शेरघाटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 500 कार्टून विदेशी शराब के साथ जाली बिल्टी, तीन मोबाइल, दो जीपीएस बरामद
गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ के रामदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मद्य निषेध बिहार पटना के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मंगलवार को औरंगाबाद की ओर से आ रही एक कंटेनर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP30AT4470 को पथलकट्टी गांव के समीप बाबा रामदेव लाइन होटल nh2 शेरघाटी के पास से पकड़ा गया है।
गाड़ी पुलिस को देखकर कंटेनर का ड्राइवर व खलासी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए। गाड़ी की तलाशी के क्रम में बरामद कंटेनर से कुल 500 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसमें रॉयल ग्रीन वाइन कंपनी का विदेशी शराब बरामद किया गया। (1)750ml का 101 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल खुल मात्र 909 लीटर,(2) 375ml का 285 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल कुल मात्र 2565 लीटर, (3) 180ml का 114 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल कुल मात्र 984.960 लीटर, कुल मिलाकर लगभग 4500 लीटर शराब बरामद किया गया है। इसके साथ गाड़ी के केबिन से तीन तरह का जाली बिल्डिंग, 3 मोबाइल दो जीपीएस एक फास्टटैग बरामद किया गया है। इस कंटेनर के माध्यम से पंजाब से बिहार राज्य में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर लाई जा रही थी।
पूर्व में भी इस तरह के बिहार राज्य के विभिन्न थाना में पकड़ी गई है। शराब के आधार पर शराब तस्करी गिरोह का अनुसंधान के क्रम में खोजने की जाएगी। छापेमारी दल टीम में शेरघाटी थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह, पु०अ०नि० संतोष कुमार गुप्ता, परिक्ष्मान पु०अ०नि० मो० इमरान एवं 1-4 सशस्त्र बल शामिल थे। इस संदर्भ में शेरघाटी थाना कांड संख्या 469/23 धारा -30(a),32(i)(ii) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 दर्ज का अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
May 10 2023, 22:17