/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz समर कैंप में बच्चों को पढ़ाई के साथ अलग हुनर सिखाया जाएगा sarwesht1
समर कैंप में बच्चों को पढ़ाई के साथ अलग हुनर सिखाया जाएगा
गिरिडीह:स्कूलो या कॉलेजो में छुट्टी हुई है.इसके लिए हमारे शहर के दिल से डांस एंड फिटनेस स्टूडियो की ओर से 24 मई से आयोजित किया जा रहा है.इस अवसर पर स्टूडियो के डायरेक्टर व फाउंडर तपेश कुमार ने कहा कि इस समर कैंप में बच्चों को पढाई के साथ अलग हुनर सिखाया जाएगा। इस समर कैंप के तहत बच्चों को विभिन प्रकार के नित्य,पढाई एवम खेल कुद आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिस्मे बच्चो के लिए कई एक्टिविटी राखे गए हैं.जिस्मे डांस, जुंबा, योगा, स्टोरी टेलिंग, एक्टिंग, ड्रामा+कॉमेडी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्पोकन इंग्लिश आदि सुविधा होगी.. कैंप दौरन एक और जहां बचे हुनरमंद बनेंगे वहीं उनकी प्रतिभा निखरेगी। .
जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बिना शर्त मांगी माफी
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने 2007 में दर्ज कराया था मुकदमा जमशेदपुर। उत्तर भारतीयों बिहारियों समेत हिंदी भाषियों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर क्षेत्रवाद फैलाने, विष वमन और धमकी देने के कारण महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को अंततः माफी मांगनी पड़ी। मालूम हो कि दिनांक 9 मार्च 2007 को मुंबई सायन षणमुखानंद सभागार में मनसे के स्थापना दिवस मनाने के वक्त सभा में राज ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र में मराठियों का सम्मान करो वरना थप्पड़ के लिए तैयार रहो, नहीं तो कान पकड़कर खदेड़े जाएंगे। उत्तर भारतीयों बिहारियों और हिंदी भाषियों के प्रति गैर संवैधानिक भाषा एवं आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर स्थाई निवासी छपरा तरैया एवं जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सोनारी थाना में दिनांक 11 मार्च 2007 को मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विरुद्ध उत्तर भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंचाने को लेकर लिखित शिकायत की थी। मगर जिला पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर दिनांक 13 मार्च 2007 को माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जमशेदपुर के न्यायालय में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राज ठाकरे के विरुद्ध शिकायत वाद दायर की। विशेष सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय डीसी अवस्थी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई के लिए स्थानांतरित की गई। जहां पर शिकायतकर्ता सुधीर कुमार पप्पू गवाह ज्ञानचंद का परीक्षण एवं अखबारों की कतरने न्यायालय के समक्ष रखने पर दिनांक 11 अप्रैल 2007 को माननीय न्यायालय के द्वारा मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विरुद्ध धारा 153ए 153बी एवं 504 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत संज्ञान लेते हुए समन जारी की गई। राज ठाकरे के उपस्थित नहीं होने पर जमानती वारंट, गैर जमानती वारंट एवं इश्तिहार जारी की गई। मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपने अधिवक्ता के माध्यम से उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय झारखंड में कई बार याचिका दाखिल की। परंतु राहत नहीं मिलने पर दिनांक 30 /9 /2011 को पुनः मनसे प्रमुख राज ठाकरे के द्वारा उच्चतम न्यायालय दिल्ली में स्थानांतरण हेतु याचिका दाखिल की। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे झारखंड के न्यायालय में उपस्थिति होने के लिए किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है, मगर झारखंड राज्य सरकार से विधि व्यवस्था पर मंतव्य मांग लिया जाए। तब सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार से विधि व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी तो राज्य सरकार ने अपने मंतव्य में कहा कि अगर राज ठाकरे झारखंड आते हैं तो विधि व्यवस्था में बाधा हो सकती है। इसी रिपोर्ट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उपरोक्त मुकदमा को जमशेदपुर न्यायालय से तीस हजारी कोर्ट में स्थानांतरण कर दिया। जमशेदपुर न्यायालय से स्थानांतरण कर तीस हजारी न्यायालय नई दिल्ली भेज दी गई। तीस हजारी नई दिल्ली न्यायालय मे माननीय यदुवंशी न्यायिक पदाधिकारी के न्यायालय में शिकायतकर्ता सुधीर कुमार पप्पू अपनी उपस्थिति दर्ज की। जहां पर सुनवाई के पश्चात मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विरुद्ध गैर जमानती वारंट दिनांक 16 दिसंबर 2012 को जारी करते हुए मुंबई कमिश्नर को पत्र जारी कर गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने को कहा। माननीय न्यायालय के आदेश के विरुद्ध मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दिल्ली उच्च न्यायालय में गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने एवं मुकदमा निरस्त करने के लिए धारा 482 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत याचिका दाखिल की। जहां 10 वर्षों से लंबित याचिका पर सुनवाई के समय मनसे प्रमुख राज ठाकरे के निर्देशानुसार उनके वरीय अधिवक्ता अनुपम लाल दास ने न्यायालय के समक्ष अपनी याचिकाकर्ता राज ठाकरे के माध्यम से कहा कि मेरे भाषण से किसी भी समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने का काम किया या कार्य किया है तो याचिकाकर्ता राज ठाकरे अपनी बिना शर्त माफी और अफसोस एवं दुख प्रकट करते हैं। तब शिकायतकर्ता के अधिवक्ता वरीय अनूप कुमार सिन्हा ने अपनी बात रखी कि अगर याचिकाकर्ता राज ठाकरे उत्तर भारतीयों बिहारियों एवं हिंदी भाषियो पर की गई अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माननीय न्यायालय में माफी मांग लेते हैं तो मुकदमा समाप्त करने का किसी प्रकार की आपत्ति नहीं बोल कर मुकदमा वापस भी ले लूंगा। दोनों पक्षों की सुनवाई के पश्चात दिनांक 13 मार्च 2023 को दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस जसमीत सिंह के न्यायालय ने उपरोक्त मुकदमा में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के द्वारा माफीनामा स्वीकृत करते हुए अपना निर्णय सुनाते हुए उपरोक्त मुकदमा को समाप्त कर दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश आने पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि उत्तर भारतीयों, बिहारियों हिंदी भाषियों के लिए यह सम्मान की जीत है एवं न्यायालयों, सहयोगी गन जमशेदपुर निवासीगण पत्रकारगण एवं उत्तर भारतीय बिहारियों द्वारा दिए गए हौसले एवं समर्थन के प्रति आभार जताया। इस प्रकार के मुकदमे कर उत्तर भारतीयों की प्रतिष्ठा सम्मान दिलाने वाले अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के कार्य पर लोगों के द्वारा सराहना और उनकी करीबी लोगों के द्वारा बधाई दी जा रही है।
शिकागो के शहीदों को याद कर मनाया भाकपा माले ने मनाया मजदूर दिवस,केंद्र सरकार की मजदूर नीति के खिलाफ संघर्ष का एलान
भाकपा माले द्वारा आज गिरिडीह के पपरवाटांड़ स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष मई दिवस के अवसर पर शिकागो के शहीद मजदूरों को याद करते हुए केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण करके की गई। बाद में शहीदों के सम्मान में नारेबाजी करते हुए मई दिवस जिंदाबाद, शहीद मजदूरों को लाल सलाम, मजदूर विरोधी मोदी सरकार मुर्दाबाद, मजदूरों के रोजगार और अधिकार के लिए संघर्ष तेज करो आदि नारों के साथ 'मई दिवस संकल्प मार्च' भी निकाला गया। इस दौरान अपने संबोधन में पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, मजदूर वर्ग को एक सदी से भी पूर्व हासिल अधिकारों को भी केन्द्र की मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है, देश में मजदूर विरोधी लेबर कोड लाए गए हैं। कहा,मनरेगा योजनाओं की राशि अपेक्षित नहीं है, मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ रही, यह योजना रोजगार के बजाय लूट में तब्दील हो गई है। उन्होंने कोलियरी क्षेत्र के गरीबों के लिए अलग से रोजगार गारंटी की योजना बनाकर लागू करने की मांग की। साथ ही, लोगों से गांव-गांव में मेहनतकशों का संगठन मज़बूत कर जनविरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। आज के कार्यक्रम को माले नेता राजेश सिन्हा तथा शंकर पांडेय ने भी संबोधित करते हुए जहां मजदूर वर्ग के समक्ष उपस्थित मौजूदा चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं संगठन मजबूत कर संघर्ष तेज करने की भी जरूरत बताई।भाकपा माले के मई दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू खान, प्रीति भास्कर, फोदार सिंह, शंभू ठाकुर, मनोज कुमार यादव, राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, रामलाल मंडल, निशांत भास्कर, लालजीत दास, पंकज वर्मा, बुधन हांसदा, राजकिशोर चौधरी, शिवनंदन यादव, संजय चौधरी, कन्हैया सिंह, प्रधान टुडू, रफीक अंसारी, खीरू दास, अजय कुमार यादव, रंजीत यादव, कुलदेव मंडल, मो इफ्तेखार अंसारी, मो इकराम अंसारी, मो0, नौशाद आलम, मो, नासिर शेख, अनिल यादव, राजकुमार यादव, राहुल यादव, मो असगर अली, मो सरफराज अंसारी, संतोष राय, रुस्तम अंसारी, राजू पुजहर, कटिलाल सोरेन, पोरान सोरेन, लीलावती देवी, बड़की देवी, अनिता देवी, लिलमुनी देवी, बुंदिया देवी, चांदमुनि देवी, जयंती देवी अंजली देवी, संझली देवी, मंझली देवी सहित अन्य मौजूद थे।
पीएम मोदी के मन की बात के सौवें एपिसोड का आयोजन
भाजपा द्वारा गिरिडीह विधानसभा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान करीब छह सौ बूथ एरिया में प्रसारण को देखने की लाइव व्यस्था की गई थी।धनवार विधानसभा में जहां झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी स्वयं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे।वहीं शहरी क्षेत्र मे पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर भाजपा नेता संदीप डंगाईच,ओमप्रकाश गुप्ता, बासुदेव बरनवाल,दीपक स्वर्णकार, प्रकाश दास समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात के 100वे एपिसोड को सुना। वहीं भाजपा नेता चुनूकांत के नेतृत्व में मधुबन गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बूथ नंबर 301, 302, 303 और 304 के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री मन की बात के कार्यक्रम का आनंद लिया। जबकि पीरटांड़ में पार्टी के कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू काफी समर्थको के साथ मौजूद थे। बरनवाल धर्मशाला में भाजपा नेत्री विनिता कुमारी के नेतृत्व में भाजपा नेता ज्योति शर्मा, भाजपा के नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, समरदीप सहित काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपसिथत थी। भाजपा नेता दिनेश यादव ने अपने आवास पर, भाजपा नेता विनय सिंह ने वन विभाग कार्यालय परिसर में, पूर्व मेयर सुनील पासवान ने पचंबा में तो पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष, मुकेश जालान ने पार्टी के नगर कार्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों के साथ एलईडी लगाकर पीएम की मन की बात कार्यक्रम को सुना।डुमरी में जामतारा पंचायत के शक्ति केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल के नेतृत्व में किया गया।वहीं खैरा टुंडा पंचायत भवन में सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के सौवें एपिसोड को देखा और सुना।जिले में कई अन्य स्थानों पर भी बीजेपी नेताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दुकानों का भाड़ा 300 फीसदी बढ़ने पर गोलबंद हुए दुकानदार
गिरिडीह नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में संचालित दुकानों का मनमाना किराया बढ़ाने के विरोध में शनिवार को दुकानदारों ने बस स्टैंड में बैठक कर इस पर विरोध जताया। इस सम्बन्ध में सीएम के नाम एक पत्र भी लिखा गया। अचानक नगर निगम की ओर से लगभग 300 फीसदी मनमाना किराया बढ़ाए जाने से दुकानदारों में उबाल देखने को मिला। काफी समय पूर्व से किराया को लेकर प्रत्येक 3 वर्ष में 10 फीसदी बढ़ोतरी का नियम बना हुआ है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक 3 वर्ष में दुकान के किराया की बढ़ोतरी होती है। जिसका वे लोग समय पर भुगतान भी करते आ रहे हैं। बावजूद उन लोगों को 200 से 300 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी का नोटिस थमा दिया गया है। कुंदन कुमार स्वर्णकार ने बताया कि नगर निगम की ओर से मनमानी की जा रही है, हर 3 साल में किराया बढ़ोतरी मान्य है। 200 से 300 प्रतिशत किराए की वृद्धि का हम सभी दुकानदार विरोध करते हैं। हरविंदर सिंह बग्गा ने कहा कि 30 35 साल से निगम क्षेत्र के दुकानों को आवंटित कर रोजगार के लिए दिया गया था। लेकिन अचानक निगम की ओर से किराए में बढ़ोतरी की गई है, इसका हम सभी विरोध करते हैं। दुकानदारों ने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो हाई कोर्ट का रुख करेंगे।मौके पर उदय प्रसाद, मंटू चौरसिया, अमित कुमार, अमित केसरी, मनोज चौरसिया, रतन आजाद सहित कई दुकानदार मौजूद थे।
विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल ब्याज माफी योजना
गिरिडीह।बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये बिजली बिल व्याज माफी योजना 2023 शुरू किया गया है। झारखंड सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत यह योजना 1 अप्रैल से 30 जून 2023 तक लागू रहेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुये गिरिडीह में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल डुमरी के सहायक विद्युत अभियंता स्वरूप कुमार बख्शी ने बताया कि यह योजना वैसे घरेलु और कृषि उपभोक्ताओं के लिए है जिनका अधिकतम पांच किलोवाट भार है। वे यदि 31 दिसंबर 2022 तक का बकाया राशि अधिकतम पांच किस्तों में जमा करते है तो उनका डीपीएस माफ किया जायेगा। इस योजना का लाभ केवल घरेलु और कृषि व सिंचाई श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिलेगा। वहीं बकाये के कारण डिस्कनेक्ट किये गये घरेलु उपभोक्ताओं, लीगल नोटिस प्राप्त उवं नीलामवाद दायर उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसी भी किस्त में न्यूनतम बीस प्रतिशत से कम राशि जमा नहीं लिया जायेगा।
सुनारी में सौहार्दपूर्ण समरसता की मिसाल है ईद का त्योहार
जमशेदपुर।सुनारी क्षेत्र के खुटाडीह मस्जिद एवं कुम्हार पाड़ा मस्जिद में ईद एक मजहबी त्योहार पर नमाज अदा करने के लिए सामाजिक सरोकार सौहार्दपूर्ण समरसता से जुड़ने का एक पैगाम भी देता है। दोनों क्षेत्र में नमाज के बाद विभिन्न धर्मों के लोग शामिल होकर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर खुशी का इजहार करते हैं। क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक कमल किशोर सोनारी, क्षेत्र के थाना प्रभारी विष्णु रावत एवं सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष आर के गुजराल, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, त्रिभुवन यादव, संजय यादव, सरबजीत सिंह, सरिता देवी, बंटी शर्मा, प्रदीप सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, किशोर साहू, गौतम दादा, चरणजीत सिंह, कविंद्र बहरा,मनीष सिंह, दीपक यादव, विजय भरता, संतोष सिंह, नारायण प्रसाद एवं पुलिस पदाधिकारीगण और पुलिस के जवान भी उपस्थित थे।
कलम के धनी सुनील सौरभ नहीं रहे,अस्पताल ने पत्रकार के शव को बनाया बंधक
पत्रकार सुनील सौरभ जी नहीं रहे। कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। गया के एम्स में इलाज शुरू हुआ था। फिर पारस अस्पताल पटना ले जाया गया और वही उनकी मृत्यु हो गई।आज अभी दिवंगत पत्रकार की लाश अस्पताल द्वारा परिजनों को नहीं दी जा रही है,जिससे सभी परेशान हैं।पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। साढ़े पांच लाख रुपए की मांग की जा रही है।
माह-ए-रमजान के अलविदा जूमे की नमाज अकीदत के साथ अता की
गिरिडीह में माह-ए-रमजान के अलविदा जूमे की नमाज शुक्रवार को गिरिडीह में बड़े ही अकीदत के साथ अता की गई।वहीं आज का मौसम शुष्क होने के कारण रोजदारों को अंतिम अलविदा जुम्मे की नमाज के दौरान कोई परेशानी नही हुई। इस दौरान शहर के स्टेशन रोड स्थित लाईन मस्जिद,भंडारीडीह स्थित जामा मस्जिद, मोहनपुर, मस्जिद, पचंबा, विशनपुर, बड़ा चौक, बरवाडीह सहित आसपास के मुफ्फसिल क्षेत्र स्थित मंस्जिदों में अलविदा जुम्मे की नमाज अता करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। मस्जिदों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण नमाजियों ने मस्जिद के बाहर भी नमाज अता की। खासकर लाईन मस्जिद और जामा मस्जिद के अत्यधिक भीड़ होने के कारण सड़क पर नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान युवाओं के साथ साथ वृद्ध व बच्चे भी नमाज अता करने के लिए मंस्जिदों में पहुंचे हुए थे।इधर अंतिम जूमा की नमाज को लेकर गिरिडीह पुलिस भी अलर्ट थी। शहर में डीएसपी संजय राणा के साथ एसडीपीओ अनिल सिंह और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ पेट्रोलिंग करते दिखे। वहीं ग्रामीण इलाको में भी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अलविदा की नमाज़ अता की मौके पर पुलिस अधिकारी और जवान पेट्रोलिंग करते नजर आए।
मेले में चाट, गुपचुप और छोला-भटूरा खाकर 200 से अधिक लोग पड़े बीमार

धनबाद बलियापुर के हुचुकटांड़ गांव में आयोजित भोक्ता मेला में चाट, गुपचुप और छोला-भटूरा खाकर 200 से अधिक लोग बीमार पड़ गये हैं. बीमारों में एक वर्ष के बच्चा से लेकर 90 वर्ष के वृद्ध तक शामिल थे.इतनी संख्या में मरीजों के एक साथ आने पर एसएनएमएमसीएच में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी.चिकित्सक, नर्स और वार्ड ब्वाय दौड़भाग में लगे थे.शरीर में पानी की कमी न हो, इसलिए सबको स्लाइन तुरंत लगाया गया। परिजन ने भी देर नहीं की, स्टैंड नहीं था तो बोतल हाथ में पकड़ ली। इसके बाद चिकित्सकों से इस मामले में पूछताछ की गई तो पता लगा कि सभी बीमार करमाटांड़ पंचायत के हुचुकटांड़ के रहने वाले हैं। भगवान भोलेनाथ की साधना के लिए भोक्ता पूजा मेमन शामिल होने आए थे और इस दौरान मेले में इन सभी ने वहां चाट खाई थी.उपायुक्त के निर्देश पर बलियापुर सीओ रामप्रवेश अस्पताल आए। स्वजन से बात की। बीमार लोगों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। उनका बेहतर से बेहतर इलाज करने को कहा। प्रशासन भी मामले की जांच कराने की तैयारी कर रहा है। सूचना पाकर सरायढेला थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मरीजों  व उनके परिजनो से घटना के बारे में जानकारी ली।