/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz पूर्णिया के रानीपतरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में फाइलेरिया क्लिनिक शुरू, स्थानीय लोगों को होगी सहूलियत Purnea
पूर्णिया के रानीपतरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में फाइलेरिया क्लिनिक शुरू, स्थानीय लोगों को होगी सहूलियत

पूर्णिया : वेक्टर जनित गंभीर रोगों में शामिल फाइलेरिया संक्रमित मरीजों को नियमित रूप से आवश्यक उपचार की जरूरत होती है। इसके लिए उन्हें आवश्यक दवाइयों के साथ संक्रमित अंग का पूरा ध्यान रखना होता है। अच्छी तरह से ध्यान रखने पर फाइलेरिया संक्रमण को गंभीर होने से रोका जा सकता है। फाइलेरिया बीमारी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से जिले के रानीपतरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में फाइलेरिया क्लिनिक (एमएमडीपी) का शुभारंभ जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल के द्वारा किया गया है।

वहीं फाइलेरिया क्लिनिक के शुभारंभ के दौरान आठ मरीज़ों में एमएमडीपी किट का वितरण किया गया है। इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर. पी. मंडल, भीडीसीओ रवि नंदन, , केयर के बीसी शिव शंकर कुमार ,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल ने बताया कि फाइलेरिया (हाथीपांव) मरीजों की देखभाल के लिए के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अंतर्गत रानीपतरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ओपीडी में रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम (एमएमडीपी) फाइलेरिया क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के काटने से फाइलेरिया बीमारी फैलती है। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति को काटता तो वह संक्रमित हो जाता है। फिर यह मच्छर किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के माध्यम से उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। लेकिन ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते और लंबे समय बाद इनका पता चल पाता है। इस बीमारी का कारगर इलाज नहीं है। इसकी रोकथाम ही इसका समाधान है।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मंडल ने बताया कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के प्रयासों में तेजी आयी है। स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्था सीफार एवं अन्य की सक्रियता के कारण रोग प्रबंधन व इसके प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के उपायों को मजबूती मिली है। जरूरी चिकित्सकीय सेवाओं तक मरीजों की आसान पहुंच के उद्देश्य से जिले के तीन प्रखंडों में फिलहाल 23 ऐसे समूह संचालित हैं। इसमें क़स्बा में 06 , पूर्णिया पूर्व में 07 एवं के नगर 10 समूह संचालित हैं । समूह के सदस्य आसपास के ग्रामीण व स्कूली बच्चों को रोग से बचाव व इसके प्रबंधन संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करने की मुहिम से जुटे हैं।

वहीं समाज की मुख्य धारा से अलग जीवन बसर करने के लिये मजबूर फाइलेरिया व कालाजार मरीजों के लिये रोगी सहायता समूह व नेटवर्क रोग उन्मूलन की दिशा में बेहद प्रभावी साबित हो रहा है। रोगी सहायता समूह की मदद से फाइलेरिया उन्मूलन के प्रयासों को मजबूती मिली है। समूह के सदस्यों को रोग के प्रबंधन व प्रभावित अंगों की देखरेख को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। रोगग्रस्त मरीजों को रोग के बारे में समुचित जानकारी व उपलब्ध सरकारी चिकित्सकीय इंतजाम की जानकारी देने में समूह सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके द्वारा ग्रामीणों को हर साल संचालित सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत आवश्यक रूप से दवा सेवन करने, आसपास के माहौल को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक मच्छरजनित रोग है। इसका कोई समुचित इलाज नहीं। लेकिन कुशल प्रबंधन व प्रभावित अंगों की समुचित देखरेख से इससे होने वाली जटिलताओं से बहुत हद तक बचा जा सकता है। वर्ष 2027 तक देश को पूरी तरह फाइलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। लिहाजा इस दिशा में हर स्तर पर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।

कसबा सीएचसी में टीबी मरीज़ों में बांटी गई तीसरे क़िस्त की फूड पैकेट, सीडीओ ने कही यह बात

पूर्णिया : देश में टीबी उन्मूलन के लिए आगामी वर्ष- 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए अपील की जा रही है। 

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव के द्वारा जिले में सबसे अधिक मरीजों को गोद लेने का रिकॉर्ड बनाया गया है।

राजद नेता ने बताया कि सामाजिक कार्यों का निर्वहन करते हुए मेरे द्वारा 20 निक्षय मित्र बनाया गया है ताकि टीबी जैसी बीमारी को जड़ से मिटाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। विगत तीन महीने पहले ही मरीज़ों को गोद लिया गया था। इसके बाद निक्षय मित्र बनने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। कसबा सीएचसी परिसर में 30 निक्षय मित्र के द्वारा 105 लाभार्थियों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर सीएस डॉ अभय प्रकाश चौधरी, सीडीओ डॉ मिहिरकान्त झा, एमओआईसी डॉ एके सिंह, युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार यादव, बीएचएम अपराजिता, बीसीएम उमेश पंडित, एसटीएस राकेश कुमार, एसटीएलएस अखिलेश कुमार झा, यक्ष्मा सेवक संजय कुमार, टीबी चैंपियन मनेंद्र कुमार सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

वहीं जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा ने बताया कि टीबी की बीमारी कुछ वर्ष पहले तक खतरनाक मानी जाती थी। लेकिन अब इसका इलाज आसानी से हो रहा है। सबसे अहम बात यह है कि सरकारी अस्प तालों में इस बीमारी से संबंधित उचित परामर्श, जांच, इलाज के साथ ही दवा का वितरण पूरी तरह से निःशुल्क किया जाता है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। जिस कारण बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाती है। इससे सुरक्षित रहने के लिए दवा सेवन के साथ ही संतुलित आहार का सेवन जरूरी होता है।

निक्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करें। उसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करें। इसके बाद निक्षय मित्र के आवेदन पत्र पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी देकर इस अभियान से जुड़ा जा सकता है।

निक्षय मित्र बनाने को लेकर किया जाता है जागरूक: एमओआईसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए सामान्य नागरिक, गैर सरकारी संस्थान एवं ज़िले के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों की सहायता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को पोषण के साथ-साथ रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। टीबी जैसी बीमारी का इलाज जिला से लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय स्तर पर किया जाता है। वैसे हमलोग भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान टीबी मरीजों सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों से मिलकर दुःख दर्द से वाकिफ होते हैं।

पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति कुख्यात अवधेश मंडल पर धर्मकाटा संचालक ने जानलेवा हमला करने का लगाया आरोप, थाने मे दर्ज कराई प्राथमिकी

पूर्णिया : रूपौली से विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति कुख्यात अवधेश मंडल पर धर्मकाटा संचालक ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। धर्मकाटा संचालक का आरोप है कि भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल हथियारों से लैस करीब 50 लोगों के साथ आ धमके। न सिर्फ उनपर और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। बल्की उनके रुपए और सोने के चेन तक छीन लिए। 

पीड़ित धर्मकांटा के संचालक द्वारा इस मामले को लेकर कुख्यात अवधेश मंडल के खिलाफ स्थानीय भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं विधायक बीमा भारती और आरोपी अवधेश मंडल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए काउंटर एफआईआर की बात कही है।

घायल माधव महतो ने कहा कि रविवार दोपहर वे अपने धर्मकांटा पर सोये हुए थे। इसी दौरान लगभग बारह बजे रूपौली विधायक व पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल हथियारों से लैस 40- 50 लोगों के साथ भवानीपुर स्थित धर्मकांटा पर आ धमके। यहां वे उनके बेटे पंकज उर्फ रिंकी महतो के पास पहुंचे। जब तक रिंकू कुछ समझ पाता अवधेश मंडल और उनके लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जानलेवा हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। 

माधव महतो ने बताया कि जब वे अपने बेटे को बचाने गए तो सभी ने उनके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनकी हाथ टूट गई। शरीर पर जख्म के ताजे निशान हैं। माधव महतो का आरोप है कि धर्मकांटा में न सिर्फ उनलोगो से मारपीट की गई। बल्की जबरन सोने का चैन और 52 हजार रुपए गल्ले से निकाल लिए गए। मारपीट की शिकायत भवानीपुर थाना में की गई है। 

 

इनका आरोप है कि कुख्यात अवधेश मंडल संदीप को खोजते हुए उनके धर्म काटा पर पहुंचे थे। वहीं बाद में संदीप के साथ भी मारपीट की गई। संदीप की ओर से भी अवधेश मंडल के खिलाफ भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के बैनर तले पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर सातवें रविवार को एकदिवसीय धरना का किया गया आयोजन

पूर्णिया : एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के बैनर तले पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर सातवें रविवार को जलालगढ के सीमा में अवस्थित मां काली मंदिर के परिसर मे एक दिवसीय धरना दिया गया। 

इस धरना का अध्यक्षता अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, बिहार सरकार केरिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर अरविन्द कुमार झा ने की ।इस धरना का आयोजन की भूमिका पूर्णिया पेंशनर समाज एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल ना की। धरना कार्यक्रम पीएम पैकेज बिहार 15 का हिस्सा उपेक्षित एवं विलंबित पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए एएआई की बिहार सरकार से अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन की महीनों पूरानी मांग के प्रति बिहार सरकार का ध्यान दिलाने के लिए किया गया।

पेंशनर समाज के महासचिव दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि पहले सही मायने मे जनप्रतिनिधि हुआ करते थे जो जनता द्वारा चुने जाने के बाद जनता के समस्याओ के साथ खड़े होते थे। किन्तु वर्तमान परिवेश मे जनप्रतिनिधियो का मायने ही बदल गया ।अब फिर हम अपने मन मुताबिक जनप्रतिनिधि चुनेंगे। 

इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार ने सीमांचल के सभी जिलों के जनताओ से इस मुहिम से जुड़कर एक बड़ा जनान्दोलन खड़ा करने का अह्वाहन किया है ।इसके अलावा उन्होने कहा कि अररिया मे भी जाकर एक बैठक की माध्यम से "अररिया मांगे पूर्णिया एयरपोर्ट " का गठन किया है।

अपने अध्यक्षीय संबोधन अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, बिहार सरकार केरिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर अरविन्द कुमार झा ने कहा कि पूर्णिया के लिए ऐसी बात है कि थाली सजी मेरे लिए और खा गया कोई और। बनना था एयरपोर्ट पूर्णिया में लेकिन राजनीतिक शून्यता के कारण एयरपोर्ट बन गया दरभंगा मे।

 

इस अवसर पर अरविन्द कुमार सिंह, अरविन्द कुमार झा दिलीप कुमार चौधरी ,डाॅ संजीव कुमार, गौरी कान्त झा ,अनुज कुमार चांद ,अभिमन्यू कुमार मन्नू ,माधव सिंह, अजय कुमार झा ,अरूण कुमार वर्मा ,बीडी साह जलालगढ प्रमुख सदानंद झा ,राजा दास ,अररिया के विकास वर्मा अनिल साह ,मनीष वर्मा आदि उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया में निर्माणाधीन पुल बीती रात ढहा, जिलाधिकारी ने जांच के लिए गठित किया टीम

पूर्णिया : जिले के बायसी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत- चंद्रगामा में फटकी से चहट जाने वाले रोड में मिलिक टोला हाट सलीम चौक स्थित निर्माणाधीन पुल कल रात ढह जाने की सूचना स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई है।उल्लिखित पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था।

इसको तत्काल गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा इसकी विस्तृत जाँच हेतु टीम का गठन किया गया है एवं इसके लिए दोषी व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि इस प्रकार की गतिविधि को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में सचिव,ग्रामीण कार्य विभाग से बात की गई है एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। सचिव महोदय द्वारा बताया गया है कि जो भी इस घटना के दोषी हैं उनपर विभागीय स्तर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके संवेदक पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

निर्माणाधीन पुल का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाएगा ताकि स्थानीय एवं अन्य लोगों को सुविधा मुहैया हो एवं आवाजाही निर्बाध रूप से चल सके।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने जताया हर्ष, कही यह बात

पूर्णिया : आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आप उम्मीदवार सुशील रिंकू की जीत से लोकसभा में आज आम आदमी पार्टी की एन्ट्री हुई, अगर देश की जनता ने चाहा तो हम लोकसभा में भी बहुमत में होंगे।  

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लोगों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कामों पर मोहर लगाया है, उन्होंने कहा की हम धर्म या जातपात की राजनीति नहीं करते. हम मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, फ्री बिजली एवं इंफ़्रास्ट्रक्चर पर वोट मांग रहे थे।  

कहा कि अच्छी बात है कि लोग पॉजिटिव राजनीति को पसंद करने लगे हैं. अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली से शुरुआत की थी वो क़ाफ़िला बड़ा बन गया है। पिछली बार 92 सीट जीतकर हमने सरकार बनाई. उस लहर में भी जालंधर की 9 सीटों में हम सिर्फ़ चार जीत पाए थे, 5 कांग्रेस जीती. लेकिन आज नौ में से सात पर AAP जीती है. 2019 में हमें जालंधर में सिर्फ़ ढाई फ़ीसदी वोट मिले थे आज 34 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिली इस जीत के कई मायने हैं इस जीत से न सिर्फ विपक्षी एकता को काफी बल मिलेगा बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव पर इसका प्रतिकुल असर भी पड़ेगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

शहर में स्ट्रीट लाइट सिस्टम में 5th कोर आधारित आधुनिक सेंसर बेस्ड स्विचिंग सिस्टम लगाने हेतु डीएम ने सर्वे का दिया निर्देश

पूर्णिया : जिलाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा पूर्णिया जिले में शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के आधुनिकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।

अभी स्ट्रीट लाइट्स को मैनुअली ऑपरेट किया जा रहा है, जिस कारण कभी कभी दिन में स्ट्रीट लाइट ऑन रह जाता है जिससे अनावश्यक बिजली की खपत होती है एवं मैनपावर भी लगता है।इससे निजात पाने के लिए शहर में ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाएँगे। 

बताते चलें कि ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट्स के अधिष्ठापन के लिए 5th कोर केबल की उपलब्धता अनिवार्य है।

इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु विद्युत कार्यपालक अभियंता को पूर्णिया जिला के शहरी क्षेत्र अन्तर्गत किन किन जगहों पर 5th कोर केबल लगाया गया है उसका सर्वे करने का निदेश दिया गया।

 साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह भी निर्देश दिया है कि जहां जहां 5th कोर केबल उपलब्ध है वहाँ ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट को कार्यरत किया जाए ताकि मैनुअल इंटरवेंशन को समाप्त कर बिजली की खपत को कम किया जा सके।साथ ही समय एवं मानव-दिवस(man-days) बचाया जा सके एवं पूर्णिया शहर को मॉडर्न सिटी का आउटलुक दिया जा सके। 

प्रकाश की उपलब्धता के अनुरूप ऑन-ऑफ होंगे स्ट्रीट लाइट्स जिससे घने बादल और कोहरे के मौसम में भी स्ट्रीट लाईट्स की रोशनी सुलभ हो सकेगी।

इस पूरे ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन कार्य को फेज मैनर में करने का निर्देश दिया गया है।

जिला पदाधिकारी महोदय ने उक्त ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु लगने वाले,कितने टाईमर स्विच की आवश्यकता है का आँकलन करने का निदेश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया।

जिला पदाधिकारी महोदय ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को यथासंभव प्रथम चरण में थाना चौक से समाहरणालय, थाना चौक से गिरजा चौक, डीआईजी चौक से विश्वेशरैया चौक एवं सर्किट हाउस से भोला पासवान शास्त्री चौक तक ऑटोमेटिक सेंसर स्ट्रीट लाइट को कार्यरत करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि लाईन बाज़ार चौक से रजनी चौक के बीच बिजली पोल शिफ्टिंग का कार्य रुका हुआ है। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि पोल के सड़क के बीच में रहने से एक्सीडेंट होने की संभावना है इसलिए पोल शिफ्टिंग के कार्य को त्वरित गति से करने का निदेश दिया गया। साथ ही अन्य जगहों पर भी पोल शिफ्टिंग एवं रिलोकेशन में आ रही समस्या का निदान करने का निदेश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

इसी कड़ी में मरंगा से जीरो माइल वाया लाइन बाज़ार में भी स्ट्रीट लाईट लगाने का निदेश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

बैठक में मो॰ आरिफ अहसन, नगर आयुक्त, निर्देशक डीआरडीए श्री नीरज पांडेय, वरीय उपसमाहर्ता श्री दीक्षित, विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

आवारा कुत्तों का आतंक से लोग हैं परेशान

पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा दक्षिण डाकुआ डिमिया गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. गांव में इन कुत्तों के दहशत से लोगों का निकलना तक दुभर हो गया है. 

आवारा कुत्ते रोज किसी न किसी ग्रामीण को अपना शिकार बना रहे हैं।

 शुक्रवार यानी आज सुबह स्कूल से घर लौट रहे 6 वर्षीय मासूम को आवारा कुत्ते ने दबोच लिया। कुत्ते ने मासूम के चहरे को नोच खाया। डॉक्टरों के मुताबिक मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले आवारा कुत्ते ने नई दुल्हन को नोच लिया।

 इस हमले में दुल्हन बुरी तरह घायल हैं। नई दुल्हन का इलाज धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। 

 

आवारा कुत्ते के इस हमले में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मासूम की पहचान 4 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है। मासूम के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा छोटू रोजाना कि तरह आज सुबह स्कूल गया था। वह स्कूल से पढ़कर अपने घर धकुआ लौट रहा था। तभी बीच रास्ते में आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बेटे के चेहरे को नोच खाया है। 

बदन और पीठ, हथेली और पैर पर हमला कर दिया। बच्चे के चीखने के बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को खदेड़ा। इसके बाद आनन-फानन में वे बेटे को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा लेकर पहुंची। 

हालांकि बेटे की हालत काफी नाजुक होने की वजह से डॉक्टरों ने उनके बेटे को जीएमसी रेफर कर दिया।

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कटाव निरोधक कार्यों की हुई समीक्षा।


    श्री कुंदन कुमार ;(भा o प्रा o सेवा) जिला अधिकारी पूर्णिया द्वारा बाढ़ को लेकर पूर्व तैयारी के लिए लगातार संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं दिए हुए दिशा निर्देशों के अनुपालन के समीक्षा का दौर जारी है। 

इसी कड़ी में बताते चलें कि दिनांक-2.05.2023 के सोमवरीय बैठक के पूर्व अमौर प्रखंड अंतर्गत गोरिया,रमनी,कोचका एवं सिंधिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 73% पूर्ण हुआ था, महेश बथना एवं चनकी मैं कटाव निरोधक कार्य 80% एवं सिमलबाड़ी नगर टोला में 87% कार्य पूर्ण किया गया था।

वहीं बैसा प्रखंड अंतर्गत पोखरिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 50% पूर्ण कर लिया गया था।

बायसी प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर ,मरुआ यादव टोला ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 78% , मथुरापुर चमन टोला नियामतपुर कब्रिस्तान , माला टोला एवं पानी सदरा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 80%, पघरिया,बालू टोला कुमराव, ईदगाह टोला रिजवान टोला एवं खुटिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 68 %पूर्ण था । 

 परंतु जिला अधिकारी महोदय द्वारा दिनांक-02.05.2023 के सोमवारीय बैठक में दिये निदेश के बाद कटाव निरोधक कार्य में तेजी आई है l अमौर प्रखंड के अंतर्गत गोरिया, रमनी,कोचका एवं सिंधिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 80%, महेश बथना एवं चनकी मैं कटाव निरोधक कार्य 88%,सीमलबाड़ी नगर टोला में 91% कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

बैसा प्रखंड अंतर्गत पोखरिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 64% पूर्ण कर लिया गया है।

बायसी प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर ,मरुआ यादव टोला ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 85% , मथुरापुर चमन टोला नियामतपुर कब्रिस्तान , माला टोला एवं पानी सदरा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 87%, पघरिया,बालू टोला कुमराव, ईदगाह टोला रिजवान टोला एवं खुटिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 82 % पूर्ण कर लिया गया है।

सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कटाव निरोधक कार्य का सतत अनुश्रवण एवं निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शेष बचे कार्यों को ससमय पूरा कराएं।

पूर्णिया: के के. नगर थाना क्षेत्र के 3 अलग-अलग स्थानों पर भीषण आगलगी

पूर्णिया: के के. नगर थाना क्षेत्र के 3 अलग -अलग स्थानों पर भीषण आगलगी हुई है। आगलगी की ये घटना के. नगर के गोकुलपुर, सरकोदरिया और मजरा से सामने आई है। इस भीषण आगलगी में 2 दुकान समेत 40 घरों में आगलगी की बात सामने आ रही है। इस भीषण आगलगी में 35 लाख से अधिक नुकसान की खबर है। वहीं स्थानियों की ओर से 2 गैस सिलेंडर के विस्फोट की बात बताई जा रही है। 

आगलगी की पहली घटना के. नगर के गोकुलपुर से सामने आई है। 

यहां भीषण आलगलगी में 2 दुकान समेत 25 घर पूरी तरह जल गए। मिली जानकारी के मुताबिक एक घर में खाना बनाने के दौरान किचन से आग भड़की।

 गैस सिलेंडर का विस्फोट हुआ इससे आग की लपटें और विकराल हो उठी। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने आस -पास के दो दर्जन से अधिक घरों को अपने चपेट में ले लिया। वहीं इस भीषण आग लगी में 25 लाख के भारी नुकसान की बात सामने आ रही है।

आगलगी की दूसरी घटना के नगर प्रखण्ड क्षेत्र के सतकोदरीया पंचायत से सामने आई है। 

यहां अलीनगर कोला में लगी आग में 10 घरों के जलने की सूचना है और करीब 7 लाख के नुकसान की खबर सामने आई है। वहीं आगलगी की तीसरी घटना मजरा पंचायत के वार्ड 4 के बिचाहि कानी में आग लगी है। यहां 5 घर जलने की सूचना है। 3 लाख के नुकसान की बात सामने आ रही है।