भारत गौरव ट्रेन से शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा का 20 मई से होगा शुभारंभ, पर्यटन यात्रा के लिए गया जंक्शन से भी टिकट बुकिंग की सुविधा
गया। भारतीय रेलवे की शाखा व इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की रेल पूर्वी जोन से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन से शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा कराएगी। इस यात्रा की शुरुआत 20 मई को कोलकाता से हो रही है।
इसके संबंध में मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के माध्यम से आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय गया के प्रबंधक गौतम किशोर ने बताया कि गयाजी से भारत गाैरव पर्यटन ट्रेन यात्रा के लिए गया जंक्शन से टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को पर्यटन स्पेशल बस से पटना भेजा जाएगा। जहां से भारत गाैरव पर्यटन ट्रेन में पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्रियों को सवार किया जाएगा। इसके बाद 21 मई को ट्रेन खुलेगी इसके बाद तीर्थ स्थलों का दर्शन को रवाना होगी।
करीब 33 प्रतिशत की रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रियायत व्यवस्था
इस योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करीब 33 प्रतिशत रियायत दी जा रही है। 11 रात 12 दिन की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास का किराया प्रति व्यक्ति 20060 रुपए, एसी थ्री का 31800 रुपए और एसी टू का 41600 रुपए है। 31 मई को ट्रेन लौटेगी। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में ठहरने की व्यवस्था है। शाकाहारी भोजन और सुबह-शाम चाय दी जाएगी। कोच में सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरा की निगरानी, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।
तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए इन स्टेशनों रुकेगी ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी, और तीर्थ स्थलों जैसे की उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) विश्वामित्री (स्टेच्यू आफ यूनिटी), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर ), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए 31 मई को वापस लौटेगी।
May 03 2023, 19:10