*नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ भव्य आयोजन*
![]()
अमेठी।जनपद अमेठी के संग्रामपुर में फक्कड़ साहब मंदिर के निर्माण के उपरांत नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया है।जिसमें कथावाचक के रूप में श्री सर्वेश प्रपन्ना आचार्य जी महाराज प्रयागराज से आए हुए श्रोताओं को अपनी का कथा से मंत्रमुग्ध किया।
आज कथा में मुख्य अजमान अशोक कुमार उपाध्याय रज्जू सपत्नी उपस्थिति रहे। कथा का प्रारंभ एवं कलश यात्रा 13 मई 2023 से कथा का समापन 21 मई 2023 को होगा
जिसमें हवन एवं चौका आरती 22 मई 2023 को और महाप्रसाद भंडारे का आयोजन 23 मई 2023 को किया गया है। इस कथा को श्रवण करने भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेन्द्र सिंह पिंटू, कोरारी ग्राम प्रधान अनिल पांडेय, चंद्रभान पाण्डेय आदि श्रोता मौजूद रहे।
May 13 2023, 19:36