पूर्णिया में महागठबंधन की एकदिवसीय बैठक का हुआ आयोजन, एलायंस में शामिल सभी दलों के नेता रहे मौजूद
पूर्णिया :- जिले में आज महागठबंधन की एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक महागठबंधन मे शामिल जदयू, राजद, हम, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस, माले के हजारों-हजार कार्यकर्ता ,पदाधिकारीगण ,पंचायत के सभी दल के नेतृत्वकर्ता ,सभी दल को समर्थक भाग लिए और एकजुट होकर भारत के लोकतंत्र संविधान के लिए संघर्ष करने की बात की।
सभी ने कहा कि देश मे युवाओ को ठगने वाला भारत सरकार के गलत नीति के कारण युवा को रोजगार नही मिल रहा है। भारत सरकार के फसल न्युनतम मूल्य निर्धारण नही करने से आज के समय किसानो के फसल का उचित मूल्य नही मिलने के कारण किसानो के आय मे वृध्दि नही हो पा रहा है ।
न॓ई शिक्षा नीति मे विज्ञान और ज्ञान को समाप्त करने की साजिश है। देश मे धार्मिक और सामाजिक सद्भाव मे दरार डालने का साजिश भी असमाजिक लोग करने का प्रयास कर रहा है। देश मे 85% लोग देश मे खुशहाल नही है कारण भारत सरकार जनता के समस्या के लिए गंभीर नही है ।
महागठबंधन के सभी दल के अध्यक्ष ने अपने दल के नेतृत्व के हर निर्णय का स्वागत करते है। आगामी लोकसभा चुनाव मे महागठबंधन अपने उम्मीदवार को रिकार्ड मत से जीत दर्ज करेगा। भारत सरकार गरीब को मुफ्त मे अनाज देकर शिक्षा और स्वास्थ के कई योजना को बंद कर दिए। जो जनहित मे उचित नही है।
पूर्णिया के बनमंखी अनुमंडल मे महागठबंधन के अभूतपूर्व सम्मेलन ने एक नई मिसाल कायम कर दिया महागठबंधन मे नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता सभी मे एकजुटता के साथ खुशी है।
देश और बिहार से भाजपा को समाप्त करने की आवश्यकता है ।इस सम्मेलन मे मुख्य अतिथि महागठबंधन के सांसद संतोष कुशवाहा जी रहे साथ ही महागठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, समर्थक ने भाग लिए।
सम्मेलन में जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, राजद अध्यक्ष मिथिलेश दास,हम के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, कांग्रेस अध्यक्ष इंदु सिन्हा ,सीपीएम के सचिव राजीव सिंह, सीपीआई के सचिव विकास मंडल जी , सीपीआई माले के इस्लाम जी सहित अनेक सम्मानित पदाधिकारीगण शामिल हुए।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
May 09 2023, 14:51