गया कॉलेज के प्राचार्य की मौजूदगी में केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर की छात्र जदयू नेता से बदसलूकी, जड़ा थप्पड़ तो हुआ बवाल
गया। शहर के गया कॉलेज गया के प्राचार्य की मौजूदगी में केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर ने छात्र जदयू नेता से बदसलूकी करते हुए थप्पड़ मारने के बाद गुस्साए छात्र नेताओं ने केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मगध विश्वविद्यालय कुलपति व गया कॉलेज गया के प्राचार्य से की है।
दरअसल एक छात्रा की समस्या को लेकर छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा, कुदन कुमार, अमरजीत कुमार गया कॉलेज गया के केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डां वीरेन्द्र कुमार के पास पहुंचे। उन्होंने छात्र जदयू के नेताओं के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिय गया और शिकायत के बाद जब प्राचार्य वहां पहुंचे तो केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डां वीरेंद्र कुमार उनके मौजदूगी में भी छात्र जदयू नेता अमरजीत कुमार को धक्का-मुक्की करते हुए थप्पड़ मार दिया।
गया कॉलेज अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि जब उत्तम कुशवाहा ने केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार से मुलाकात कर छात्रा की समस्या से अवगत कराने का प्रयास किया, तभी केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डां वीरेंद्र कुमार ने छात्र जदयू नेता को विभाग से बाहर निकाल कर धक्का-मुक्की करने लगे। तब छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा प्राचार्य दीपक कुमार से मुलाकात करके सारी घटना को अवगत करवाया। तभी प्राचार्य दीपक कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए केमिस्ट्री विभाग पहुंचे और वहां पर पीड़ित छात्र जदयू नेता अमरजीत कुमार सारी घटना को जब समझा रहे थे, उसी दौरान उत्तेजित होकर विभागाध्यक्ष ने अमरजीत कुमार को थप्पड़ मार दिया।
साथ ही जब बीच-बचाव करने पहुंचे मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा तो उनको भी जान से मारने की धमकी दी। यह सारी घटना गया कॉलेज के प्राचार्य दीपक कुमार के समक्ष हुआ। वहीं, छात्र जदयू के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि गया कॉलेज में विभागाध्यक्ष के द्वारा गुंडागर्दी और दबंगई किया जा रहा है। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गया कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष के द्वारा छात्रों को प्रैक्टिकल देने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से भी की गई है। दो दिन बाद छात्र जदयू इस प्रोफेसर के खिलाफ अनशन पर बैठने का काम करेंगे।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।
May 09 2023, 20:25