*फूलपुर से राम अशीष और माहुल से लियाकत बने चेयरमैन ,निर्दलीय पर जनता ने किया विश्वास*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के माहुल और फूलपुर नगर पंचायत में राजनैतिक दलों को नकारते हुए निर्दली प्रत्याशियों पर विश्वास किया है । फूलपुर और माहुल नगर पंचायत में आजमगढ़ सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता का निरहुआ का रोड शो भी भाजपा प्रत्याशियों के काम नही आया ।
माहुल से निर्दल प्रत्याशी लियाकत अली और फूलपुर नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी राम आशीष बरनवाल पर नगरवासियों ने विश्वास करते हुए नगर की कमान सौपी है ।
निर्दल प्रत्याशी लियाकत अली ने 2843 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश जायसवाल को 1514 मतों से हराया हैं ।
प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ओम प्रकाश जायसवाल ने 13 29 मत प्राप्त कर दूसरे नम्बर पर रहे । तीसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी कुसुम यादव 1024 और चौथे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी अजय लाल श्रीवास्तव 684 प्राप्त किए। वही बसपा प्रत्याशी मो अशरफ सहित सभी प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा पाए ।
फूलपुर नगर पंचायत चुनाव मे निर्दल प्रत्याशी रामआशीष बरनवाल को फूलपुर के नगरवासियों ने अपना चेयरमैन बनाया है । नवनिर्वाचित चेयरमैन राम आशीष वरनवाल ने 1353 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी अन्शुमान जायसवाल ,लको 69 मतो से पराजित किया।
निर्दलीय सुफियन अहमद 1138 मतो के साथ तीसरे स्थान पर रहे । निर्दल प्रत्याशी राजेश मोदनवाल चुटटूर 776 चौथे पर रहे ।
आम आदमी पार्टी सहित शेष प्रत्याशी अपनी जमानत नही बचा पाए । मतदान मे कुल 7962 मतदाताओं मे कुल 5180 लोगो ने अपने मतो का प्रयोग किया। नतीजा ये रहा की निर्दल प्रत्याशी 1353 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी अंशुमान को 68 मतो से पराजित किया। निर्दलीय सुफियान 1138 मतो के साथ वे तीसरे स्थान पर रहे, 775 मतो के साथ राजेश मोदन वाल ,चौथे स्थान पर रहे। विजयी फूलपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रत्याशी राम आशीष बरनवाल और माहुल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लियाकत अली को आरओ के द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया । माहुल चेयरमैन लियाकत अली का कहना है कि माहुल के नफरत को मिटाने का काम करते हुए चहुमुखी विकास करूंगा । वही फूलपुर चेयरमैन राम आशीष बरनवाल का कहना है कि फूलपुर के लोगो ने विश्वास किया ,उस विश्वास को कायम रखूंगा ।
May 13 2023, 19:38