पुल एवं पुलिया निर्माण में तकनीकी पहलूओं एवं विशिष्टियो से समझौता नहीं : जिलाधिकारी
पूर्णिया : ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा पुल एवं पुलिया ब्रिज निर्माण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुल एवं पुलिया निर्माण के क्रम में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के साथ-साथ सावधानियों तथा सुझावों पर आज कला भवन,पूर्णिया में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में 8 जिलों यथा- पूर्णिया, कटिहार,अररिया,किशनगंज,खगड़िया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा के ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य के द्वारा भाग लिया गया।
मुख्य अतिथि,श्री कुंदन कुमार(भा o प्र o से०) जिलाधिकारी पूर्णिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुल एवं पुलिया निर्माण में तकनीकी पहलुओं एवं विशिष्टियो से समझौता नहीं करना है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण एवं परीक्षण पर बल देते हुए सभी स्तरों पर स्थापित प्रयोगशाला को चालू अवस्था में रखने का दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी चूक के कारण विभाग तथा राज्य की छवि धूमिल होती है। इसलिए पुल एवं पुलिया निर्माण के दौरान सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत करें।
मुख्य अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग श्री अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कार्यशाला में उपस्थित अभियंताओं से स्थल निरीक्षण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण पुल निर्माण करवाने की बात कही। इसी क्रम में तकनीकी विशेषताओं का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में PMGSY,MMGSY,NDB से बनने वाले पुल एवं पुलिया को ससमय गुणवतापूर्ण पूरा करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। साथ ही साथ उपस्थित अभियंताओं द्वारा त्रुटि निराकरण को लेकर पूछे गए प्रश्नों का भी जबाब दिया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ससमय पुल एवं पुलिया के निर्माण को गुणवतापूर्ण एवं तकनीकी रूप से पूर्ण करने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में श्रीमती साहिला भा० प्रा० से०) ,उप विकास आयुक्त, पूर्णिया, प्रशिक्षु आईएएस, श्री गौरव कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पूर्णिया श्री अरविंद कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
May 24 2023, 18:31