/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *भगहरिया पूरे मितई में उतरी सरकार की योजनाएं,खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का डीएम व सीडीओ ने किया शुभारंभ* Gonda
*भगहरिया पूरे मितई में उतरी सरकार की योजनाएं,खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का डीएम व सीडीओ ने किया शुभारंभ*


गोण्डा । विकास खण्ड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत भगहरिया पूरे मितई का नाम एक बार फिर फलक पर आया है। बुधवार को ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा सिंह की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मा० विधायक बावन सिंह के अलावा डीएम डा० उज्ज्वल कुमार तथा सीडीओ एम. अरुन्मोली समेत सभी आला अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न विभागों की योजनाएं मानों कार्यक्रम के जरिए गांव में उतर आईं। एक खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात में विधायक ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तक आमजन की पहुंच बनी हुई है। सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान के जज्बे की तारीफ करते हुए आसपास और जिले के सभी प्रधानों व पंचायतों से ऐसे ही आगे आने की अपील भी मंच से की। डीएम ने शासन की प्राथमिकता वाली कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी इसके बाद मच्छर जनित बीमरियों से बचाव के लिए पात्र लाभार्थियों में मच्छरदानी आदि का वितरण किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया कहा कि सभी महिलाएं जितना आगे आएंगी उतना ही समाज व देश के विकास को गति मिल पाएगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील किया वे सभी अपने और अपने आसपास के बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराए और उन्हें रोजाना स्कूल भेंजे। डीडीओ दिनकर विद्याार्थी ने भगहरिया के कार्यक्रम में जुटे लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संचारी रोगों से बचाव के टिप्स भी दिए गए। डीएम, सीडीओ ने कार्यक्रम में आई एक दर्जन से अधिक महिलाओं के गोदभराई की रस्म पूरी कराई और उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान डीपीआरओ लालजी दूबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वैभव सिंह, आदि सभी संबंधित अन्य अधिकारीगण रहे।

*भगहरिया पूरे मितई में उतरी सरकार की योजनाएं*


गोण्डा । विकास खण्ड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत भगहरिया पूरे मितई का नाम एक बार फिर फलक पर आया है। बुधवार को ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा सिंह की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मा० विधायक बावन सिंह के अलावा डीएम डा० उज्ज्वल कुमार तथा सीडीओ एम. अरुन्मोली समेत सभी आला अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न विभागों की योजनाएं मानों कार्यक्रम के जरिए गांव में उतर आईं। एक खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात में विधायक ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तक आमजन की पहुंच बनी हुई है। सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान के जज्बे की तारीफ करते हुए आसपास और जिले के सभी प्रधानों व पंचायतों से ऐसे ही आगे आने की अपील भी मंच से की। डीएम ने शासन की प्राथमिकता वाली कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी इसके बाद मच्छर जनित बीमरियों से बचाव के लिए पात्र लाभार्थियों में मच्छरदानी आदि का वितरण किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया कहा कि सभी महिलाएं जितना आगे आएंगी उतना ही समाज व देश के विकास को गति मिल पाएगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील किया वे सभी अपने और अपने आसपास के बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराए और उन्हें रोजाना स्कूल भेंजे।डीडीओ दिनकर विद्याार्थी ने भगहरिया के कार्यक्रम में जुटे लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संचारी रोगों से बचाव के टिप्स भी दिए गए। डीएम, सीडीओ ने कार्यक्रम में आई एक दर्जन से अधिक महिलाओं के गोदभराई की रस्म पूरी कराई और उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान डीपीआरओ लालजी दूबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वैभव सिंह, आदि सभी संबंधित अन्य अधिकारीगण रहे।

*डीएम की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न* जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की


जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शतप्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। समीक्षा बैठक के दौरान में ई-प्रासी क्यूशन डाटा फिडिंग, सम्मन तामिला इत्यादि कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।डीएम ने मौजूद सभी संबंधित शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन के अधिकारियों से न्यायालयों में साक्षियों की उपस्थिति और उनके पक्षद्रोही होने के कारणों की समीक्षा की।

डीएम ने पुलिस विभाग व अभियोजन विभाग से कहा कि समन तामीली समयबद्ध होनी चाहिए। अधिकतम साक्षियों को न्यायालयों के समक्ष परीक्षित कराया जाय। अकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अभियोजन अधिकारी, एसीएमओ, जिला पूर्ति विभाग, एसडीओ वन विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर राजिया बानो, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, संबंधित अधिवक्तागण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड दे रहा है स्वरोजगार स्थापित करने का सुनहरा अवसर*


गोण्डा । जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी श्री संतोष गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन उ.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा किया जा रहा है। इस योजनार्न्तगत अधिकतम रूपये 50 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्यम की स्थापना हेतु प्रदान किया जाता है।

योजना में ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट काष्ट का 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट काष्ट का 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट काष्ट का 15 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट काष्ट का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। साथ ही योजनार्न्तगत ग्रामीण क्षेत्रों की वित्तपोषित इकाईयों को अधितकम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा 03 वर्ष तक दिये जाने का प्राविधान है।

योजनार्न्तगत ऑनलाइन आवेदन ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक भारत सरकार के पोर्टल/वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करते समय एजेंसी KVIB सिलेक्ट कर आवेदन कर सकते हैं तथा वेबसाइट पर योजना के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अर्न्तगत रू0 10.00 लाख तक के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार/अनुभवी/प्रशिक्षित एवं परम्परागत कारीगर (जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो) उद्यमियों के चयन हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य शासन से प्राप्त हुये हैं। जिसमें योजना में कुल लागत का सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग को 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना अनिवार्य है।

इस योजना में टर्मलोन पर सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 04 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग (अनु0 जाति, अ0ज0जाति, अल्पसंख्यक, महिला, पूर्व सैनिक, शारीरिक विकलॉंग) व महिला कोई भी जाति वर्ग की हो, को ब्याज मुक्त ऋण सफल उद्योग संचालन पर बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपना ऋण आवेदन www. cmegp.data-center.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना मिट्टी के कारीगरों के लिए वरदान साबित होगी। उ0प्र0 सरकार द्वारा मिट्टी से निर्मित उत्पादकों को प्रोत्साहन देने के लिए चलाई जा रही योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रूपये का ऋण दिया जा रहा है। जिसमें माटीकला उद्यमी को 25 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जायेगा।

भारत एक सांस्कृतिक देश है, जिसमें माटीकला भारत की संस्कृति को प्रस्तुत करने वाली ऐसी कला है, जिसकी चर्चा विश्वभर में होती है।

इस कला को प्रोत्साहन देने के लिए उ0प्र0 सरकार खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अर्न्तगत जनपद में पांच इकाई स्थापित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला उद्यम लगाने वाले उद्यमी को अधिकतम 10 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा तथा उद्यमी का अंशदान पांच प्रतिशत होगा।

पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए माटीकला के परम्परागत कारीगर होना जरूरी है एवं शिक्षित बेरोजगार होना चाहिए और उसकी आयु 18-55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए माटीकला के किसी विद्या के प्रशिक्षित या प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। इस योजना का लाभ देने के लिए अभ्यर्थी का चयन उसकी आर्थिक स्थिति, माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता आदि के आधार पर शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा होगा।

अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा से सम्पर्क भी कर सकते हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, संतोष गौतम मो0 नं0 9580523142 , प्रधान सहायक, गजेन्द्र सिंह मो0 नं0 9450526513 कनिष्ठ सहायक, श्री प्रमोद कुमार मो0 नं0 9140392643 पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदित आवेदन पत्रों को समस्त अभिलेखों सहित हार्ड कॉपी स्वःहस्ताक्षरित कर सात कार्य दिवसों के अंदर जिला जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा में जमा करना अनिवार्य है।

*डीएम ने जिला गंगा और पर्यावरण समिति की बैठक ली*


गोण्डा। गोण्डा में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई । डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक के दौरान डीएम ने जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति से जुडे विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की गहनता से समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी अधूरा है वह इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा जी पर्यावरण का संरक्षण करना आज के समय में सबसे जरूरी काम है पेड़ रहेंगे तभी यह धरती सुरक्षित रहेगी। गर्मी के मौसम में यह पेड़ धूप से राहत प्रदान करते हैं अतः सभी लोग पेड़ों को संरक्षित करें अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।_

डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग स्टोर किया जाये व डोर टू डोर कूडे को एकत्रित किया जाये। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों के निर्देश दिये कि नदियों में गिरने वाले कूड़े पर रोक लगाई जाए। अभियान चलाकर प्लास्टिक प्रदूषण के रोकथाम के संबंध में प्रचार प्रसार कराया जाए। शहरी क्षेत्र में प्रदूषित नालों के प्रदूषण की रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का निस्तारण पूरी सावधानी पूर्वक कराया जाए। सभी अस्पतालों को निर्देशित किया जाए कि वह मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही ना बरतें उसका पूरी सावधानी से निस्तारण कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी व सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे_ ।

*जगह- जगह प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन*


करनैलगंज(गोंडा)। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को नगर में जगह जगह प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। नगर बालक राम पुरवा श्री राम जानकी मंदिर पर प्रसाद वितरण हुआ।

बस स्टाप चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम छतईपुरवा के निकट स्थित आस्थाई बस अड्डा पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हनुमान जी के पूजन अर्चन के पश्चात सुबह से शुरू हुआ प्रसाद वितरण कार्यक्रम दोपहर बाद तक चला।

इस अवसर पर संतोष ओझा, दद्दन तिवारी, पंकज ओझा, डॉ सचिन पाण्डेय, शिवम ओझा, कुलदीप पाण्डेय, संजय पाण्डेय, धर्मेंन्द्र तिवारी, छोटे तिवारी, सत्यम, शनि आदि मौजूद रहे।

*घर से दवा लेने के लिए बाजार गया युवक 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा*

करनैलगंज /गोंडा घर से दवा लेने के लिए करनैलगंज बाजार गया युवक 3 दिन बाद अपने घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोनवा निवासी आलोक कुमार ने दर्ज कराई गई गुमशुदगी में कहा है कि उसका भाई विपिन कुमार उर्फ बब्बू 28 वर्ष एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त चल रहा था और वह 14 मई की शाम को घर से करनैलगंज बाजार दवा लेने के लिए निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं गया।

काफी तलाश की गई मगर उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने आलोक कुमार की तहरीर पर गुमशुदगी किया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।

*डीएम की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न*


गोण्डा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मण्डी समिति, श्रम विभाग, स्टांप, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, नवीन परती, खलिहान, अवैध कब्जा, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, भू-राजस्व, स्टाम्प देय, विद्युत विभाग, बांटमाप, आईजीआरएस आदि पर समीक्षा की गई।

जिसमें कम वसूली किये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वसूली में और तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीआरओ ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायें।

बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि पुराने मुकदमों को गहनता पूर्वक देखते हुए अधिक से अधिक निस्तारण करें।

वहीं बैठक में डीएम ने सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धारा 24 के मुकदमों को समय से अधिक से अधिक निस्तारण करें, ताकि धारा 24 का मुकदमा किसी भी तहसील स्तर पर लंबित न रहे।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, आरटीओ बबीता वर्मा एवं एआरटीओ परवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय, वाणिज्य कर विभाग, एसओसी, समस्त ईओ सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*सत्ता पक्ष व प्रशासन पर पूर्व चेयरमैन ने लगाया आरोप*


गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया ही था कि अब सपा प्रत्याशियों ने भी निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। गोण्डा जिले के कर्नलगंज नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रजिया खातून के पति व पूर्व चेयरमैन समीम अच्छन ने प्रेस वार्ता के दौरान सत्ता पक्ष व प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।

सत्ता का दुरूपयोग कर छीनी गई सीट : अच्छन

सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि शमीम अच्छन ने कहा कि नगर पालिका परिषद की सीट भाजपा को जनता ने नहीं दिया बल्कि सत्ता का दुरुपयोग कर पूरी तनाशाही और दबंगई पूर्वक छीनी गई है,जो बर्ताव आजम खान के साथ हुआ वही प्रशासन ने मेरे साथ किया। स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से ही नगर पालिका की सीट छीनने का अभियान शुरू कर दिया गया था, सबसे पहले परसीमन में हिन्दू - मुस्लिम मतों के आधार पर खेल कर विधायक के मुताबिक परसीमन कराया गया,उसके बाद वोटर लिस्ट में मुस्लिम मतों को काटने का खेल खेला गया, इतना ही नहीं चुनाव नजदीक आते ही सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। काउंटिंग के दौरान भी सपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।

*बरतें सावधानी, मच्छरों का वार बढ़ा सकता है परेशानी : सीएमओ*


गोंडा। डेंगू गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों में से एक है । देश में हर साल इस बीमारी से लाखों लोग ग्रस्त रहते हैं । वहीं कुछ लोगों के लिए यह बीमारी जानलेवा भी साबित होती है । खासतौर पर बारिश के शुरुआती दौर में डेंगू के मामले सबसे ज्यादा देखे जाते हैं । ऐसे में आमजन को इस बीमारी के प्रति जागरुक होना बेहद जरूरी चाहिए ।

सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने कहना है कि जन-जागरुकता और जानकारी की कमी के कारण हर साल लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ जाते हैं। इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने और डेंगू से होने वाली मौतों को रोकने के लिए ही हर वर्ष 16 मई को विश्व डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस को 'हार्नेस पार्टनरशिप टू डिफीट डेंगू' की थीम के रूप में मनाया जायेगा।

जनसामान्य की सहभागिता के लिए जागरुकता गोष्ठी, रैली व विद्यालय / स्कूलों में बचाव और रोकथाम के सन्देश आदि कार्य किए जाएंगे ।

हड्डी तोड़ बुखार के रूप पर पहचान

एसीएमओ व वेक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल डॉ सीके वर्मा ने बताया कि डेंगू एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होता है । यह मच्छर सामान्यतः दिन में काटता है और साफ पानी जैसे- कूलर, टंकी या घर में खुले में रखे बर्तन जिसमें कई दिनों से पानी बदला न गया हो या अन्य कोई जगह जहाँ पानी जमा हुआ हो, वहाँ डेंगू के मच्छर पनपते हैं। इस मच्छर के शरीर पर सफेद धारियां होती हैं, जिसके कारण इसे 'टाइगर मच्छर' भी कहा जाता है।

यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता। इन मच्छरों के काटने पर पांच से छह दिन बाद लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसमें हड्डियों में तेज दर्द भी शामिल है। इसलिए डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। बदलता मौसम डेंगू के लिए अनुकूल होता है।

लक्षण

बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ कुलदीप पाण्डेय के अनुसार, डेंगू वायरल रोग है, इसके लक्षणों में अत्यधिक बुखार होना बीपी का कम होना, शरीर पर चक्कते होना, पूरे शरीर मे दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना, उल्टी होना, चक्कर आना, बेहोशी होना इत्यादि होते हैं। डेंगू होने पर जो सावधानी बरती जानी हैं, उनमें रोगी का स्वयं उपचार न करें। बुखार में पैरासिटामॉल दें, सिर पर पानी की पट्टी रखें, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पीने को देें । रोगी को एस्प्रिन, ब्रूफेन, बेबोरन टेबलेट न दिए जाएं तथा तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

मच्छर एक दिन में 70-80 लोगों को बना सकती है निशाना

जिला मलेरिया अधिकारी जेडएस जैदी ने बताया कि एडीज एजिप्टी एक बार में 50 से 100 अंडे देती है। यह एक दिन में 70 से 80 लोगों को काट सकती है। मच्छरों की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिले में डेंगू का हाल

वर्ष - 2020 2021 2022 2023

डेंगू से ग्रसित मरीज - 17 137 188 4

बरतें यह सावधानियां

महामारी विशेषज्ञ हसन इफ्तेखार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए घर और आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर व पानी की टंकी सप्ताह में एक बार खाली करके उसे सुखा कर दोबारा प्रयोग करें, शरीर के अधिकांश भाग को ढकने वाले कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, दिन छिपने के समय खिड़की और दरवाजे बंद रखें, बुुखार आने पर डेंगू के लिए खून की जांच कराएं ।

पॉजिटिव होने पर बिना समय गंवाए चिकित्सक की देखरेख में उपचार शुरु कर देना चाहिए । जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालने से डेंगू के मच्छर नहीं पनपते हैं ।