/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय की शाखाओं व परिसर का किया औचक निरीक्षण* Gonda
*पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय की शाखाओं व परिसर का किया औचक निरीक्षण*


गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय के अपराध शाखा, आयोग सेल, प्रधान लिपिक, अंकिक शाखा, साइबर सेल, विधिक शाखा, मॉनिटरिंग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, अँगुष्ठ छाप व अभियोजन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव, फर्नीचर व भवनों की मरम्मत एवं साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने महिला सहायता प्रकोष्ठ में महिला संबंधी अपराधों में पीड़िताओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने तथा मिलने वाली वित्तीय सहायता धनराशि की सूची फ्लेक्स बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए, डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा प्रभारी को लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालको के प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं प्राथमिकता पर मामलों के निस्तारण कराने, AHTU शाखा प्रभारी को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*मतगणना कार्मिक किसी के दबाव में न आयें : डीएम*


गोण्डा । नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को चार मतगणना स्थलों पर की जाएगी। बुधवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली की देखरेख में मतगणना कार्मिकों एवं आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डीएम ने मतगणना कार्मिकों को मतगणना में किसी का दबाव स्वीकार नहीं करने को कहा।

उन्होंने कहा कि धैर्य पूर्वक अपना काम करें। अवैध मतों का निर्णय आरओ पर छोड़ दें। प्रशिक्षण के दौरान डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मतगणना पूरी चुनाव प्रक्रिया का आखिरी और सर्वाधिक संवेदनशील चरण है, इसलिए सभी कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और मतगणना को बेहद सावधानी पूर्वक पूरा कराएं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट कभी-कभी दबाव में उत्तेजित हो जाते हैं इसलिए मतगणना कार्मिक अपना धैर्य बनाए रखें। किसी दबाव में ना आएं। कोई भी मतगणना कार्मिक किसी मतपत्र को स्वयं निरस्त न करके इसका निर्णय संबंधित आरओ पर छोड़ दें।

उन्होंने कहा कि मतगणना में विलंब न होने पाए इसका सभी कार्मिक विशेष मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान निष्पक्ष होने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखना भी जरूरी है। इसलिए मतगणना के दौरान निर्धारित पक्रिया व नियमों का पालन सभी मतगणनाज कार्मिक करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, प्रधानाचार्य टामसन कालेज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहै।

*धोखाधड़ी कर गल्ला व्यापारी का चोरी गया गेहूं मय नगदी सहित बरामद, तीन गिरफ्तार*


गोण्डा।महावीर इन्टरप्राइजेज, नवीन मण्डी गोण्डा के मालिक विकास जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के समक्ष जनसुनवाई में पेश होकर धोखाधड़ी कर 249 कुन्टल 50 किलो गेहू चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा प्रथम दृष्टया ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल थाना को0 नगर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु प्र0नि0 को0 नगर को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में दोषी पाये गए 03 आरोपी अभियुक्तों-01. आंशू (ड्राइवर), 02. महेन्द्र सिंह, 03. पिन्टू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 74 बोरा गेहूं, 67,000/- रूपये नगद, 02 अदद असली व 03 अदद नकली नम्बर प्लेट, 01 अदद ट्रक आदि सामान बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त आंशू द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग 26.04.2023 को बहराइच गल्ला मण्डी से 249 कुन्टल 50 किलो गेहू लाद कर ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज समस्तीपुर के लिए निकले थे कि लालच के चलते हमलोगो द्वारा रास्ते में ही 345 बोरा गेहूं को कम दाम में बेच दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*शिवपाल यादव का फूल मालाओं से किया स्वागत*


करनैलगंज(गोंडा)। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के गोंडा आगमन पर करनैलगंज के सकरौरा चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया।

फूल माला पहनाकर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों में पूर्व चेयरमैन समीम अच्छन व समाजवादी पार्टी के जिला पदाधिकारी फहीम अहमद पप्पू, गणेश पांडे, ध्रुव कुमार दुबे, आवेश रायनी, जमील रायनी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*आग लगने से बांस की कोठ जलकर राख*


करनैलगंज(गोंडा)। आग लगने से बांस की कोठ जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के साथ अग्निशमन दल के जवानों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नही तो आग गांव के अंदर पहुंच जाती। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पांडेयचौरा से जुडा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक व्यक्ति अपने खेत में गेंहू के अवशेष जला रहा था। उसी बीच आग बांस के कोठ तक पहुंच गई।

देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने, तब तक सूचना पाकर अग्निशमन दल मय वाहन पहुंच गया। और ग्रामीणों के साथ दल के जवान संयुक्त रूप से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक बांस की कोठ ज़लकर राख हो गई। हल्का लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि बांस की कोठ जलकर राख हो गई है। आग पर काबू पाने की वजह से अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है।

*टीबी मुक्त गोंडा के लिए 15 मई से चलेगा विशेष अभियान : सीएमओ*


गोंडा ।देश को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त बनाने के लिए क्षय रोगियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द उनका उपचार किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ( एचडबल्यूसी ) के जरिये 15 मई से 21 कार्य दिवसों तक विशेष अभियान चलाकर घर-घर टीबी रोगी खोजे जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया शासन की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार जिले के दूरस्थ क्षेत्र, मलिन बस्ती अथवा पिछले दो वर्षों में जिन क्षेत्रों में कोविड या टीबी के रोगी अधिक चिन्हित हुए हैं, वहां टीबी रोगी खोजने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा।

इसके लिए जिले के सभी 234 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तीन -तीन कैंप हर सप्ताह लगाए जाएंगे। कैंप में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की टीम क्षय रोगियों की खोज करेंगी । साथ ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी, काउंसिलिंग व मनोसामाजिक सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि एएनएम व आशा घर-घर जाकर टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका बलगम एकत्रित करेंगी। इसके बाद सीएचओ समस्त सैम्पल को नजदीकी जांच केंद्र पर भेजेंगे। जांच पॉजिटिव आने पर तत्काल नोटिफिकेशन कर तुरंत मरीज का उपचार शुरू कर दिया जाएगा | साथ ही उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत छह माह या उपचार चलने तक हर माह 500 रुपये टीबीटी के माध्यम से मरीज के बैंक में सीधे ट्रांसफर की जाएगी ।

जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक सरन ने बताया कि टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए वर्ष 2022 में पहली बार टीबी संबंधी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को शामिल किया गया। इसके अलावा हर माह की 15 तारीख को एचडब्ल्यूसी पर एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया जाता है। एकीकृत निक्षय दिवस के मौके पर आशा द्वारा चिन्हित क्षय रोग से मिलते-जुलते लक्षण वालों की बलगम जांच कराई जाती है। साथ ही शुगर और एचआईवी की स्क्रीनिंग भी की जाती है।

टीबी के प्रमुख लक्षण - दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना, शाम के समय बुखार आना, लगातार वजन में कमी आना, सीने में दर्द होना, थकान लगना, रात मे पसीना आना, भूख न लगना, बलगम में खून आना।

*रास्ते पर जलभराव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*


नवाबगंज (गोंडा) । उक्षेत्र के कल्यानपुर गाँव में एक दशक से मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या से परेशान और आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों ने प्रदर्शन किया।

विकास खंड के कल्यानपुर गाँव के डीह मजरे में प्राथमिक विद्यालय होते हुए प्रसिद्ध नगवा सम्मय माता मंदिर को जाने वाली सड़क पर करीब एक दशक से जलभराव बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों के साथ विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को भी इसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड रहा है। गांव के कुलदीप ने कहा कि कई बार समस्या के बारे में ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है।

रामसूरत ने बताया कि एक बार अखबार में खबर छपी थी तब नाली का निर्माण कराया गया लेकिन नाली सड़क से काफी ऊपर है जिससे जल निकास नहीं हो रहा है। कीर्ति नाम की महिला ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम लोग आगामी चुनाव में बहिष्कार करेंगे। यह क्षेत्र पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक रमापति शास्त्री और सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह का निर्वाचन क्षेत्र है और दोनों ही लोग एक दशक से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं फिर भी एक दशक से इस गांव के साथ - साथ हजारों राहगीर इस जलभराव की समस्या का दंश झेल रहे हैं।

बुधवार को नरेशे, छोटेलाल, सुंदर, सुमित सत्यम, अक्षत आदि लोगों ने प्रदर्शन किया। गांव वालों ने बताया कि आगामी 04 जून को नगवा मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें गाँव और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग शरीक होंगे लेकिन रास्ते की समस्या से लोगों को दिक्कत होती है।

*अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा 10 जून को*


गोण्डा। उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों को नवोदय विद्यालय जैसी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के तहसील मनकापुर के ग्राम सिसवा में बने अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा-6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जून को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में किया जायेंगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वे निर्माण श्रमिक जिनका उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण 01-04-2023 को 3 वर्ष पूरा हो चुका है उनके 10 वर्ष से 13 वर्ष आयु के पुत्र व पुत्रियां (जन्म एक मई 2010 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद नही होना चाहिए) आवेदन हेतु पात्र हैं साथ ही कोरोना काल में निराश्रित हुये बच्चे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी भी प्रवेश परीक्षा में आवेदन हेतु पात्र हैं आवेदन कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल सिविल लाइन से निशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों के आवेदन कार्यालय में 22 मई तक प्रातः10 बजे से सायं 5बजे तक प्राप्त/जमा किए जाएंगे।कार्यालय में आवेदन अवकाश के दिनों में भी प्राप्त/जमा किये जा सकते हैं। उपश्रमायुक्त ने सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की है जो भी निर्माण श्रमिक पात्रता पूरी करते हैं वे अपने पुत्र पुत्रियों का आवेदन कराकर प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करायें।

*विशेष लोक अदालत का आयोजन*


गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के आदेश के अनुपालन में दिनांक-18.05.2023, 19.05.2023 एवं दिनांक-20.05.2023 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालयों में पिटी अफेन्सेज के सम्बन्ध में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा5 जानकारी देते हुए बताया गया कि इस विशेष लोक अदालत में मुख्य रूप से जनपद न्यायालय गोण्डा में लम्बित लघु वादाें का निस्तारण कराया जायेगा। सभी वादकारियों से अपील है कि जनपद न्यायालय गोण्डा में पिटी अफेन्सेज के सम्बन्ध में आयोजित विशेष लोक अदालत दिनांकित-18.05.2023, 19.05.2023 एवं दिनांक-20.05.2023 को सम्बन्धित न्यायालय में पंहुचकर अपने प्रकरणों का निस्तारण करावें।

*अकबर के प्रस्तावों को महाराणा प्रताप ने ठुकराया, झुके नहीं : बृजभूषण*


करनैलगंज(गोंडा)। नगर के श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में शामिल कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दासता स्वीकार करने के लिए अकबर ने महाराणा प्रताप को चार बार प्रस्ताव भेजा, प्रस्ताव में कहा कि आप केवल अधीनता स्वीकार कर लीजिए आपका राज्य जैसा है वैसा ही रहेगा ।

महाराणा प्रताप ने अधीनता स्वीकार करना तो दूर इस विषय बात करना भी उचित नहीं समझा। इसी इन्कार के बाद उस महायुद्ध की नींव पड़ी जिसे हम लोग हल्दीघाटी के नाम से जानते है। उन्होंने महाराणा प्रताप के त्याग, बलिदान व गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं, 9 मई के बहाने महाराणा प्रताप के इस अमर इतिहास में ठीक से झांकने का अवसर मुझे भी मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवधेश सिंह ने कहा कि 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ में जन्मे

महाराणा प्रताप को मुगल सल्तन से जंग विरासत में मिली, उनके पिता राणा उदय सिंह ने भी मुगल सम्राट अकबर की दासता स्वीकार नहीं की थी। उन्होंने ताउम्र स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उच्च शिक्षा चयन आयोग के सदस्य रहें प्रोफेसर शेरबहादुर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने घास की रोटी तक खाया। जंगलों में विचरण करके कोल भीलों की सहायता से मुगल आताताइयों का सामना किया।

आयोजित कार्यक्रम में सुभाष सिंह, नेहा सिंह, हनुमान सिंह विसेन, आलोक सिंह, मान बहादुर सिंह, शैलेश सिंह, गब्बू सिंह , चंद्रभान सिंह, शेर बहादुर सिंह, हर्षित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।