बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कटाव निरोधक कार्यों की हुई समीक्षा।
श्री कुंदन कुमार भा o प्रा o सेवा) जिला अधिकारी पूर्णिया द्वारा बाढ़ को लेकर पूर्व तैयारी के लिए लगातार संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं दिए हुए दिशा निर्देशों के अनुपालन के समीक्षा का दौर जारी है।
इसी कड़ी में बताते चलें कि दिनांक-2.05.2023 के सोमवरीय बैठक के पूर्व अमौर प्रखंड अंतर्गत गोरिया,रमनी,कोचका एवं सिंधिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 73% पूर्ण हुआ था, महेश बथना एवं चनकी मैं कटाव निरोधक कार्य 80% एवं सिमलबाड़ी नगर टोला में 87% कार्य पूर्ण किया गया था।
वहीं बैसा प्रखंड अंतर्गत पोखरिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 50% पूर्ण कर लिया गया था।
बायसी प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर ,मरुआ यादव टोला ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 78% , मथुरापुर चमन टोला नियामतपुर कब्रिस्तान , माला टोला एवं पानी सदरा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 80%, पघरिया,बालू टोला कुमराव, ईदगाह टोला रिजवान टोला एवं खुटिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 68 %पूर्ण था ।
परंतु जिला अधिकारी महोदय द्वारा दिनांक-02.05.2023 के सोमवारीय बैठक में दिये निदेश के बाद कटाव निरोधक कार्य में तेजी आई है l अमौर प्रखंड के अंतर्गत गोरिया, रमनी,कोचका एवं सिंधिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 80%, महेश बथना एवं चनकी मैं कटाव निरोधक कार्य 88%,सीमलबाड़ी नगर टोला में 91% कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैसा प्रखंड अंतर्गत पोखरिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 64% पूर्ण कर लिया गया है।
बायसी प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर ,मरुआ यादव टोला ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 85% , मथुरापुर चमन टोला नियामतपुर कब्रिस्तान , माला टोला एवं पानी सदरा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 87%, पघरिया,बालू टोला कुमराव, ईदगाह टोला रिजवान टोला एवं खुटिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 82 % पूर्ण कर लिया गया है।
सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कटाव निरोधक कार्य का सतत अनुश्रवण एवं निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शेष बचे कार्यों को ससमय पूरा कराएं।
May 12 2023, 20:35