गया में छ: सूत्री मांगों को लेकर सरकार से नाराज है पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक भवन में ताला जड़ कर किया नारेबाजी
गया। बिहार के गया में सरकार से नाराज मगध मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने अपने मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन में ताला जड़ कर नारेबाजी कर विरूद्ध जताया है। उनका कहना था कि सरकार की खराब व्यवस्थाओं के कारण छात्र-छात्राओं सही से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
दो साल का कोर्स पांच साल में पूरा किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राओं के सपनें टूटने के कगार पर हैं। मगध मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं का छ: सूत्री मांगों है जिसमें काउंसिल का गठन किया जाय और 1500 रुपए मासिक भत्ता छात्रवृत्ति दी जाय, छात्रावास की सुविधा मुहैया हो, और समय-समय पर रिजल्ट उपलब्ध कराया जा रहा है।
मौके पर पारा मेडिकल छात्रों ने कहा कि सरकार हमारी छह सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा करें। हम हक और अधिकार के लिए प्रदर्शन करने उतरे हैं। अगर हमलोगों की मांगों को सरकार अनदेखा करती है तो कल गुरुवार से अस्पताल के ओपीडी में ताला लगाकर प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में प्रिंसिपल डॉक्टर अर्जुन चौधरी ने बताया कि पारा मेडिकल के छात्र छात्राओं ने छ: सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की जानकारी मिली है। प्रदर्शन करने वाले पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं की जो मांग है वह जायज है। इनके द्वारा छह सूत्री मांगों का ज्ञापन मिला है। इनकी मांग को पत्राचार के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा।
May 10 2023, 20:00