जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने जताया हर्ष, कही यह बात
पूर्णिया : आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आप उम्मीदवार सुशील रिंकू की जीत से लोकसभा में आज आम आदमी पार्टी की एन्ट्री हुई, अगर देश की जनता ने चाहा तो हम लोकसभा में भी बहुमत में होंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लोगों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कामों पर मोहर लगाया है, उन्होंने कहा की हम धर्म या जातपात की राजनीति नहीं करते. हम मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, फ्री बिजली एवं इंफ़्रास्ट्रक्चर पर वोट मांग रहे थे।
कहा कि अच्छी बात है कि लोग पॉजिटिव राजनीति को पसंद करने लगे हैं. अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली से शुरुआत की थी वो क़ाफ़िला बड़ा बन गया है। पिछली बार 92 सीट जीतकर हमने सरकार बनाई. उस लहर में भी जालंधर की 9 सीटों में हम सिर्फ़ चार जीत पाए थे, 5 कांग्रेस जीती. लेकिन आज नौ में से सात पर AAP जीती है. 2019 में हमें जालंधर में सिर्फ़ ढाई फ़ीसदी वोट मिले थे आज 34 फ़ीसदी वोट मिले हैं.
साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिली इस जीत के कई मायने हैं इस जीत से न सिर्फ विपक्षी एकता को काफी बल मिलेगा बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव पर इसका प्रतिकुल असर भी पड़ेगा।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
May 14 2023, 19:38