/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *डीएम ने सभी नवनिर्वाचित सभासदो को बधाई दिया* uttar pradesh
*डीएम ने सभी नवनिर्वाचित सभासदो को बधाई दिया*

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर /खलीलाबाद । 

 नगर पालिका परिषद चुनाव खलीलाबाद 25 वार्डो के विजयी सभासदों को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी,जिलाधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित सभासदो को बधाई दिया वार्ड नंबर 8 के नवनिर्वाचित सभासद राम प्रताप मौर्या वार्ड नंबर 22 आतिफ हसन ने जनता को बधाई दिया और अपने वार्ड में विकास करने का वादा किया

*महापौर प्रणाम पांडे का हुआ जोरदार स्वागत*

नितिन गुप्ता

कानपुर - महापौर पद पर ऐतिहासिक और रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद प्रमिला पांडे ने रविवार शाम 5:00 बजे केंद्रीय चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडे ने हजारों कार्यकर्ताओं का स्वागत और सम्मान किया। शाम 5 बजते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम केंद्रीय चुनाव कार्यालय में जुटने लगा था। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, चुनाव संयोजक प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, पूनम कपूर, सरोज सिंह समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता यहां पर जुट गए।

करीब 6:15 बजे प्रमिला पांडे वहां पहुंची इस दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करके प्रमिला पांडे का भव्य स्वागत किया। धन्यवाद भाषण के पहले प्रमिला पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया और चुनाव में दिन-रात परिश्रम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि मदर्स डे के ठीक एक दिन पहले पूरी शहर की जनता ने उनको ऐसा गिफ्ट दिया है जिसे वह कभी नहीं भूलेंगी।

प्रमिला पांडे ने कहा कि उनकी ऐतिहासिक जीत से यह साबित हो गया है कि अगर भाजपा का कार्यकर्ता ठान ले तो उसके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है। प्रमिला पांडे ने कहा कि उन्होंने महापौर पद पर लड़ी अपनी तीनो बहुओं को फोन करके आशीर्वाद दिया है और उनके मन में वंदना वाजपेई, अवनी अवस्थी और अर्चना निषाद को लेकर उनके मन में कोई भी खटास नहीं हैं, प्रमिला पांडे ने कहा वह हमारी बहुएँ हैं और उनका हमेशा सम्मान रहेगा।

पहली बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राम लली ने जीत हासिल की


करनैलगंज(गोंडा)। 30 वर्षों से लगातार भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका परिषद पर अपना प्रतिनिधि बैठाने के लिए जद्दोजहद करती रही और पहली बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राम लली ने जीत हासिल की है। वर्ष 1990 से श्री राम जन्मभूमि का मुद्दा उठने के बाद हिंदू बनाम मुस्लिम तौर पर चुनाव होता आया है। मगर इस बार चुनाव हिंदू मुस्लिम से कहीं अलग हटकर हुआ।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी का साथ करीब 1000 से अधिक मुसलमान मतदाताओं ने दिया। जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रजिया खातून व उनके पति शमीम अच्छन को हिंदू मतों का फायदा हमेशा से मिलता रहा है। इस बार हिंदू मतदाताओं को एक करने और मुस्लिम मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम भाजपा विधायक अजय सिंह ने किया तो भाजपा को जीत हासिल हुई। पहली बार भारतीय जनता पार्टी का कोई अध्यक्ष नगर पालिका की कुर्सी पर आसीन होगा।

यह जद्दोजहद लगातार 30 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा की जा रही है। मगर अब तक सफलता प्राप्त नहीं हुई। बल्कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष राम लली के पति रामजीलाल मोदनवाल इसके पूर्व समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष चयनित किए गए थे इस सीट पर सबसे ज्यादा समय तक अध्यक्ष पद रखने वाली समाजवादी पार्टी रही है। जिससे शमीम अच्छन व उनकी पत्नी रजिया खातून तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं।

19 वार्ड सभासदों में 6 वार्ड सभासद भारतीय जनता पार्टी के चुने गए

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका में निकाय चुनाव के मद्देनजर नए परिसीमन के बाद तैयार किए गए 25 वार्डों में 19 वार्ड ऐसे थे जहां भारतीय जनता पार्टी ने सभासद प्रत्याशियों को अपना टिकट दिया था। 19 वार्ड सभासदों में 6 वार्ड सभासद भारतीय जनता पार्टी के चुने गए। बाकी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की हार हुई।

भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ कर जीतने वाले सभासदों में वार्ड नंबर 4 कुम्हरगढ़ी से अजय गोस्वामी, वार्ड नंबर 8 गाड़ी बाजार उत्तरी/ पूर्वी से सरोज, वार्ड नंबर 9 सरयू नगर से माधवराव यादव, वार्ड नंबर 12 शरफराजगंज पूर्वी गांधी नगर से सचिन कुमार, वार्ड नंबर 17 सरयू नहान घाट से श्री रामचंदर गौड़, वार्ड नंबर 20 गुड़ाही बाजार सदर से कन्हैयालाल वर्मा का नाम सामिल है।

नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा आशीष सोनी ने बताया कि 19 सभासद प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था जिसमें छह सभासद विजई रहे। बाकी निर्दलीय सभासद जीते।

*अकबाल रजा कुरैशी आठवीं बार सभासद चुने गए*

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के वार्ड नंबर 10 से सभासद निर्वाचित घोषित किए गए अकबाल रजा कुरैशी आठवीं बार सभासद चुने गए। लगातार 8 बार से वे सभासद पद पर अधिक वोटों से विजई होते चले आए हैं।

अकबाल रजा कुरैशी ने बताया कि कुछ ऐसे लोग हैं जो केवल चुनाव में दिक्कतें खड़ी करने वाले होते हैं अन्यथा उनके वार्ड में चुनाव निर्विरोध होता और उनके वार्ड की जनता उन्हें लगातार 35 वर्ष से अधिक समय से सभासद चुनती आईं है।

*मातृ दिवस पर माताओं को मिला सम्मान*

करनैलगंज, गोंडा। मातृ दिवस के अवसर पर उड़ान फाउंडेशन ने एक कार्यक्रम आयोजित कर माताओं तथा फाउंडेशन के बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।

  रविवार को नगर के गाड़ी बाजार स्थित उड़ान फाउंडेशन के कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अभिभावक माताएं विशेष रूप से मौजूद रहीं।

मातृ शक्ति ने कविता गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में बच्चों ने डांस के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं कई बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता, क्राफ्ट प्रतियोगिता मे भी भाग लिया। उड़ान फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजिया यास्मीन ने बच्चों को मातृ दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि माता को सृष्टि का जननी कहा जाता है 14 मई का दिन मातृशक्ति को समर्पित करते हुए मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने बच्चों को माता-पिता का हमेशा सम्मान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जावेद वारसी चीनी, सीमा यास्मीन, जगजीत कौर, सबीहा यास्मीन, अनीता कुशवाहा, प्रीति वैश्य, पूनम, गगनदीप सिंह तमाम लोग मौजूद रहे

*मातृ दिवस अवसर पर मां के नाम किया रक्तदान*

मिर्जापुर। मातृ दिवस अवसर पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट, काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, भारत विकास परिषद वाराणसी, जय श्री कृष्णा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे 32 यूनिट रक्तदान और 18 यूनिट एसडीपी डोनेशन हुआ। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू ने कहा कि यहां पर इलाज के दौरान बच्चों को लगातार एसडीपी की जरूरत पड़ती है एवं हमारी संस्था ने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के लिए हमारी संस्था हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी।

रक्तदान करने वालों में संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी, सचिव अभिषेक साहू, डायल 100 सदस्य हिमांशु कसेरा, सक्रिय सदस्य स्वतंत्र सिंह, अजीत यादव, आदित्य बरनवाल एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारीक और सचिव राजेश गुप्ता ने एवं शिवम शाखा अध्यक्ष एडवोकेट बृज गोपाल दास, निमेश, सुनिल जैन, नविता पारिख, रूबी शाह, आयुष शाह,सुमन पंड्या, अंजु रस्तोगी, संजय चौधरी, मितेश आशर, जैत्रीक आशर, रचित जैन, देवेश अग्रवाल, कुशल पटेल, अभय नागर,संजू श्रींगारिया, बाल कृष्ण, आदित्य सरीन, सुनिल जयसवाल, जितेंद्र कपूर ने सफल एसडीपी डोनेशन के साथ ही सभी संस्थाओं के रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाओं ने अपना सफल रक्तदान के माध्यम से यह संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है आपके एक रक्तदान के माध्यम से 4 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद वाराणसी के प्रांतीय रक्तदान प्रमुख नमित पारीक जी ने किया।

*श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया और कथा व्यास पंडित हरि ओम बाजपेई ने भगवान शिव माता पार्वती के विवाह का सुंदर एवं भव्य चित्रण किया।

कथा व्यास ने भगवान शिव के विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब पृथ्वी पर अनाचार, अत्याचार बढ़ता है तब तब प्रभु अवतार लेकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, अन्याय का दमन और धर्म की स्थापना के लिए भगवान का अवतार होता है,कथा व्यास ने कहा कि परमात्मा के अवतार का सबसे बड़ा कारण प्रेम है, जिसका प्रमाण रामचरितमानस से मिलता है।

जिस समय रावण के अत्याचार से धरती कराह रही थी और प्राणियों की रक्षा के लिए सभी देवताओ ने एक सभा बुलाई थी, उस सभा मे भूर्भुवः भगवान शिव ने कहा था कि जिस परमात्मा का कण कण मे निवास है, वह प्रेम के वशीभूत होकर प्रकट हो जाता है और अपने भक्तों का कल्याण करता है, इसलिए अनन्य भाव से निश्छल होकर उसका भजन करें प्रभु स्वयं भक्तों की रक्षा के लिए प्रकट होंगे। कथा व्यास ने सभी भक्तजनों से सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना, परोपकार, माता पिता की सेवा करने का आग्रह किया।

*कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाया गया*

मिर्जापुर । आवास विकास कॉलोनी पप्पू होटल वाले के पास कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी गई  ।

 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है होने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में जनता अब कांग्रेस पार्टी के साथ आएगी यह परिवर्तन महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने कांग्रेस पार्टी को बहुमत दिया है।

जिला पंचायत के सदस्य शिव शंकर चौबे ने भी बधाई देते हुए कहा कि अब जनता विकास के नाम पर कांग्रेस पार्टी को चुनेगी अब जनता जुमले में नहीं फंसेगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कर्नाटक की जनता को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जीत कर्नाटक की जनता की जीत है हम सब के नेता राहुल गांधी जी का जो भारत जोड़ो यात्रा से जनता को विश्वास था कि कांग्रेस पार्टी ही सरकार बनाएगी के कारणों से हम सबको सफलता मिली है ।

जनता जनता ने नफरत को ठुकराया है मोहब्बत को अपनाया है इसी तरह सअब जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी को चुनेगी ।

कार्यक्रम में उपस्थित पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति पप्पू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधाकर जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गोपाल चौधरी इश्तियाक अंसारी मनीष दुबे रामकुमार प्रजापति श्यामधर उपाध्याय अनुज मिश्रा संतोष यादव राजेंद्र विश्वकर्मा अंकुर श्रीवास्तव मोहित दुबे अमरेश चंद्र अग्रहरी किशन शिप्रा अग्रहरी अंकित अग्रहरि मानस मोहले महेश श्रीवास्तव फजल आदि मौजूद रहे।

*नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सभासदों का हुआ सम्मान*

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित नगर पालिका और पंचायतो के अध्यक्षों तथा सभासदों के सम्मान समारोह का आयोजन औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की तरफ से किया गया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि यह जीत भाजपा की मोदी और योगी सरकार के कार्यो की जीत है।यह भाजपा के उन कार्यकर्ताओ की जीत है जो निःस्वार्थ भाव से समाज मे दिन रात काम करते है।इस जीत के लिये देवरिया जनपद की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करता हूँ और विजयी लोगों को शुभकामनाएं देता हूँ।

    

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि पहली बार भाजपा ने देवरिया जनपद में निकाय चुनाव में इतनी बड़ी जीत दर्ज की है।यह जीत इस बात की तस्दीक करती है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुच रहा है।इतनी बड़ी जीत के लिये मैं सभी के प्रति शुभकामनाएं और जनता का धन्यवाद करता हूँ।

सम्मान समारोह को पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद,विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी,विधायक सुरेन्द्र चौरसिया,जिलाप्रभारी सुनील गुप्ता,निकाय चुनाव संयोजक अरुण कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया।सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने तथा संचालन जिलामहामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने किया।

इनका हुआ सम्मान

नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह,गौरीबाजार अध्यक्ष प्रदीप मद्धेशिया,बैतालपुर अध्यक्ष सरिता पासवान,हेतिमपुर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव,तरकुलवा अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा,रुद्रपुर अध्यक्ष सुधा निगम के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम,रामपुर कारखाना अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमारी देवी के प्रतिनिधि सतीश वर्मा के साथ-साथ जनपद के सभी पालिकाओं और पंचायतो में भाजपा के सभी नवनिर्वाचित सभासदों का।