एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के बैनर तले पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर सातवें रविवार को एकदिवसीय धरना का किया गया आयोजन
पूर्णिया : एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के बैनर तले पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर सातवें रविवार को जलालगढ के सीमा में अवस्थित मां काली मंदिर के परिसर मे एक दिवसीय धरना दिया गया।
इस धरना का अध्यक्षता अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, बिहार सरकार केरिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर अरविन्द कुमार झा ने की ।इस धरना का आयोजन की भूमिका पूर्णिया पेंशनर समाज एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल ना की। धरना कार्यक्रम पीएम पैकेज बिहार 15 का हिस्सा उपेक्षित एवं विलंबित पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए एएआई की बिहार सरकार से अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन की महीनों पूरानी मांग के प्रति बिहार सरकार का ध्यान दिलाने के लिए किया गया।
पेंशनर समाज के महासचिव दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि पहले सही मायने मे जनप्रतिनिधि हुआ करते थे जो जनता द्वारा चुने जाने के बाद जनता के समस्याओ के साथ खड़े होते थे। किन्तु वर्तमान परिवेश मे जनप्रतिनिधियो का मायने ही बदल गया ।अब फिर हम अपने मन मुताबिक जनप्रतिनिधि चुनेंगे।
इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार ने सीमांचल के सभी जिलों के जनताओ से इस मुहिम से जुड़कर एक बड़ा जनान्दोलन खड़ा करने का अह्वाहन किया है ।इसके अलावा उन्होने कहा कि अररिया मे भी जाकर एक बैठक की माध्यम से "अररिया मांगे पूर्णिया एयरपोर्ट " का गठन किया है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, बिहार सरकार केरिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर अरविन्द कुमार झा ने कहा कि पूर्णिया के लिए ऐसी बात है कि थाली सजी मेरे लिए और खा गया कोई और। बनना था एयरपोर्ट पूर्णिया में लेकिन राजनीतिक शून्यता के कारण एयरपोर्ट बन गया दरभंगा मे।
इस अवसर पर अरविन्द कुमार सिंह, अरविन्द कुमार झा दिलीप कुमार चौधरी ,डाॅ संजीव कुमार, गौरी कान्त झा ,अनुज कुमार चांद ,अभिमन्यू कुमार मन्नू ,माधव सिंह, अजय कुमार झा ,अरूण कुमार वर्मा ,बीडी साह जलालगढ प्रमुख सदानंद झा ,राजा दास ,अररिया के विकास वर्मा अनिल साह ,मनीष वर्मा आदि उपस्थित थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
May 15 2023, 18:28