पूर्णिया:- पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में GMCH से आक्रोश मार्च निकाला।
पारा मेडिकल छात्रसंघ के आह्वान पर मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया से पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में GMCH से आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च फोर्ड कंपनी चौक, आर एन शॉ चौक से होते हुए समाहरणालय पहुंची। प्रदर्शनकारी छात्रों ने समाहरणालय मुख्य द्वार का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन किया उसके बाद पुनः जीएमसीएच के लिए निकल गया
आक्रोश मार्च के दौरान छात्रों ने कहा कि यदि छात्रों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो,
बाध्य होकर ओपीडी में तालाबंदी एवं प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर सभी मेडिकल कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज प्रशासन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे
आक्रोश मार्च में दर्जनों की संख्या में पारा मेडिकल के छात्र छात्राएं शामिल थे।
छात्रों ने कहा कि उनकी मांगों में सत्र को नियमित करना, नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त करना, लंबित परीक्षा फल जारी करना, लंबित परीक्षा जल्द लेने और पारा मेडिकल छात्रों के लिए छात्रावास एवं पारा मेडिकल काउंसिल का गठन करना शामिल है।
छात्रों ने बताया कि 2018-2020 बैच के दो साल का कोर्स पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। पिछले साल नवंबर में परीक्षा हुई थी लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि पारा मेडिकल छात्रों के लिए छात्रावास में पानी पिने की व्यवस्था नहीं है ,
काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और जो छात्रवृत्ति मिलना चाहिए वह समय पर किसी भी छात्र को नहीं मिल पा रही है. बता दे कि अपनी मांगों को लेकर पहले भी पारा मेडिकल छात्र आंदोलन कर चुके हैं।
अब देखना यह है कि पारामेडिकल छात्र संघ का एक सदस्य पटना स्वास्थ मंत्री से मिलने के लिए गए हुए हैं अगर वहां पर लिखित रूप मैं आश्वासन मिलेगा तो, होने वाले आमरण अनशन को रोक दिया जाएगा नहीं तो पारा मेडिकल छात्र संघ द्वारा आमरण अनशन कर आंदोलन किया जाएगा.
May 09 2023, 18:55