*उत्तर रेलवे के तीन रेल खंड पर बनेंगे 17 आरओबी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तीन रेलखंडों पर 17 आरओबी बनाए जाएंगे। उप्र राज्यसेतु निगम और रेलवे की गति शक्ति इकाई के बीच इसको लेकर एमओयू साइन किया गया है। दोनों संस्थाएं आरओबी निर्माण में खर्च होने वाली धनराशि का 50-50 फीसदी धनराशि वहन करेंगी। रेलवे की ओर से कानपुर रेलखंड पर आठ, अयोध्या परिक्षेत्र में सात और प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में दो आरओबी बनाए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
रेलवे विभाग यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे पटरियों के आर-पार होने के लिए आरओबी का निर्माण कराता है। फिलहाल जिले में उत्तर रेलवे रेलखंड पर कंधिया और इंदिरा मिल आरओबी हैं। वहीं कंधिया में एक अन्य आरओबी निर्माणाधीन है। इसके अलावा पूर्वोंतर में माधोसिंह पर आरओबी दो सालों से लटका हुआ हैं। वहीं बात करें उत्तर रेलवे के पश्चिमी छोर पर एक भी आरओबी नहीं है। पश्चिमी छोर पर पट्टी बेजांव रेलवे लाइन फाटक विहिन होने से लोग ऐसे ही आते जाते हैं। इससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
रेलवे ने जो 17 आरओबी निर्माण की कार्ययोजना बनाई है। वह आरओबी कहां-कहां बनाए जाएंगे। यह अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि कुंभ क्षेत्र में स्वीकृत आरओबी में एक आरओबी पट्टी बेजांव के पास ही बनाया जा सकता है। जनसंपर्क अधिकारी उत्तर रेलवे लखनऊ रेल मंडल विक्रम सिंह ने बताया कि आरओबी के लिए उत्तर रेलवे गति शक्ति की ओर से डीआरएम सुरेश कुमार सपरा, वीरेंद्र सिंह यादव, संदीप गुप्ता और उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रबंध निदेशक राकेश सिंह ने पारस्परिक समझौता की औपचारिकता पूरी कर लिया है। लागत दर भी निर्धारित होने पर निर्माण को हरी झंडी मिलेगी।
जंघई-वाराणसी रेल खंड के पश्चिमी परिक्षेत्र में सुविधा की मांग तेज
दुर्गागंज। सरायकंसराय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व जंघई-वाराणसी रेल का आधुनिकीकरण करते समय मंडल प्रशासन ने गजिया और इंदिरा मिल फाटकों को चिह्नित कर आरओबी का निर्माण कराया था। वहीं पश्चिमी छोर के सुरियावां, मोढ़, सरायकंसराय स्टेशनों पर पूर्वी-पश्चिमी फाटकों की उपेक्षा की जाती रही। रेल खंड स्थित पट्टीबेजांव के सैकड़ों परिवारों के लोग रेलवे लाइन आर-पार करते हैं।
आरओबी और अंडरपास नहीं होने से काफी परेशानी होती है। उन्होंने यहां आरओबी या अंडरपास बनवाने की मांग की है। जनसंपर्क अधिकारी उत्तर रेलवे विक्रम सिंह ने बताया कि गति शक्ति परियोजना के तहत कोई रेल खंड नहीं छूटेगा। जहां आरओबी और अंडरपास की सुविधा न मिले। जंघई-वाराणसी रेल खंड भी योजना में शामिल होगा।
May 14 2023, 17:08