गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर ट्रक वाहनों से अवैध वसूली कर बिना रसीद कटाए पार कराते दो इंट्री माफिया गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराचट्टी सूर्य मंडल चेकपोस्ट पर ट्रक वाहनों से अवैध वसूली के कार्यों में संलिप्त दो इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार इंट्री माफिया विपिन कुमार, पिता हरिहर सांव, ग्राम- उचिरमां, थाना शेरघाटी, जबकि दूसरा कमल देव यादव, पिता शिबू यादव, ग्राम- दुलमडीह थाना बाराचट्टी को गिरफ्तार किया गया.
इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाराचट्टी सूर्य मंडल चेकपोस्ट से अवैध कार्य में संलिप्त इंट्री माफिया के द्वारा ट्रक वाहनों से अवैध राशि की वसूली कर चेक पोस्ट को बिना रसीद कटाए हुए पार कराया जा रहा है। जिसके बाद सूचना के सत्यापन एवं छापामारी कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देशित किया गया।
जिसके बाद करवाई के दौरान सूर्य मंडल बाराचट्टी से अवैध राशि से बिना रसीद के पार कराए जा रहे दो इंट्री माफिया को मोटरसाइकिल के साथ बाराचट्टी थाना के सहयोग से चेक पोस्ट के समीप खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ा गया इंट्री माफिया के पास से दो मोटरसाइकिल वाहन जप्त हुआ है। जिस पर एक वाहन का नंबर प्लेट नहीं लगा था। गिरफ्तार दोनों इंट्री माफिया पर बाराचट्टी थाने में कांड संख्या 431/23 दर्ज कर आगे की अग्रिम करवाई की जा रही है। एसएसपी आशीष भारती ने आगे बताया कि चेक पोस्ट पर अवैध कार्य करने वाले इंट्री माफिया के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलायी जा रही है। जल्द ही अवैध वसूली कार्य में लगे इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों भेजा जाएगा।
रिपोर्ट: स्ट्रीटबज्ज टीम।
May 08 2023, 20:31