मुखिया ने टीवी मरीजों को दूसरे माह का दिया फ़ूड ऑफ बास्केट किट
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत की मुखिया अनिता देवी द्वारा निक्षय मित्र का दाइत्व का निर्वहन करते हुए सोमवार को दूसरे माह का टीबी से ग्रसीत मरीजों के बीच पोषण युक्त राशन सामग्री बाटी गई. सामग्री देते समय मुखिया ने मरीजों से समय पर दवाई का सेवन करने सहित दिशा निर्देश पालन करते हुए टीबी रोग से मुक्त होने की सलाह दी।
इस मौके पर आम लोगों से सामाजिक कार्य में सहयोग करने के लिए अहवाहन की। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को गोद लेकर छः माह तक फ़ूड ऑफ बास्केट देकर टीबी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। समाज में टीबी मरीजों को लेकर फैले भ्रांतियां और अफवाहों को दूर कर टीबी मुक्त भारत के सपनों को साकार करना है।
इस समाजिक कार्य में भेटौरा पंचायत पहला पंचायत है। मुखिया के नेतृत्व में टीबी मरीजों को आगे बढ़कर मदद करने की पहल की शुरुआत की है। मुखिया द्वारा निक्षय मित्र बनकर समाजिक कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिमा देवी, गुलाबचंद मांझी, गुड्डू मांझी, धर्मेंद्र मांझी, बबीता कुमारी आदि को 5 किलो आटा,5 किलो चावल, एक किलो दाल, 30 पीस अंडा, करुआ तेल सहित अन्य सामग्री आदि दिया गया।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
May 08 2023, 22:35