19 वार्ड सभासदों में 6 वार्ड सभासद भारतीय जनता पार्टी के चुने गए
![]()
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका में निकाय चुनाव के मद्देनजर नए परिसीमन के बाद तैयार किए गए 25 वार्डों में 19 वार्ड ऐसे थे जहां भारतीय जनता पार्टी ने सभासद प्रत्याशियों को अपना टिकट दिया था। 19 वार्ड सभासदों में 6 वार्ड सभासद भारतीय जनता पार्टी के चुने गए। बाकी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की हार हुई।
भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ कर जीतने वाले सभासदों में वार्ड नंबर 4 कुम्हरगढ़ी से अजय गोस्वामी, वार्ड नंबर 8 गाड़ी बाजार उत्तरी/ पूर्वी से सरोज, वार्ड नंबर 9 सरयू नगर से माधवराव यादव, वार्ड नंबर 12 शरफराजगंज पूर्वी गांधी नगर से सचिन कुमार, वार्ड नंबर 17 सरयू नहान घाट से श्री रामचंदर गौड़, वार्ड नंबर 20 गुड़ाही बाजार सदर से कन्हैयालाल वर्मा का नाम सामिल है।
नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा आशीष सोनी ने बताया कि 19 सभासद प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था जिसमें छह सभासद विजई रहे। बाकी निर्दलीय सभासद जीते।


May 14 2023, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.6k