*तीसरे राउंड का परिणाम आते ही भाजपाईयों में आक्रोश, नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए, मतगणना कार्य काफी देर हुआ प्रभावित*
फर्रुखाबाद l सातनपुर मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ने मतगणना स्थल पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए l भाजपा के धरना प्रदर्शन करने से मतगणना का कार्य काफी देर के लिए प्रभावित हो गया l
भाजपा कार्यकर्ता ने मतगणना करा रहे अधिकारियों पर बसपा प्रत्याशी को जिताने की के नाम पर करोड़ों रुपया ले लिया है इसीलिए मतगणना में धांधली की जा रही है l धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के वोट बढ़ाकर जबरिया जिताने का आरोप लगाया है l
गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे l धरना पर बैठे भाजपाइयों को
समझाने आए सीओ अमृतपुर से भी नोकझोंक हुईं l भाजपाइयों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए l
शनिवार को सातनपुर मंडी में निकाय चुनाव को लेकर मतगणना हो रही थी तीसरे राउंड के काउंटिंग तक बसपा प्रत्याशी पहले नंबर पर और भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता तीसरे नंबर पर जबकि सपा सपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर बनी हुईं हैं l
मतगणना के दौरान एक बूथ पर भाजपाइयों ने बसपा प्रत्याशी के 138 की जगह 200 वोट लिखने का आरोप लगाया है l मतगणना स्थल पर धरने पर बैठेजिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की मतगणना करा रहे आरओ से काफ़ी देर तक बहस होती रही l इस नजारे को देखकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने मतगणना बंद कराने को की नारेबाजी करने लगे बबाल देख डीएम, एसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए l
उन्होंने जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता से करीब 10 मिनट तक डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा ने वार्ता की,डीएम, एसपी की जिलाध्यक्ष रूपेश से वार्ता के दौरान बाहर से भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन पर धांधली कराने का आरोप लगाते रहे l डीएसपी के सामने सिटी मजिस्ट्रेट ने डाटा शीट मंगवा कर भाजपा नेताओं को दिखाई
तब कहीं जाकर भाजपाइयों का आक्रोश शांत हुआ l
May 13 2023, 18:10