दुमका : राष्ट्रीय लोक अदालत के 8 बेंचो में 7353 वादों का निष्पादन, 4 लाख से अधिक लाभुकों मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
दुमका : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत में सात हजार 353 वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आठ बेंचो का गठन किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत से मिली जानकारी के मुताबिक बेंच नंबर एक से कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार सिंह,
वरीय अवर न्यायाधीश-द्वितीय ऋत्विका सिंह, अधिवक्ता किरण तिवारी उपस्थित थी। बेंच नंबर दो में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश- प्रथम रमेश चंद्र, वरीय अवर न्यायाधीश- चतुर्थ उत्तम सागर राणा,
एवं अधिवक्ता मीलु रजक, बेंच नंबर तीन में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश- द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शैलेंद्र कुमार नापित एवं अधिवक्ता मो. शमशाद अंसारी, अधिवक्ता, बेंच नंबर चार में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सार्थक शर्मा एवं अधिवक्ता किंकर कुमार मिश्रा, बेंच नंबर पांच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी ठाकुर, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र राम एवं श्री अधिवक्ता ओमियो कुमार मांझी, बेंच नंबर छह में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विजय कुमार यादव,
अधिवक्ता कुमार प्रभात एवं नित्यानंद यादव, बेंच नंबर सात में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी परिधि शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी नुपूर कुमारी एवं अधिवक्ता प्रशांत कुमार और बेंच नंबर आठ में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जायसवाल, उपभोक्ता फोरम की सदस्य नीलमणि मराण्डी एवं चंदन बनर्जी उपस्थित थे। लोक अदालत मे मुख्य रूप से परिवारिक वाद, दुर्घटना वाद, लैंड एक्विजिशन, एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, बैंक रिकवरी, लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट, क्रिमिनल केस, माइनिंग केस, प्री लिटिगेशन मैटर, पुलिस एक्ट, माइनर एक्ट, एक्सक्यूटिव केस, सर्टिफिकेट केसेस, कंज्यूमर फोरम केसेस आदि शामिल थे। अदालत में कुल आठ बेंचों से 7353 वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन करते हुए कुल 17 करोड़ 83 लाख 33 हजार 064 रुपए की राशि का समझौता किया गया। इसके अलावे चार लाख 28 हजार 712 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं मे 84 करोड़ 50 लाख 67 हजार 580 रुपयों का लाभ दिया गया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 14 2023, 22:04