आंधी तूफान में कई उप केंद्रों की बिजली व्यवस्था चौपट
रायबरेली। सोमवार रात आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था चौपट कर दी है कहीं तार टूटे तो कहीं खंबे जिसके कारण लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी वहीं बिजली विभाग जल्द आपूर्ति बहाल का दावा कर रहा है।
सोमवार देर रात आई आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है कहीं पेड़ गिरने से तार टूट गए हैं तो कहीं खंबे सबसे खराब हालत गुरबक्श गंज लालगंज, डलमऊ,सरेनी,कटघर गदागंज, जगतपुर ,ऊंचाहार जमुनापुर सहित कई उप केंद्रों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है जिसके उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग के संविदा कर्मी सुबह से ही लाइनों की मरम्मत में जूटे हुए हैं। अधिकारी जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा कर रहे।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम एवं द्वितीय रामकुमार से बात की गई तो बताया कि आंधी तूफान से कई उप केंद्रों की विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी देर शाम सभी उप केंद्रों की सभी फीडर चलने लगे।




May 23 2023, 21:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.8k