमडीएम विनय तिवारी के साथ में विद्यालयों का निरीक्षण किया। सुबह करीब सवा सात बजे वह राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर पहुंच गए और वहां पर छात्रों की प्रार्थना में शामिल हुए। यहां पर विद्यालय समय तक में कई शिक्षक नहीं पहुंचें थे, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद में उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ का निरीक्षण किया।
यहां पर छात्रों के साथ में प्रार्थना में शामिल हुए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय जमुनिया पहुंचें यहां पर उन्होंने छात्रों का निपुण टेस्ट किया। विद्यालय की बेहतर व्यवस्था पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका प्रीति वर्मा के कार्यों की सराहना की। इसके बाद में प्राथमिक विद्यालय कचनावां पहुंचें, यहां पर छात्रों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जताई और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके बाद में निरीक्षण करने के लिए आंटी नौगवां का निरीक्षण किया। गौरा के इमली तरहा और गौरापुर विद्यालय में छात्रों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शिक्षकों से उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
क्या बोले बीएसए
बी एस ए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की बच्चो को निपुण भारत के तहत निखारने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ बच्चो की उपस्थित पर भी जोर दिया जा रहा है। सभी को अपने कार्य में सुधार की जरूरत है।
May 25 2023, 19:48