बिहार के गया में 11 हजार करंट ने बुझा दिया घर का दो चिराग, चाचा के साथ दोनों भाई मोटर पंप कर रहा था ठीक
गया। बिहार के गया में फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया कला पंचायत के दमकापर गांव में रविवार की सुबह सात बजे लखन यादव का दो पुत्र कपिल यादव 28 वर्ष, राहुल यादव 18 वर्ष की मौत 11 हजार बिजली प्रवाहित करंट की चपेट में आने से हो गया।
सुबह में दोनो भाई घर के पास अपने चाचा कृष्ण यादव के साथ मिलकर मोटर पम्प को ठीक कर रहा था। तभी दोनो भाई का सम्पर्क घर के पास से लटकता हुआ गया 11 हजार प्रवाहित तार के चपेट में आ गया। तत्काल दोनो भाई उसी जगह पर पड़ा रहा। चाचा शोर मचाते हुए ट्रांसफार्मर से बिजली काटने गया। तभी जुटे ग्रामीण दोनो भाई को डंडा मारकर करंट से अलग किया।
लोग चिकित्सा के लिए स्थानीय सामुदायिक प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र ले गया। चिकित्सक प्रारंभिक इलाज के बाद गम्भीर अवस्था देख विशेष चिकित्सा के लिए मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया। मेडिकल कालेज पहुचने के बाद चिकित्सको की टीम दोनों भाई का जांच किया इसके बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर आ गया। परिजनों ने शव को घर मे बंद कर पिता परमेश्वर से जीवित होने के लिए प्रार्थना करने लगा।
घटना की जानकारी पाकर फ़तेहपुर पुलिस पहुंचकर घटना के बारे ग्रामीणों से जानकारी किया। घटना की सूचना पाकर आहत ग्रामीण घटना स्थल पर काफी संख्या में जुटने लगा। शव के साथ प्रर्थना करने को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घर का बंद दरवाजा को खोलाकर परिजन को समझाते बुझाते पोस्टमार्टम के लिए राजी कर शव को भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया घर के पास से विभाग द्वारा ले गई 11 हजार की तार ढीला होकर लटक गया है।
झूलता तार के सम्पर्क में आने से घटना घटी है। तार को ठीक करने के लिए विभागीय जेई से कहा गया है। लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे एसआई सत्यनरायण शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के फर्द ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। घटना की जानकारी स्थानीय सभी प्रसाशन को दे दिया गया है।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
May 07 2023, 19:31