जीविका ने गरीब महिला को खुलवाई किराना दुकान, बीडीओ ने फीता काट किया उद्घाटन
गया/आमस: आमस पंचायत स्थित कुंडील गांव में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लघु व्यापार के लिए सरकार के द्वारा अनुदानित राशि जिसका की उपयोग कर जीविका दीदी के द्वारा विभिन्न प्रकार के लघु व्यवसाय को खुलवाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत कुंडिल गांव निवासी लाभार्थी समुंद्री देवी को किराना दुकान गुरुवार को जीविका के द्वारा खुलवाया गया।
इसका उद्घाटन आमस विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्या कुमार आर्य व जीविका के बीपीएम श्रीमती उमारानी ने संयुक्त रूप से फीता काटा कर किया।जीविका के बीपीएम ने बताया की सतत जीविकोपार्जन के तहत अत्यंत गरीब दीदियों का चयन कर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
जिससे अत्यंत गरीब दीदी अपना बिजनेस करते हुए जीवन यापन कर सके।साथ ही आस पास के लोगो से भी अनुरोध करते हुए कहीं की समुंद्री देवी को जो सतत जीविकोपार्जन के तहत किराना दुकान खुलवाया गया है उनके दुकान से खरीदारी करें।और उनके जीवन निवारण में सहयोग करें।
इस मौके पर जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक रंजीत कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुमित्रा कुमारी, उमारंजन कुमार, पप्पू शर्मा सहित दर्जनों जीविका दीदियों उपस्थित थी।
May 10 2023, 20:00