*मातृ दिवस अवसर पर मां के नाम किया रक्तदान*
मिर्जापुर। मातृ दिवस अवसर पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट, काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, भारत विकास परिषद वाराणसी, जय श्री कृष्णा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे 32 यूनिट रक्तदान और 18 यूनिट एसडीपी डोनेशन हुआ। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू ने कहा कि यहां पर इलाज के दौरान बच्चों को लगातार एसडीपी की जरूरत पड़ती है एवं हमारी संस्था ने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के लिए हमारी संस्था हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी।
रक्तदान करने वालों में संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी, सचिव अभिषेक साहू, डायल 100 सदस्य हिमांशु कसेरा, सक्रिय सदस्य स्वतंत्र सिंह, अजीत यादव, आदित्य बरनवाल एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारीक और सचिव राजेश गुप्ता ने एवं शिवम शाखा अध्यक्ष एडवोकेट बृज गोपाल दास, निमेश, सुनिल जैन, नविता पारिख, रूबी शाह, आयुष शाह,सुमन पंड्या, अंजु रस्तोगी, संजय चौधरी, मितेश आशर, जैत्रीक आशर, रचित जैन, देवेश अग्रवाल, कुशल पटेल, अभय नागर,संजू श्रींगारिया, बाल कृष्ण, आदित्य सरीन, सुनिल जयसवाल, जितेंद्र कपूर ने सफल एसडीपी डोनेशन के साथ ही सभी संस्थाओं के रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाओं ने अपना सफल रक्तदान के माध्यम से यह संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है आपके एक रक्तदान के माध्यम से 4 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद वाराणसी के प्रांतीय रक्तदान प्रमुख नमित पारीक जी ने किया।
May 14 2023, 19:43