/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png StreetBuzz देवघर के एडीजी-2 संजीव भाटिया की अदालत ने मुखिया सहित 12 लोग को सुनाया आजीवन कारावास की सजा Deoghar
देवघर के एडीजी-2 संजीव भाटिया की अदालत ने मुखिया सहित 12 लोग को सुनाया आजीवन कारावास की सजा

देवघर कोर्ट के एडीजी-2 संजीव भाटिया की अदालत ने मुखिया सहित 12 लोग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

अधिवक्ता इशाक अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि देवघर के संकरी पंचायत में सेवानिवृत्त फौजी दिवाकर झा को सेना की ओर से जमीन दी गई थी, लेकिन वहां के रैयतों ने इसका विरोध कर दिया, जिसके बाद मामला बढ़ा और मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें रिटायर फौजी दिवाकर झा की मौत हो गई।

 जिसके बाद 13 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, कोर्ट में ट्रायल के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, ऐसे में कोर्ट ने 12 लोगों को जिसमें शंकरी पंचायत के मुखिया लक्ष्मीदास शामिल है आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

 इसके अलावा 30 हजार रुपए जुर्माना भी किया गया है, अधिवक्ता ने कहा कि यह पूरा मामला जमीन विवाद को लेकर घटी थी, और इसमें रिटायर फौजी की हत्या हो गई थी कोर्ट ने इन सबों को दोषी पाया है, और उसके बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

शत प्रतिशत बच्चों को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत दिया जा रहा है टीका


जागरूकता के उद्देश्य से उपायूक्त की पुत्रियों को दिया गया मिजिल्स रूबेला का टीका

देवघर-जिले में चल रहे मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत सभी प्रखण्डों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि 09 माह से 15 वर्ष तक सभी बच्चों को शत प्रतिशत टीके से आच्छादित किया जा सके।

 इसी कड़ी में बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की दोनों सुपुत्रियों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया गया।जिला प्रशासन का प्रयास है कि समाज के हर तपके के लोगों को जोड़ते हुए 9 माह से 15 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जा सके।

 जिसको लेकर पूर्व में ही माइक्रो प्लान तैयार किया गया है, ताकि जिला अन्तर्गत 5,50,000 से अधिक बच्चों को मिजिल्स रूबेला के टीके से आच्छादित किया जा सके।इस दौरान उपरोक्त के अलावे डीसी सेल से उषा किरण, स्वास्थ्य विभाग की टीम आदि उपस्थित थे।

देवघर:यात्री से भरी बस पेड़ से टकराई कई यात्री घायल,घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती


देवघर। देवघर नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक देवघर कॉलेज नीलकंड बिहार के समीप पैसेंजर से भरा बस पेड़ से टकराया कई लोग घायल सभी को इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल राजलक्ष्मी बस सुबह लगभग 6:15 ने भागलपुर जा रही थी उसी क्रम में अचानक सामने से आ रहे वाहन को बचाने के क्रम ने बस पेड़ से जा टकराई जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

 स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एंबुलेंस में बिठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची जहां पर बाकी बचे घायलों को भी पुलिस के द्वारा भेजा गया घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि प्रतिदिन राजलक्ष्मी बस बस स्टैंड से 6:00 बजे खुलती है और 6:15 बजे तक यहां से गुजरती है उसी क्रम में आज बस इस रास्ते से गुजर रही थी तभी अचानक बस पेड़ से टकराई।

 जोरदार धमाका सुनकर हम लोग घर से बाहर निकल गए और देखा तो वहां पर बस में बैठे सभी लोग घायल हो गए थे जिसको हम लोगों ने उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेज दिया है जिसमें सारठ के केदार पंडित हाथी पहाड़ के राजकुमार साह जगदीशपुर के एमडी अख्तर कटोरिया के सानू कुमार बैजनाथपुर के जितेंद्र कुमार सुलेखा देवी सिकंदर पंडित सारठ सभी लोग बस स्टैंड से बस पर बैठकर भागलपुर जा रहे थे।

फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन,नगर आयुक्त ने माना सभी मांगों को

देवघर-झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया।अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों ने जोरदार नारे लगाए और अपनी मांगों को पूरा होने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी।

नगर आयुक्त से मुलाकात के बाद सभी मांगों पर गंभीरता से चर्चा किया गया।नगर आयुक्त द्वारा सभी मांगों को मान लिया गया है और 10 दिन के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।उसके बाद कर्मचारी अपने कार्यक्रम स्थल से पुनःकाम पर लौटे।

फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया की 5 सूत्री मांगों को नगर आयुक्त द्वारा पूरा कर दिया गया है जिससे कर्मचारियों में खुशी है और आगे के आंदोलन को हम लोगों ने स्थगित कर दिया।श्री मंडल ने बताया के स्वच्छता अभियान को लेकर जब-जब कभी देवघर नगर निगम को स्वच्छता के रैंक में आना होता है तो यही सफाई कर्मी स्वच्छता योद्धा बनकर देवघर को स्वच्छता में आगे बढ़ाता है मैं।

नगर आयुक्त को धन्यवाद देता हूं।इनके द्वारा सफाई कर्मियों को मांगों पर गंभीरता से विचार करते है और उसे पूरा किया जाता है।शुक्रवार के धरना 12:00 से 3:00 बजे तक सांकेतिक था ,क्योंकि तय किया गया था कि आज अगर हम लोगों से बात नहीं बनती फेडरेशन के मांगों पर विचार नहीं होता तो हम लोग आगे की रणनीति तय करते लेकिन हम लोगों के मांगो को मान लिया गया है उसे पूरा कर दिया गया है।

इसलिए हम लोगों ने 3:00 बजे अपने धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।धरना कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बिरजू राम,सुनील राम,रोशन राम,शेखर राम,सुबोध रावत,लखन राम,अधिवेशन पंडित, प्रदीप राव, बबलू राम सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।

सीयूईटी एग्जाम गृह क्षेत्र में करवानें की मांग,छात्र संघ के सचिव विश्वराज ने जारी किया प्रेस रिलीज

देवघर-एस के एम यू छात्र संघ के सचिव सह पूर्व सीनेट सदस्य विश्वराज सिंह ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा की हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा 12वीं एवं स्नातक में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए स्नातक एवं स्नातोकोत्तर में नामांकन हेतु सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नामक एक परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।जिससे पहले छात्र छात्राओं को इस परीक्षा से पूर्व अप्लाई भी करना पड़ा।

इसके लिए छात्र छात्राओं ने एक मोटी रकम भी अदा किया।जीतने रकम में छात्र छात्राओं का नामांकन हो जाया करता था, छात्र छात्राओं को सिर्फ सीयूईटी के लिए अप्लाई में देना पड़ा कई बार इसकी तिथि को आगे भी बढ़ाया गया,शुरू से ही यह यह परक्रिया असफल नजर आ रहा था खासकर के संताल परगना के छात्र छात्राओं के लिए।अब दूसरी समस्या यह हुई कि कुछ छात्र छात्राओं का प्रवेश पत्र आ गया है जिनमे परीक्षा केंद्र एक राज्य से दूसरे राज्य दे दिया गया है ।

जिसमे छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकगण को भी काफी परेशानी आ रही है।कई छात्र छात्राएं इस नियम पर पढ़ाई छोड़ने तक की बात कर रहे है ।एक तरफ केंद्र सरकार आम जन के हितों के बारे में बात करती है वहीं दूसरे तरफ गरीब छात्र छात्राओं के साथ इस तरह का शिक्षा के नाम पर मानसिक प्रताड़ना करना कहां तक उचित है?ऐसे केंद्रीय नियम लागू करने से पहले सरकार छात्र छात्राओं के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय वाली सुविधाएं,संसाधन एवं छात्रों के अनुपात प्राध्यापक की व्यवस्था करें,यदि है संभव है तभी सीयूईटी जैसे नियम सफल एवं सुचारू रूप से संचालित हो पाएगा।

अन्यथा यह पूरी तरह से असफल हो जायेगा।छात्र संघ के सचिव ने केंद्र सरकार,महामहिम राज्यपाल एवं यूजीसी के निर्देशक से एक बार सीयूईटी पर विचार विमर्श करने एवं छात्र छात्राओं को उनके गृह क्षेत्र में परीक्षा केंद्र मुहैया कराया जाय ताकि छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त हेतु मानसिक प्रताड़ना न हो के इसके लिए आग्रह किया है।

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने बनाई रणनीति,आगामी 20 मई को रांची में होगी कार्यकारिणी की बैठक

देवघर-झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नेली लुकस, प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी,राज्य प्रधान सचिव सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखण्ड सरकार में हावी नौकरशाही के कारण झारखण्ड के कामगारों की हितों की लगातार अनदेखी हो रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव पूर्व किये गए संविदा संवाद के घोषणाओं की पूर्ति ,विकास आयुक्त झारखण्ड की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा संविदाकर्मियों के हित मे अब तक किसी तरह के फैसले नही लिए जाने और लेट लतीफी के कारण असंतोष उत्पन्न हो रहा है,नई शिक्षक नियुक्तियों में घटाए गए ग्रेड पे ,एक ही विभाग में कार्यरत समान पद कोटि के संविदाकर्मियों के मानदेय में भारी विसंगतियों और बार बार एक ही संविदाकर्मियों को महंगाई भत्ता से आच्छादित कर शेष सभी संविदाकर्मियों को वंचित रखने जैसे मुद्दों पर संविदाकर्मियों में भारी रोष है।

सरकार के बने लगभग 4 वर्ष होने वाले है और धरातल पर चुनावी घोषणा के अनुसार काम नही हुआ है।महासंघ के विभिन्न संघटन द्वारा किये गए आन्दोलन और हड़ताल के बाद बनी सहमति पर आज तक सकारात्मक काम नही होने से राज्य में अनुबन्धकर्मियो में नाराजगी बढ़ रही है जो भविष्य में विरोध के रूप में दिखाई देगा।उपर्युक्त मुद्दों पर चर्चा और भविष्य में सरकार के विरुद्ध जोरदार आंदोलन की तैयारी के लिए यह बैठक अहम है।"वादा पूरा करो हेमंत सरकार,"सहायक अध्यापक अब आ रहें हैं अब आपके द्वार के तहत आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है।सहायक अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक आगामी 20 मई शनिवार को मोहराबादी मैदान रांची मे होगी।

आकलन परीक्षा संदर्भित विभिन्न समस्या के साथ ईपीएफ,कल्याण कोष , अनुकंपा का लाभ,सीटीईटी को समझौता के बाद भी नियमावली से साजिश के तहत हटाए जाने से आक्रोशित हैं।झारखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापक 20 मई को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सरकार के वादाखिलाफी के विरोध मे होगी उलगुलान की घोषणा।झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की 13 मई के ऑनलाइन मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।

बैठक में राज्य प्रतिनिधि /सभी जिला / प्रखंड अध्यक्ष /सचिव सभी प्रखंड की उपस्थिति के साथ सहायक अध्यापकों की विभिन्न समस्याओ के सामाधान को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन गूगल मीटिंग 13 मई को रात्रि आयोजित की गई थी,जिसमें सहायक अध्यापकों के विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आगामी 20 मई 2023 दिन शनिवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से रांची के मोराहाबादी मैदान में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया है ।

20 मई को सांगठनिक ढांचा को अधिक सबल बनाने के लिए राज्य कार्यकारिणी का विस्तार, जिला प्रभारी का मनोनयन ,देवधर के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुशील झा को राज्य संरक्षक के पद पर मनोनयन के बाद अनुमोदन प्राप्त करने, राज्य के सहायक अध्यापको के वर्तमान और भविष्य की समस्या के समाधान को लेकर कई निर्णय प्रस्तावित है।

वहीं सूचना के माध्यम से तमाम साथियों को आग्रहपूर्वक सूचित किया गया है कि आगामी 20 मई को सभी राज्य प्रतिनिधि,सभी जिला अध्यक्ष,जिला सचिव,सभी प्रखंड कमेटी के साथ सक्रिय साथियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा फर्जी दस्तावेज सर्टिफिकेट बनाने के मामले में एफआईआर

देवघर-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार प्रशिक्षु आई.ए.एस सह देवीपुर अंचलाधिकारी अनिमेष रंजन द्वारा जांच में पाया गया कि देवीपुर अंचल अंतर्गत प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट व कागजात बनाए जा रहे हैं।

ऐसे में जांच के सत्यता पश्चात एक प्रज्ञा केन्द संचालक पर फर्जी दस्तावेज व सर्टिफिकेट बनाने के कारण बलराम मंडल,साकिन अमैयासार,देवीपुर पर एफआईआर दर्ज कराया गया।साथ ही तीन प्रज्ञा केंद्र संचालकों से अधिक पैसे लेने को लेकर स्पष्टीकरण के माध्यम से अधिक नित्यानंद वर्मा, साकिन अमडीहा, चंदन कुमार लाल,साकिन रामुडीह,बिरेन्द्र कुमार साकिन राजपुरा से जवाब मांगा गया है, ताकि आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

चौपारण की एयर राइफल निशानेबाज सृष्टि कुमारी को एनटीपीसी ने 2.47 लाख का किया सहयोग, उपायुक्त ने सौंपा चेक

उपायुक्त ने आगामी मुकाबले की दी शुभकामनाएं

चौपारण प्रखंड की 21 वर्षीय सृष्टि कुमारी भोपाल व केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमशः 605.5 एवं 619.5 स्कोर हासिल किया। सृष्टि कुमारी का अगला मुकाबला 4 जून को केरल में खेला जाएगा। 

झारखंड की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हजारीबाग का नाम रोशन करने के लिए हजारीबाग की कोल खनन कंपनी एनटीपीसी ने 2.47 लाख का आर्थिक मदद किया। उपायुक्त नैंसी सहाय के हाथों सृष्टि कुमारी को चेक प्रदान किया गया। उपायुक्त ने खिलाड़ी का हौसला अफजाई करते हुए आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी।

संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग की स्नातक की छात्रा सृष्टि कुमारी 2 वर्षों से एयर राइफल से निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रही है। इनके पिता विजय कुमार गुप्ता गुरुग्राम में एक होटल में काम करते है तथा माता एक गृहणी है। 

निशानेबाज सृष्टि कुमारी का सपना है कि वह निशानेबाजी में ओलंपिक एवं अन्य अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट की प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपने घर,परिवार,जिला,राज्य एवं देश का नाम में रोशन करें।

इस दौरान एनटीपीसी से महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख फैज तैयब प्रमुख रुप से मौजूद थे।

देवघर: जेएमएम व्यवसायिक मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष से की मुलाकात


देवघर:- देवघर-झामुमो व्यवसायिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री श्यामाकान्त झा के नेतृत्व में व्यवसायिक मोर्चा के पदाधिकारियों में सुनील चौरसिया,उमेश अग्रवाल,भूषण वरणवाल, सतीश सिंह एवं छोटेलाल सिंह ने जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा के आवास पर पहुंच कर मोर्चा के पदाधिकारी बनाने पर आभार व्यक्त किया।

वहीं मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय कुo शर्मा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का शीर्ष नेतृत्व हमेसा व्यवसायियों को हर दृष्टिकोण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है और वर्तमान शासन काल में व्यवसायियों के हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय ले रही है।

वहीं उदगार में मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास से हमलोगों को पद दिया है उस पर खरा उतरने का भरपुर प्रयास करूंगा।अधिक से अधिक व्यवसायिक समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ना हम सबों के प्राथमिकता में रहेगा।वहीं श्री शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार राज्य में वर्तमान सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं ला रही है इससे हर समुदाय और सभी वर्गों के लोगों को लाभ मिल रहा है।

पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा को ग्रामीण क्षेत्रों की पार्टी कही जाती थी पर ऐसा नहीं है अब राज्य के सभी जिला से सभी समुदाय और वर्गों के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।खासकर झारखंड मुक्ति मोर्चा शहरी क्षेत्रों में अपनी पैठ बनाने में सफलता पा रही है जिसका आगामी चुनाव में सकारात्मक परिणाम लोगों के बीच दिखेगा।

बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने को लेकर रेल मंडल प्रबंधक से की मांग


देवघर: -संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक श्री परमानंद शर्मा से की है।

श्री कुमार ने कहा कि बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर मात्र दो आरक्षण काउंटर होने के कारण टिकट काउंटर पर काफी भीड़ हो जाती है जिसके चलते आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता है।खासकर सावन सहित अन्य त्योहारों के समय तो अत्यधिक भीड़ होने के कारण आरक्षण कराने वाले यात्रियों को तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बताते चलें कि देश के मानचित्र पर अंकित यह धर्म स्थली यात्रियों से अटा पड़ा रहता है,दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले धर्मावलंबी यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।ऐसे में स्थानीय लोगों को रिजर्वेशन काउंटर में काफी समय लग जाता है।इन सभी चीजों को देखते हुए लगातार श्री कुमार के द्वारा आरक्षण काउंटर बढ़ाने की मांग जारी है।