/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सपा प्रत्याशी रजिया खातून की रैली में उमड़ा जनसैलाब Gonda
सपा प्रत्याशी रजिया खातून की रैली में उमड़ा जनसैलाब


गोण्डा। जनपद के कर्नलगंज नगर पालिका परिषद से चेयरमैन पद के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रजिया ख़ातून पत्नी शमीम अहमद अच्छन के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया।

रैली में विशाल जन सैलाब देखने को मिला। रैली में पूर्व राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह, सपा नेता जय चंद सिंह की भी उपस्थिति रही।

*मतदान के लिए कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश*


गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत गोण्डा में आगामी 4 मई को नगर पालिका परिषद, गोण्डा, करनैलगंज तथा नवाबगंज एवं नगर पंचायत खरगूपुर, धानेपुर, कटरा, परसपुर, बेलसर, तरबगंज एवं मनकापुर में चुनाव होना है।

इन नगर निकाय के कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान का प्रयोग करने हेतु मतदान के दिवस को सार्वजनिक अवकाश दिया जायेगा तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा।

करनैलगंज नगर के साथ-साथ आसपास के गांव का भी विकास नगर क्षेत्र की तरह होगा : विधायक अजय सिंह


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सकरौरा मोहल्ले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि करनैलगंज में भाजपा का चेयरमैन होता है तो करनैलगंज नगर के साथ-साथ आसपास के गांव का भी विकास नगर क्षेत्र की तरह होगा।

उन्होंने कहा कि करनैलगंज की फल, सब्जी व गल्ला मंडी में तमाम समस्याएं सामने आई है। उस सब्जी मंडी को हाईटेक बनाकर प्रदेश की सबसे अव्वल सब्जी मंडी बनाया जाएगा। जिससे करनैलगंज के सब्जी उत्पादन फल एवं अनाज को बाहर से लाने या बाहरी जिलों में बेचने का रास्ता साफ हो जाएगा। जिससे यहां के किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

विधायक ने सभी समुदायों से अपील करते हुए कहा कि जाति धर्म में बांटने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देकर भारतीय जनता पार्टी का साथ दें। जिससे क्षेत्र का विकास और सभी का सम्मान ईमानदारी के साथ वापस किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने करनैलगंज में जमीन की खरीद-फरोख्त, जबरन कब्जा करने का काम किया। जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई है उस दहशत को खत्म किया जाएगा। लोगों का सम्मान वापस कराया जाएगा।

इस मौके पर मौलाना तनवीर, रामजीलाल मोदनवाल, अमित सिंघानिया, धर्मेंद्र तिवारी उपेंद्र मिश्रा, मनोहर छाबड़ा, हरजीत सिंह सलूजा, सरदार भूपेंद्र सिंह, अन्नू बाबा, साबिर गुड्डू, सिरताज कुरेशी, कन्हैया लाल वर्मा, आशीष सोनी, संजय यज्ञ सैनी, आशीष बाबा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नदियों की स्वच्छता का दायित्व निभाना आवश्यक : श्रीपर्णा


करनैलगंज(गोंडा)। सरयू नदी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कटरा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें कई कुंतल कचरा नदी के निकालकर नदी को साफ किया गया। साथ ही नदी के विनाशकारी जलकुंभी को भी नदी से निकाला गया।

टर्टल सर्वाइवल एलायंस, नेचर क्लब फाउंडेशन आदि संस्थाओं व लोगों के द्वारा यह अभियान वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। जिसमें लोग नियमित रूप से घाट पर इकट्ठा होकर नदी से कचरा निकालकर लोगों को जागरूक करते हैं। इसी क्रम में स्वयं सेवकों ने सरयू नदी पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता संदेश दिया।

टीएसए की श्रीपर्णा व नेचर क्लब के अभिषेक दूबे ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सरयू नदी हमारी माता हैं, कोई कूड़ेदान नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के साथ सरयू नदी के किनारे के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है ताकि सभी लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाकर सबके प्रयासों से नदी को बचाया जा सके क्योंकि आज नदी लोगों के असंवेदनशील रवैये के कारण दम तोड़ रही है, हर रोज सिर्फ कटरा घाट पर सैकड़ों लोग काफी अधिक अपशिष्ट नदी में फेंकते हैं।

अभियान में टीएसए इंडिया की श्रीपर्णा दत्ता ने बताया कि टीएसए इंडिया जिला बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर करनैलगंज के 2 दर्जन से अधिक प्राथमिक व उच्चप्राथमिक स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है।

दुर्गेश कश्यप ने बताया कि जल्दी ही कटरा घाट को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भी कराया जाएगा क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक ही नदियों व धरती का बहुत बड़ा काल बन चुका है, लोगों को समझदारी दिखाते हुए इसका प्रयोग बंद करना चाहिए। मनीष मिश्र ने बताया कि जनजागरूकता से बच्चो में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

मतदान केंद्र 13 और 39 बूथ बनाए गए


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को 1 जोन व 5 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें सेक्टर प्रभारियों को नामित किया जा चुका है।

उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि करनैलगंज नगर पालिका में 25 वार्ड हैं जिसमें कुल मतदान केंद्र 13 और 39 बूथ बनाए गए हैं। नगर के कुल 30 हजार 532 हजार मतदाता मतदान करेंगे। 8 बूथों को संवेदनशील एवं 23 बूथों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। प्राथमिक विद्यालय बालकराम पुरवा को पिंक बूथ घोषित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया गया है यदि कोई मतदाता किसी अन्य के नाम पर मतदान करने के लिए पाया जाता है तो उसको वहीं से सीधे हवालात भेजा जाएगा और फर्जी मतदान होने पर संबंधित पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ-साथ मतदान करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और मजिस्ट्रेट की निगरानी में मतदान होगा। जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है।

पालिका गोण्डा में ऐतिहासिक निर्णय देंगे नगर वासी: लक्ष्मी रायचंदानी


गोण्डा। मतदान का समय निकट आते ही प्रत्याशी जहां जीत हार का समीकरण हल करने में जुटे हैं वहीं नगर निकाय चुनाव में पालिका परिषद गोण्डा सदर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी नगर के मतदाताओं से मिल रहे प्रबल जनसमर्थन से जीत के प्रति आश्वस्त हैं।नगर की समस्याओं, विकास की रूपरेखा एवं अध्यक्ष पद के दायित्व पर खुलकर वार्ता किया। नगर पालिका क्षेत्र की समस्या पर सवाल पूंछने पर प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी ने कहा कि देखिए यहां समस्या एक नहीं अनगिनत है। नगर के हर कोने पर नगरवासी पोर पोर समस्याओं से त्रस्त हैं।

नगर पालिका क्षेत्र का पिछले 25 वर्ष से सुनियोजित षड्यंत्र कर समुचित विकास नहीं किया गया । यहां एक वर्ग की बदौलत जीते अध्यक्षों ने अपने धर्म जाति और निजी हित में केवल दो तीन वार्डों में शासन से प्राप्त लाखों रुपए का विकास धन पानी की तरह बहाकर नाले नाली व रास्ते ही नहीं अपने वर्ग के घर आंगन तक चमका दिए गए । नगर के दो तिहाई वार्ड विकास से उपेक्षित रह गए। विकास के प्रति उपेक्षा देखनी हो तो नगर के राजा मुहल्ले को देखिए। नगर के संस्थापक राजाओं के आवासीय क्षेत्र व राजा देबी बक्श सिंह की पुण्य भूमि राजा मुहल्ले में बदहाल सड़कों व टूटी नालियों से बजबजाती गलियों के बीच गुजरना मुश्किल है।

कांशीराम कालोनी की स्थिति बदतर हैं। बड़गांव में रानी बाजार सेमरा दम्मन साहबगंज सुभाषनगर राधाकुण्ड सिविल लाइन जैसे बीसों वार्ड विकास से उपेक्षित रह गए। विकास धन का बंदरबांट कर लिया गया। यहां तक कि पालिका कर्मचारियों के भविष्यनिधि की करोड़ों की धनराशि हड़प ली गई। नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल प्रकाश व स्वच्छ वातावरण नसीब नहीं हुआ। पालिका प्रशासन की अदूरदर्शिता से वर्ष 2017 में नगर पालिका गोण्डा सदर भारत के सर्वाधिक गंदा नगर घोषित हुआ। प्रदेश सरकार द्वारा यदि पालिका के कार्यों की जांच व आय व्यय का भौतिक सत्यापन कराया गया तो करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार सामने आएगा।

पालिका के विकास एवं अध्यक्ष के दायित्व पर चर्चा करते हुए प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी ने कहा कि चेयरमैन होने पर वह पालिका प्रशासन का दायित्व बैसाखी के आधार पर नही वरन अपने विवेक से सभासदों के सुझाव पर निर्वहन करेंगी। मेरे परिवार के व्यक्तित्व व व्यवहार से नगरवासी परिचित हैं। मेरे पूज्य ससुर तुलसीदास रायचंदानी आजीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य व भारतीय जनसंघ व वर्तमान में भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ 1991 व 1993 में दो बार विधायक रहे। जनसेवा का संस्कार उन्हें परिवार से विरासत में मिला है।

लक्ष्मी रायचंदानी विकास के प्रति अपने संकल्प को दुहराते हुए कहती हैं। नगर का सर्वांगीण विकास उनका सपना है। मण्डल मुख्यालय की मर्यादा के अनुरूप नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का वह भरसक प्रयास करेंगी। पिछले 25 वर्ष से विकास से वंचित वार्डो का अभियान चलाकर विकास से संतृप्त करना उनका लक्ष्य है। भगवान राम की गोचर भूमि पर अवस्थित नगर में विद्यमान सभी पौराणिक स्थल का जीर्णोद्धार नगर के ऐतिहासिक तालाबों को स्पा शासन में किए गए अतिक्रमण से मुक्त बनाकर उनका विकास उनकी प्राथमिकता होगी। नगर में स्वच्छ पेयजल सभी प्रमुख मार्गों सहित गली मुहल्लों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था व पालिका क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा को माडल बनाना उनका सपना है।

भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव की चर्चा में बताया कि उन्होंने जनसंपर्क के दौरान पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया है। महिलाओं से उनकी समस्याओं पर बात किया है। हमें खुशी है कि मुझे नगर के प्रत्येक वर्ग से समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। निश्चित रूप से इस चुनाव में नगरवासी अपने समर्थन से ऐतिहासिक निर्णय देकर प्रधानमंत्री मोदीजी मुख्यमंत्री योगीजी के साथ पालिका में भाजपा की ट्रिपल इंजन से संचालित सरकार का गठन करेगी ।

सरकारी धन/अभिलेखों का गबन करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खोड़ारे पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर साधन सहकारी समिति लि0 घारीघाट का धन विचलन करके शासकीय अनुदान गबन करने के वांछित अभियुक्त उपेन्द्रनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने रूपये 317200/- व अभिलेखों का गबन कर लिया था। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

घंटाघर के मैदान में उमड़ा ऐतिहासिक जनसैलाब, सपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील


कर्नलगंज- गोण्डा। सपा प्रत्याशी रजिया ख़ातून पत्नी शमीम अहमद के समर्थन में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

जनसभा की अध्यक्षता अवधेश सिंह व जय चंद्र सिंह ने की। मंच से नज़ीर इंडिया, हेतराम मौर्य , नमों दुबे , ध्रुव दुबे ,गणेश पांडेय ,फ़हीम अहमद उर्फ़ इफ़्तिख़ार अंसारी ,किशोर गुप्ता ,राधे मोहन, प्रह्लाद गुप्ता वकील, अप्पा भट्ट ,सफ़ीक़ रायनी ,माधव सोनी, नज़ीर विधायक , ननके पांडेय, जमील रायनी , नजीर इण्डियन , अकील कुरैसी , ताहिर क़ुरैशी आदि ने समाजवादी पार्टी के लिए वोट देने अपील की।

सेवानिवृत्त दरोगा फूल माला पहनाकर दी विदाई


गोंडा। जनपद गोण्डा में नियुक्त उ०नि०ना०पु० सुनील कुमार पुलिस सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए।

उनकी सेवानिवृत्ति पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तकें भेंट कर विदाई दी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन संजय तलवार व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*परिवार परामर्श केन्द्र में छह जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी*


गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने परामर्शदाताओं के सहयोग से बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 06 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण

गंगाधर शुक्ल, श्रीमती राधा मिश्रा, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, संतोष ओझा, शशि कुमार भारती, राजमंगल मौर्या, यशोदानन्दन त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती पूनम यादव, म0का0 रोशन आरा, म0का0 ज्योती राजभर, म0का0सुनीता यादव आदि मौजूद रही।