गया में फल्गु नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, तीन में से दो सगे भाई, मौत से गुस्साए लोगों ने अलीपुर चौराहे को किया जाम
गया। जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र फल्गु नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। तीन में से दो सगे भाई हैं। तीनों बच्चे नदी में शौच करने के लिए गए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। बच्चों की मौत से गुस्साए लोगों ने बुनियादगंज थाना क्षेत्र के निकट अलीपुर चौराहे पर जाम लगा दिया है।
लोगों का कहना है कि जब तक बालू घाट बंद नहीं होता और मृतक के परिवार को 15- 1500000 रुपए मुआवजा नहीं दिए जाते हैं तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। लोगों ने बताया कि अंकुश, निखिल, रितिक तीनों नहाने के लिए नदी में गए थे। इसी दौरान शौच करने के बाद वह बालू उठाव से बने गड्ढे में पानी के लिए गए तो उनके पैर फिसल गए और एक-एक कर तीन डूबने लगे।
तीनों बच्चों की उम्र 12 से लेकर 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। निखिल और रितिक दोनों सगे भाई हैं। निखिल और रितिक के पिता संतोष यादव ने बताया कि मेरा तो पूरा घर ही उजड़ गया। मेरा बच्चा पढ़ने वाला था। उसे दूसरे लोग नदी में नहाने के लिए दोस्तों के साथ चला गया था। आज मैं बर्बाद हो गया। वह सड़क पर अपने बच्चे के साथ लिपट कर रो रहा है। दहाड़े मार-मार कर चिल्ला रहा है। लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गए हैं। सड़क को जाम कर दिया है।
शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। निखिल और रितिक के अलावा अंकुश जो नदी में डूबने से मर गया उसके पिता पंकज भी सड़क पर बिलख बिलख कर अपना माथा पटक रहे हैं। इस घटना से पूरा इलाका सदमे में है। वहीं, स्थानीय पार्षद छोटू कुशवाहा, पूर्व पार्षद इंद्रदेव विद्रोही का कहना है कि बालू घाट की वजह से अब तक दर्जनों बच्चों की मौत फल्गु नदी में हो चुकी है। बालू उठाव को लेकर फल्गु नदी में बेतरतीब गड्ढे खोदे गए हैं उसमें 20 से 25 फीट गहरा पानी जमा हुआ है इसकी वजह से आए दिन किसी ना किसी घर में मौत की कहानी सुनने को मिलती है।
May 08 2023, 22:40