डीएवी में टॉपर्स विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का हुआ समारोहपूर्वक अभिनंदन, मौके पर प्राचार्य के० के० पांडेय ने कही यह बात
जहानाबाद : डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का अभिनंदन समारोह सोमवार को विद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में टॉपर्स विद्यार्थियों , अभिभावकों का तिलक, पुष्पवर्षा और वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी। टॉपर्स विद्यार्थियों के अभिभावकों को पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया।
उपस्थित विद्यार्थियों,अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुये प्राचार्य के० के० पांडेय ने कहा कि इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में छात्र- छात्राओं ने अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। वहीं इस मायने में भी विद्यालय का परिणाम बेहतर है कि कोई भी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में न तो फेल हुआ और नही किसी को कंपार्टमेंट परीक्षा देने की आवश्यकता है। शत प्रतिशत परिणाम के पीछे सजग अभिभावकों के साथ साथ समर्पित शिक्षकों की अहम भूमिका रही है।सभी ने विद्यालय के साथ- साथ अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया है।
इस अवसर पर समाजसेवी निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नही होता है। बोर्ड परीक्षायें तो सफलता की पहली सीढ़ी है। आगे का कठिन सफर अभी बाकी है। जिसके लिये लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्प से कठिन मेहनत की आवश्यकता है। शिक्षाविद संतोष शर्मा ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग मे विद्यार्थियों को सफलता के लिये लगातार प्रयास करना होगा। विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रौशन किया है।
अभिनंदन सह बधाई समारोह में 12वीं में विद्यालय में टॉप- 10 स्थान लाने वाले तथा 10वीं में 90% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्रा और उनके अभिभावक उपस्थित थे। अभिभावकों और छात्रों द्वारा डी.ए.वी की इस पहल को आत्मविश्वास बढ़ाने वाला करार देते हुए प्राचार्य और शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन के लिये सराहा गया
जहानाबाद से बरुण कुमार
May 15 2023, 19:25