*डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*
अमेठी । जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के अंतर्गत 25 मई से 5 जून 2023 तक उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में आयोजन कराया जा रहा है।
आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश स्तर से चार मशाल रैली प्रचार वाहन अलग-अलग दिशाओं में भेजे गए हैं उक्त मशाल रैली का आगमन जनपद अमेठी में 15 मई को हुआ है आज प्रातः मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा सांय काल 4:00 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान कम्पोजिट स्कूल भादर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रोफ़ेसर भगवती सी0पे0 जी द्वारा नृत्य कार्यक्रम, नेहरू युवा केंद्र, रिदमिक योगा स्पोर्ट, प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर बहादुरपुर के द्वारा योगा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी ने मशाल रैली के टीम लीडर हरिओम मिश्र, प्रदर्शित शुभांकर सचिन, प्रदीप कुमार टेक्नीशियन तथा विनोद कुमार ड्राइवर को साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा खिलाड़ी, शिक्षक, नागरिकों को शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव, उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद एवं मोहम्मद मुसर्रफ खां, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रागिनी, प्राचार्य आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, सचिव जिला ओलंपिक खेल संघ सहित लगभग 500 खिलाड़ी उपस्थित रहे।
May 23 2023, 21:35