/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz s:red
दिल्ली ब्लास्टः अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन, विश्वविद्यालय की वेबसाइट भी बंद, NAAC ने भेजा नोटिस

#redfortblastalfalahuniversitygetsshowcausefromnaac

दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच के घेरे में आई फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस यूनिवर्सटी को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने थमाया है। यूनिवर्सिटी पर गलत जानकारी देने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय दिल्ली विस्फोट जांच के सिलसिले में जांच के घेरे में है। दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट के बीच फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉक्टरों का लिंक अल फलाह यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ा गया था। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को भी बंद कर दिया गया है। एक दिन पहले ही फरीदाबाद की इस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक हो गई थी। जिसके बाद NAAC ने यूनिवर्सिटी को एक शो-कॉज नोटिस भेजा है, जिसमें उस पर गलत जानकारी देने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।

इन कॉलेजों पर गलत मान्यता दिखाने का आरोप

NAAC ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए कहा कि उसने पाया है कि विश्वविद्यालय न तो NAAC से मान्यता प्राप्त है और न ही मान्यता के लिए आवेदन किया है, फिर भी उसने अपनी वेबसाइट पर यह दर्शाया है कि वह तीन कॉलेज चला रहा है। इसमें अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (1997 से, NAAC ग्रेड ए), ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (2008 से), और अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (2006 से, NAAC ग्रेड ए)। जो पूरी तरह से गलत है और जनता को गुमराह कर रहा है।

यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसरों की भूमिका संदिग्ध

बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को जोरदार धमाका हुआ था। जांच एजेंसियों ने इस मामले में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसरों की भूमिका संदिग्ध मिली। इनमें से उमर उन नबी (33) ब्लास्ट के दिन कार चला रहा था। उमर के साथ यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर डॉ. शाहीन शाहिद (46) और डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई (35) भी इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े पाए गए। उमर यूनिवर्सिटी में मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था।

Natural Healing for Phobic Disorder at the Top Homeopathy Clinic in Hyderabad

Find safe and effective homeopathic treatment for phobic disorder at the top homeopathy clinic in Hyderabad. Restore calm and confidence naturally. Call 9030176176.

Phobic disorder is an intense, irrational fear of certain objects, situations, or activities that can disrupt everyday life. People suffering from phobic disorder often experience panic, uneasiness, and a strong urge to avoid what they fear. These emotional reactions can lead to stress, isolation, and a decline in mental well-being. In a growing city like Hyderabad, where daily pressures are high, managing such anxiety becomes crucial — and that’s where a trusted homeopathy clinic in Hyderabad plays a key role.

The symptoms of phobic disorder may include shortness of breath, trembling, sweating, rapid heartbeat, and dizziness. Emotionally, one might feel helpless, anxious, or overly cautious. The causes can stem from past trauma, stressful life experiences, or inherited tendencies. If left untreated, phobic disorder can affect relationships, work, and social life, lowering overall confidence and peace of mind.

At a reputed homeopathy clinic in Hyderabad, treatment for phobic disorder is tailored to each individual’s emotional and physical needs. Homeopathy focuses on understanding the root cause of fear rather than merely reducing symptoms. It helps calm the nervous system, reduce anxiety, and bring emotional balance. The holistic nature of homeopathy supports long-term mental strength and helps individuals regain confidence naturally, without side effects.

Spiritual Homeopathy is among the most trusted homeopathy clinics in Hyderabad, offering compassionate and result-oriented care for emotional disorders like phobic disorder. The experienced doctors at the clinic take time to understand each patient’s unique mental and emotional patterns before designing a personalized treatment plan. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy ensures accessible and professional homeopathic care across the city.

Don’t let fear limit your life. Choose natural healing with Spiritual Homeopathy, the top homeopathy clinic in Hyderabad, and take the first step toward freedom from fear and anxiety. Call 9030176176 today to schedule your consultation and begin your journey toward emotional wellness.

झारखंड मंत्रिपरिषद के 17 बड़े फैसले: देशी माँगुर 'राजकीय मछली' घोषित; नेतरहाट के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन; देवघर में ₹113 करोड़ से 4-सितारा ह


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज, 12 नवंबर 2025 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी कर्मचारियों के हित और राज्य प्रतीक से संबंधित कई बड़े निर्णय शामिल हैं।

राजकीय मछली की घोषणा और पर्यटन को बढ़ावा

राजकीय मछली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुरोध पर देशी माँगुर (Clarias magur) को झारखंड राज्य की "राजकीय मछली (State Fish)" घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

देवघर में होटल: ₹113.97 करोड़ की अनुमानित लागत से होटल वैद्यनाथ विहार, देवघर का निर्माण, संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन पी.पी.पी. (PPP) मोड पर 4 सितारा श्रेणी के होटल के रूप में करने के लिए स्वीकृति दी गई।

वित्तीय और विधायी मामले

शीतकालीन सत्र: षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 05.12.2025 से 11.12.2025 तक आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई।

गारंटी मोचन निधि: गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।

सड़क निर्माण: गिरिडीह-जमुआ रोड (SH-13) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (कुल लम्बाई-28.44 कि.मी.) हेतु ₹133.01 करोड़ और सिमडेगा-रेंगारी-केरसई-बोलवा रोड (कुल लम्बाई 48.21 कि.मी.) के गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु ₹29.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

लातेहार में लीज: चकला कोल परियोजना के लिए मे. हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 147.05 एकड़ गैरमजरूआ आम/खास भूमि की 30 वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा और कार्मिक विभाग

पुरानी पेंशन: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई।

STEM लैब: राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों (CM SoE) में STEM Lab (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रयोगशाला) के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

पोलिटेकनिक कर्मी: विश्व बैंक सम्पोषित पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को स्वीकृति दी गई।

कानून और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

वनरक्षी संवर्ग: वनरक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन किया गया।

कानून कार्यान्वयन: तीन नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन हेतु Model Rules- e-Sakshya एवं e-Summons अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस नियमावली: झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग और इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।

अंत में, मंत्रिपरिषद ने झारखंड स्थापना दिवस, 2025 के राजकीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अल्प अवधि शेष रहने के कारण, सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित ऐजेंसी को उद्धरित न्यूनतम दर के सामान्य अनुमानित दर से लगभग पचास प्रतिशत अधिक पर कार्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति भी दी।

भूटान से लौटते ही पीएम मोदी सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल, लाल किला धमाके के पीड़ितों से की मुलाकात

#pmmodiarrivesdelhifrombhutanmaymeetredfortblast_victims 

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरा खत्म कर दिल्ली लौट चुके हैं। बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी दिल्ली ब्लास्ट में घायलों से मिले। इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल जाना। 

सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी। 

पीएम ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

पीएम ने अस्‍पताल से लौटते ही हालात की गंभीरता को देखते हुए एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है। जिसमें जांच एजेंसियों और सुरक्षा अधिकारियों को तत्‍काल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पीएम ने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा और इस कायराना हमले के पीछे की साजिश का जल्‍द पर्दाफाश होगा।

भूटान से आतंकियों को दिया अल्टीमेटम

इससे पहले, मंगलवार को अपनी भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली विस्फोट के सभी षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने भूटान में चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली में हुए ‘भयावह’ विस्फोट ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा, मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आज पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है।

Natural Arthritis Support with Homeopathy in Hyderabad — Reduce Pain & Improve Mobility

 Experience long-term arthritis relief with homeopathy in Hyderabad. Reduce joint pain, stiffness, and inflammation through a holistic healing approach.

Arthritis is a chronic joint condition that causes continuous pain, swelling, and stiffness, making daily activities difficult. People struggling with arthritis often find that tasks such as walking, bending, climbing stairs, or gripping objects become increasingly uncomfortable. Instead of quick, temporary solutions, many individuals now prefer homeopathy in Hyderabad, which focuses on long-term and natural relief.

Arthritis can develop from aging, lifestyle habits, past injuries, autoimmune disorders, or hereditary factors. The most common symptoms include joint stiffness, swelling, fatigue, constant pain, and decreased range of movement. If left untreated, arthritis may progressively worsen, reducing mobility and affecting emotional and physical well-being. Early and targeted care is essential to prevent further joint damage.

Homeopathy in Hyderabad provides a different approach to managing arthritis. Homeopathy aims to strengthen the body’s natural healing process rather than suppress symptoms. During a consultation, doctors assess overall health — including lifestyle patterns, emotional stress, and specific pain triggers — to tailor the treatment to the patient’s needs. This personalized method helps reduce inflammation, increase flexibility, and promote better joint health.

Patients who choose homeopathy in Hyderabad often notice steady improvements: reduced pain in the joints, ease of movement in the morning, better flexibility, and improved comfort during activities. Homeopathy supports the body naturally and does not encourage dependency on painkillers or temporary relief medication. The goal is long-term improvement in mobility and quality of life.

Spiritual Homeopathy is one of the most trusted clinics offering homeopathy in Hyderabad, known for its individualized care and detailed case evaluation. The clinic focuses on understanding every patient's unique symptoms and designing treatments to support lasting joint health, improved mobility, and overall wellness.

Don’t let arthritis hold you back. Take the first step toward natural relief with homeopathy in Hyderabad and regain control of your daily life.

Call: 9030176176

विधानसभा 298 करनैलगंज में BLO, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 120 से अधिक मतदाताओं को मिला SIR गणना प्रपत्र

गोण्‍डा।11 नवंबर,2025 उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता और दस्तावेज़ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बूथ संख्या- 12, 15, 23, 26 और 41 के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए SIR (Systematic Identification of Registered) गणना प्रपत्र का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया है कि अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करते हुए लगभग 120 से अधिक मतदाताओं को ये महत्वपूर्ण प्रपत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया है कि SIR गणना प्रपत्र मतदाता सूची के सटीक और व्यवस्थित पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करता है।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और पहचान दस्तावेजों के महत्व के बारे में जागरूक करना और आगामी चुनावों के लिए व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करना।

कोई बख्शा नहीं जाएगा...दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी

#pmnarendramodistatementondelhiredfortblast

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में बम धमाका हुआ और पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार सुबह भूटान पहुंचे। यहीं उन्होंने दिल्ली विस्फोट की घटना पर बयान दिया।

पूरा देश पीड़ितों के साथ- पीएम मोदी

थिम्फू के एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।

आतंकियों को अल्टीमेटम

पीएम मोदी ने भूटान से आतंकियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भूटान पहुंचे हैं, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

दिल्ली ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा 12 तक पहुंचा

सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर धमाका गया। इससे पहले फरीदाबाद से जांच एजेंसियों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और करीब तीन क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।

ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न
* रोजगार महाकुम्भ में चयनित 27 अभ्यर्थियों को विदेश जाने के लिए प्रदान किये गये आवश्यक अभिलेख

* हर हाथ को रोजगार देने हेतु सरकार दृढ़-संकल्पितः अनिल राजभर

* गोरखपुर व वाराणसी में भी आयोजित होगा रोजगार महाकुम्भः प्रमुख सचिव

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित 03 दिवसीय रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से प्रदेश के कुल चयनित 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी जिनमें 1612 युवाओं को दुबई हेतु चयनित कराया गया था। इन 1612 युवाओं में से वीजा और टिकट की प्रक्रिया पूरी कर चुके 27 युवाओं के दुबई प्रस्थान किये जाने के संबंध में आज बापू भवन के सभागार में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर की अध्यक्षता में ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को दुबई हेतु आवयक अभिलेख वीजा सहित टिकट प्रदान किये गये।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प का पूरा करने के लिये श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन बनाया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जिसके अन्तर्गत सेवायोजन विभाग को भारत सरकार द्वारा ओवरसीज प्लेसमेंट हेतु आरए का लाइसेन्स प्राप्त हुआ है जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं अन्य देशों के राजनयिकों से समन्वय स्थापित करते हुए ओवरसीज प्लेसमेंट के कार्य को और अधिक स्वतंत्रता एवं सुचारू रूप से कर सकेगा।

चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने उनके नये जीवन का शुभारम्भ करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह नई यात्रा उनके एवं उनके परिवार के लिये शुभ हो एवं उनके जीवन में एक सार्थक परिवर्तन लेके आये।  उन्होने कहा कि यूरोप एवं गल्फ देशों में प्रदेश के स्किल्ड मैनपॉवर की लगातार मांग बनी हुई है। मांग के अनुरूप प्रदेश में उपलब्ध मैनपॉवर के कारण प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही किया जाना सम्भव हो रहा है। मंत्री ने पूर्व में इजराइल भेजे गये युवाओं की उपलब्धियों एवं उनके द्वारा वहां किये जा रहे सराहनीय कार्याे एवं उनके अनुभवों को उपस्थित अभ्यर्थियों के बीच साझा करते हुए बताया कि इन अभ्यर्थियों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है एवं उन्हें एवं उनके परिवार की अपने जनपद में एक अलग पहचान हो रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हर हाथ को काम के संकल्प के साथ-साथ लगातार प्रदेश के युवाओं के लिये इस प्रकार के प्रयास कर रही है। एक वर्ष में 25000 अभ्यर्थियों को विदेशों में तथा 01 लाख युवाओं को देश में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिये लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में रूस में 5 लाख श्रमिकों की मांग है जिस हेतु वहां की सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए आगामी कार्यवाही हेतु योजना बनायी जा रही है।

मंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा आपको विदेश जाने का कोई भय नहीं होना चाहिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से सम्पर्क करने हेतु पोर्टल एवं नम्बर दिया जायेगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप द्वारा तुरन्त सम्पर्क किया जा सके। उन्होने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दुबई में आप खाली समय पर अपने ज्ञान में वृद्धि करें अन्य भाषा का ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें तथा अपने प्रोफाइल में अनुभव/स्किल को बढाने का प्रयास करें जिससे आपको और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

विदेश जा रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढाते हुए मंत्री ने कहा कि सदैव सरकार आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की समस्या यथा वीजा/पासपोर्ट या नियोक्ता से समन्वय आदि आकस्मिक आवश्यकताओं हेतु KSW Society(Karna Subarna welfare Society)  द्वारा एक पोर्टल/एप विगत कई वर्षाे से प्रारम्भ है जिस पर  अभ्यर्थियों द्वारा लॉग-ईन कर अपनी समस्याओं/आवश्यकताओं से सरकार को अवगत कराया जा सकता है। जिस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्पर्क हेतु नम्बर एवं ई-मेल की सुविधा भी प्रदान की गई-

हेल्पलाइन नं0- 18003453332
मोबाइल नं0- 9434856496, 9679763377
ई मेल
प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, डा एमकेएस सुन्दरम् द्वारा उपस्थित युवाओं का स्वागत एवं मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि जो अभ्यर्थी दुबई जा रहे हैं। वह यह न सोचे कि उनकी यात्रा यहीं तक है अपने कार्य को ईमानदारी और लगन के साथ करें एवं कार्य के साथ अपने कौशल में वृद्वि करें जिससे उन्हे भविष्य में अन्य देशों में और अपने देश में भी और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रोजगार महाकुंभ का आयोजन वाराणसी व गोरखपुर में भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके अतिरिक्त महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष रोजगार महाकुंभ का आयोजन भी प्रस्तावित है।

निदेशक, सेवायोजन, नेहा प्रकाश बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत निरन्तर निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को देश के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन नीलेश कुमार सिंह, अपर निदेशक प्रमोद कुमार पुन्डीर, संयुक्त सचिव अवनीन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
Skilled Homeo Doctor in Hyderabad for Learning Disabilities

Need a homeo doctor in Hyderabad for learning disabilities? Improve memory, concentration, and learning naturally with a holistic homeopathy approach.

Understanding Learning Disabilities

Learning disabilities affect how the brain processes and interprets information. Children with learning disabilities may find it difficult to read, write, spell, or understand lessons. These struggles can lead to poor academic performance, low self-esteem, and lack of motivation. Many parents mistake this condition as carelessness or lack of interest, but the truth is—children need the right guidance. Support from a specialized homeo doctor in Hyderabad can help improve learning ability naturally without causing stress or pressure on the child.

Symptoms and Causes

Learning disabilities can show up in different ways. Some commonly seen signs include:

  • Difficulty remembering what is taught
  • Slow or incorrect reading and writing
  • Trouble focusing or staying attentive
  • Challenges understanding instructions
  • Frustration or emotional outbursts during study time

Learning disabilities may develop due to genetic factors, developmental delays, emotional stress, premature birth, or nutritional imbalances. A trained homeo doctor in Hyderabad evaluates the child’s behavior, emotional responses, and cognitive patterns to identify the underlying cause.

How Homeopathy Helps

Homeopathy focuses on strengthening the child’s emotional and cognitive abilities. Instead of treating only the visible symptoms, an expert homeo doctor in Hyderabad studies the child’s personality, habits, and learning difficulties to form an individualized treatment plan. Homeopathy aims to:

  • Improve concentration and focus
  • Enhance grasping and memory power
  • Reduce anxiety linked to studies or performance
  • Boost self-confidence and learning interest

Homeopathy is gentle, non-toxic, and safe for children of all age groups.

Why Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy provides structured and personalized care for children with learning disabilities. Parents who are looking for a dependable homeo doctor in Hyderabad trust Spiritual Homeopathy because of its holistic approach, detailed assessment, and consistent improvement in children’s performance and confidence levels.

Take Action Today

Don’t let learning challenges limit your child’s future. Consult a professional homeo doctor in Hyderabad and start the journey toward better focus, memory, and learning.

Call 9030176176 to schedule an appointment.

Creators Street AVGC Awards & Expo 2025: A Grand Celebration of India’s Creative Renaissance

Creators Street, India’s flagship AVGC-XR showcase, concluded its 2025 edition at Indiajoy with resounding success, spotlighting the country’s creative surge across comics, animation, gaming, and emerging tech. Held at HITEX Hyderabad from 31 October to 02 November, the event marked a transformative leap from its inaugural edition (Comic Street, 2024) into a multi-domain celebration of creators, innovators, and storytellers.

ICA’s Expansive Showcase and Industry Presence

The Indian Comics Association (ICA) led a vibrant pavilion featuring six pioneering publishers: Chitragaatha, Cinemics, Cosmics, Flydreams, Alpha Comics, and Forbidden Verse. Their collective presence underscored ICA’s commitment to nurturing original IPs and multilingual storytelling formats—from Indian manga to mythological adaptations.

ICA also facilitated cross-sector networking, engaging with state-level AVGC-XR associations, notably the Madhya Pradesh AVGC-XR Network, which had a strong delegation presence. Strategic dialogues with ABAI (Association of Bangalore Animation Industry) and other regional bodies laid the groundwork for collaborative frameworks and creator mobility across states.

Spotlight: Ashwin Kumar’s Visit

A major highlight was the visit of Ashwin Kumar, director of the record-breaking animated epic Mahavatar Narsimha. With over ₹300 crore in global box office earnings, the film has redefined India’s animation potential. Ashwin’s interactions with ICA and other creators sparked conversations around building India’s own mythological cinematic universe, blending indigenous narratives with global production values.

Awards That Celebrate Visionaries

The Creators Street AVGC Awards 2025, held on November 2, honored excellence across comics, manga, animation, games, and influencer categories. The awards were presented across Platinum, Diamond, and Gold tiers, recognizing a diverse spectrum of creative brilliance:

Best Comics

Platinum: That Man Solomon: Born Again (Holy Cow Entertainment)

Diamond: Ancient Temples of India (Amar Chitra Katha)

Gold: Technicolour Lovers Reel 1 (Black Sheep)

Best Comics Writer

Platinum: Saahil S Sharma (Animo-City Issue 1, Alpha Comics)

Diamond: Bijoy Raveendran (Technicolour Lovers Reel 1, Black Sheep)

Gold: Saahil S Sharma (The War Cook, Alpha Comics)

Best Comics Artist

Platinum: Dildeep Singh (Kotwal, Alpha Comics)

Diamond: Aswin Amarnath (REVA, Cinemics)

Gold: Utsab Chatterjee (Technicolour Lovers Reel 1, Black Sheep)

Best Comics Colorist

Platinum: Athila Fabbio (Flavorville, Forbidden Verse)

Diamond: Harendra Singh Saini (Avik Amaira The Paranormal Files: Nishi, Chitragaatha Comics)

Gold: Sourav Naiya (Chandrakanta 1, Cinemics)

Best Kids Comics

Platinum: Billy – The Incremental Detective (Cinemics)

Diamond: My Nani is an Alien (Alpha Comics)

Gold: Tinkle Holiday Special 55 (Amar Chitra Katha)

Best Manga Comics

Platinum: Soul Contract Chapter 1 (Cosmics Entertainment)

Diamond: Hanta Issue 1 (Alpha Comics)

Gold: The World Beyond (Qissa Comics)

Best Comics Cover

Platinum: Avik Amaira The Paranormal Files: Nishi (Chitragaatha Comics)

Diamond: Technicolour Lovers Reel 1 (Black Sheep)

Gold: The Legend of Watakattu – Police Academy (Alpha Comics)

Best Rising Talent in Comics

Platinum: Anadi Abhilash (Chitragaatha Comics)

Diamond: Mithilesh Gupta (FlyDreams Comics)

Best Indie Creator Comics

Platinum: The Eye of God - Twishampan Das

Best Animation IP: The Year I Was Born – Keep Rolling Films

Best AI Animation: Maha Ganesha – Thinksense

Best Indian Gaming App: Gully Gangs: Street Cricket – 5th Ocean Studios

Best Board Game: SQUARACE – Plus 91 Innovations Pvt Ltd

Best 2D Animation/Anime Influencer

Platinum: B Mohan Krishna (Anime Professor Telugu)

Diamond: Arun Kumar (Naruto Reddy)

Gold: Prem Chand (Telugu Senpai)

Best Comics/Manga Influencer

Platinum: Somya Mohan Sharma (The Drawing House)

Diamond: Dr. Siddhartha Bose (Comics & You)

Building the Future of AVGC-XR

Creators Street 2025 wasn’t just a showcase—it was a strategic convergence of creators, technologists, policymakers, and educators. With immersive experiences, masterclasses, and government-industry mixers, the event reinforced Indiajoy’s role as a national catalyst for AVGC-XR growth.

ICA’s leadership continues to champion Create in India initiatives, including the upcoming Comics Creator Championship at Waves 2025, and remains committed to building sustainable IP ecosystems that connect Indian heritage with global formats.

दिल्ली ब्लास्टः अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन, विश्वविद्यालय की वेबसाइट भी बंद, NAAC ने भेजा नोटिस

#redfortblastalfalahuniversitygetsshowcausefromnaac

दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच के घेरे में आई फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस यूनिवर्सटी को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने थमाया है। यूनिवर्सिटी पर गलत जानकारी देने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय दिल्ली विस्फोट जांच के सिलसिले में जांच के घेरे में है। दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट के बीच फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉक्टरों का लिंक अल फलाह यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ा गया था। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को भी बंद कर दिया गया है। एक दिन पहले ही फरीदाबाद की इस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक हो गई थी। जिसके बाद NAAC ने यूनिवर्सिटी को एक शो-कॉज नोटिस भेजा है, जिसमें उस पर गलत जानकारी देने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।

इन कॉलेजों पर गलत मान्यता दिखाने का आरोप

NAAC ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए कहा कि उसने पाया है कि विश्वविद्यालय न तो NAAC से मान्यता प्राप्त है और न ही मान्यता के लिए आवेदन किया है, फिर भी उसने अपनी वेबसाइट पर यह दर्शाया है कि वह तीन कॉलेज चला रहा है। इसमें अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (1997 से, NAAC ग्रेड ए), ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (2008 से), और अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (2006 से, NAAC ग्रेड ए)। जो पूरी तरह से गलत है और जनता को गुमराह कर रहा है।

यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसरों की भूमिका संदिग्ध

बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को जोरदार धमाका हुआ था। जांच एजेंसियों ने इस मामले में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसरों की भूमिका संदिग्ध मिली। इनमें से उमर उन नबी (33) ब्लास्ट के दिन कार चला रहा था। उमर के साथ यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर डॉ. शाहीन शाहिद (46) और डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई (35) भी इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े पाए गए। उमर यूनिवर्सिटी में मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था।

Natural Healing for Phobic Disorder at the Top Homeopathy Clinic in Hyderabad

Find safe and effective homeopathic treatment for phobic disorder at the top homeopathy clinic in Hyderabad. Restore calm and confidence naturally. Call 9030176176.

Phobic disorder is an intense, irrational fear of certain objects, situations, or activities that can disrupt everyday life. People suffering from phobic disorder often experience panic, uneasiness, and a strong urge to avoid what they fear. These emotional reactions can lead to stress, isolation, and a decline in mental well-being. In a growing city like Hyderabad, where daily pressures are high, managing such anxiety becomes crucial — and that’s where a trusted homeopathy clinic in Hyderabad plays a key role.

The symptoms of phobic disorder may include shortness of breath, trembling, sweating, rapid heartbeat, and dizziness. Emotionally, one might feel helpless, anxious, or overly cautious. The causes can stem from past trauma, stressful life experiences, or inherited tendencies. If left untreated, phobic disorder can affect relationships, work, and social life, lowering overall confidence and peace of mind.

At a reputed homeopathy clinic in Hyderabad, treatment for phobic disorder is tailored to each individual’s emotional and physical needs. Homeopathy focuses on understanding the root cause of fear rather than merely reducing symptoms. It helps calm the nervous system, reduce anxiety, and bring emotional balance. The holistic nature of homeopathy supports long-term mental strength and helps individuals regain confidence naturally, without side effects.

Spiritual Homeopathy is among the most trusted homeopathy clinics in Hyderabad, offering compassionate and result-oriented care for emotional disorders like phobic disorder. The experienced doctors at the clinic take time to understand each patient’s unique mental and emotional patterns before designing a personalized treatment plan. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy ensures accessible and professional homeopathic care across the city.

Don’t let fear limit your life. Choose natural healing with Spiritual Homeopathy, the top homeopathy clinic in Hyderabad, and take the first step toward freedom from fear and anxiety. Call 9030176176 today to schedule your consultation and begin your journey toward emotional wellness.

झारखंड मंत्रिपरिषद के 17 बड़े फैसले: देशी माँगुर 'राजकीय मछली' घोषित; नेतरहाट के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन; देवघर में ₹113 करोड़ से 4-सितारा ह


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज, 12 नवंबर 2025 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी कर्मचारियों के हित और राज्य प्रतीक से संबंधित कई बड़े निर्णय शामिल हैं।

राजकीय मछली की घोषणा और पर्यटन को बढ़ावा

राजकीय मछली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुरोध पर देशी माँगुर (Clarias magur) को झारखंड राज्य की "राजकीय मछली (State Fish)" घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

देवघर में होटल: ₹113.97 करोड़ की अनुमानित लागत से होटल वैद्यनाथ विहार, देवघर का निर्माण, संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन पी.पी.पी. (PPP) मोड पर 4 सितारा श्रेणी के होटल के रूप में करने के लिए स्वीकृति दी गई।

वित्तीय और विधायी मामले

शीतकालीन सत्र: षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 05.12.2025 से 11.12.2025 तक आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई।

गारंटी मोचन निधि: गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।

सड़क निर्माण: गिरिडीह-जमुआ रोड (SH-13) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (कुल लम्बाई-28.44 कि.मी.) हेतु ₹133.01 करोड़ और सिमडेगा-रेंगारी-केरसई-बोलवा रोड (कुल लम्बाई 48.21 कि.मी.) के गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु ₹29.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

लातेहार में लीज: चकला कोल परियोजना के लिए मे. हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 147.05 एकड़ गैरमजरूआ आम/खास भूमि की 30 वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा और कार्मिक विभाग

पुरानी पेंशन: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई।

STEM लैब: राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों (CM SoE) में STEM Lab (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रयोगशाला) के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

पोलिटेकनिक कर्मी: विश्व बैंक सम्पोषित पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को स्वीकृति दी गई।

कानून और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

वनरक्षी संवर्ग: वनरक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन किया गया।

कानून कार्यान्वयन: तीन नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन हेतु Model Rules- e-Sakshya एवं e-Summons अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस नियमावली: झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग और इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।

अंत में, मंत्रिपरिषद ने झारखंड स्थापना दिवस, 2025 के राजकीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अल्प अवधि शेष रहने के कारण, सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित ऐजेंसी को उद्धरित न्यूनतम दर के सामान्य अनुमानित दर से लगभग पचास प्रतिशत अधिक पर कार्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति भी दी।

भूटान से लौटते ही पीएम मोदी सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल, लाल किला धमाके के पीड़ितों से की मुलाकात

#pmmodiarrivesdelhifrombhutanmaymeetredfortblast_victims 

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरा खत्म कर दिल्ली लौट चुके हैं। बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी दिल्ली ब्लास्ट में घायलों से मिले। इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल जाना। 

सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी। 

पीएम ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

पीएम ने अस्‍पताल से लौटते ही हालात की गंभीरता को देखते हुए एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है। जिसमें जांच एजेंसियों और सुरक्षा अधिकारियों को तत्‍काल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पीएम ने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा और इस कायराना हमले के पीछे की साजिश का जल्‍द पर्दाफाश होगा।

भूटान से आतंकियों को दिया अल्टीमेटम

इससे पहले, मंगलवार को अपनी भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली विस्फोट के सभी षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने भूटान में चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली में हुए ‘भयावह’ विस्फोट ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा, मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आज पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है।

Natural Arthritis Support with Homeopathy in Hyderabad — Reduce Pain & Improve Mobility

 Experience long-term arthritis relief with homeopathy in Hyderabad. Reduce joint pain, stiffness, and inflammation through a holistic healing approach.

Arthritis is a chronic joint condition that causes continuous pain, swelling, and stiffness, making daily activities difficult. People struggling with arthritis often find that tasks such as walking, bending, climbing stairs, or gripping objects become increasingly uncomfortable. Instead of quick, temporary solutions, many individuals now prefer homeopathy in Hyderabad, which focuses on long-term and natural relief.

Arthritis can develop from aging, lifestyle habits, past injuries, autoimmune disorders, or hereditary factors. The most common symptoms include joint stiffness, swelling, fatigue, constant pain, and decreased range of movement. If left untreated, arthritis may progressively worsen, reducing mobility and affecting emotional and physical well-being. Early and targeted care is essential to prevent further joint damage.

Homeopathy in Hyderabad provides a different approach to managing arthritis. Homeopathy aims to strengthen the body’s natural healing process rather than suppress symptoms. During a consultation, doctors assess overall health — including lifestyle patterns, emotional stress, and specific pain triggers — to tailor the treatment to the patient’s needs. This personalized method helps reduce inflammation, increase flexibility, and promote better joint health.

Patients who choose homeopathy in Hyderabad often notice steady improvements: reduced pain in the joints, ease of movement in the morning, better flexibility, and improved comfort during activities. Homeopathy supports the body naturally and does not encourage dependency on painkillers or temporary relief medication. The goal is long-term improvement in mobility and quality of life.

Spiritual Homeopathy is one of the most trusted clinics offering homeopathy in Hyderabad, known for its individualized care and detailed case evaluation. The clinic focuses on understanding every patient's unique symptoms and designing treatments to support lasting joint health, improved mobility, and overall wellness.

Don’t let arthritis hold you back. Take the first step toward natural relief with homeopathy in Hyderabad and regain control of your daily life.

Call: 9030176176

विधानसभा 298 करनैलगंज में BLO, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 120 से अधिक मतदाताओं को मिला SIR गणना प्रपत्र

गोण्‍डा।11 नवंबर,2025 उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता और दस्तावेज़ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बूथ संख्या- 12, 15, 23, 26 और 41 के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए SIR (Systematic Identification of Registered) गणना प्रपत्र का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया है कि अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करते हुए लगभग 120 से अधिक मतदाताओं को ये महत्वपूर्ण प्रपत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया है कि SIR गणना प्रपत्र मतदाता सूची के सटीक और व्यवस्थित पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करता है।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और पहचान दस्तावेजों के महत्व के बारे में जागरूक करना और आगामी चुनावों के लिए व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करना।

कोई बख्शा नहीं जाएगा...दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी

#pmnarendramodistatementondelhiredfortblast

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में बम धमाका हुआ और पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार सुबह भूटान पहुंचे। यहीं उन्होंने दिल्ली विस्फोट की घटना पर बयान दिया।

पूरा देश पीड़ितों के साथ- पीएम मोदी

थिम्फू के एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।

आतंकियों को अल्टीमेटम

पीएम मोदी ने भूटान से आतंकियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भूटान पहुंचे हैं, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

दिल्ली ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा 12 तक पहुंचा

सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर धमाका गया। इससे पहले फरीदाबाद से जांच एजेंसियों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और करीब तीन क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।

ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न
* रोजगार महाकुम्भ में चयनित 27 अभ्यर्थियों को विदेश जाने के लिए प्रदान किये गये आवश्यक अभिलेख

* हर हाथ को रोजगार देने हेतु सरकार दृढ़-संकल्पितः अनिल राजभर

* गोरखपुर व वाराणसी में भी आयोजित होगा रोजगार महाकुम्भः प्रमुख सचिव

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित 03 दिवसीय रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से प्रदेश के कुल चयनित 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी जिनमें 1612 युवाओं को दुबई हेतु चयनित कराया गया था। इन 1612 युवाओं में से वीजा और टिकट की प्रक्रिया पूरी कर चुके 27 युवाओं के दुबई प्रस्थान किये जाने के संबंध में आज बापू भवन के सभागार में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर की अध्यक्षता में ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को दुबई हेतु आवयक अभिलेख वीजा सहित टिकट प्रदान किये गये।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प का पूरा करने के लिये श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन बनाया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जिसके अन्तर्गत सेवायोजन विभाग को भारत सरकार द्वारा ओवरसीज प्लेसमेंट हेतु आरए का लाइसेन्स प्राप्त हुआ है जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं अन्य देशों के राजनयिकों से समन्वय स्थापित करते हुए ओवरसीज प्लेसमेंट के कार्य को और अधिक स्वतंत्रता एवं सुचारू रूप से कर सकेगा।

चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने उनके नये जीवन का शुभारम्भ करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह नई यात्रा उनके एवं उनके परिवार के लिये शुभ हो एवं उनके जीवन में एक सार्थक परिवर्तन लेके आये।  उन्होने कहा कि यूरोप एवं गल्फ देशों में प्रदेश के स्किल्ड मैनपॉवर की लगातार मांग बनी हुई है। मांग के अनुरूप प्रदेश में उपलब्ध मैनपॉवर के कारण प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही किया जाना सम्भव हो रहा है। मंत्री ने पूर्व में इजराइल भेजे गये युवाओं की उपलब्धियों एवं उनके द्वारा वहां किये जा रहे सराहनीय कार्याे एवं उनके अनुभवों को उपस्थित अभ्यर्थियों के बीच साझा करते हुए बताया कि इन अभ्यर्थियों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है एवं उन्हें एवं उनके परिवार की अपने जनपद में एक अलग पहचान हो रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हर हाथ को काम के संकल्प के साथ-साथ लगातार प्रदेश के युवाओं के लिये इस प्रकार के प्रयास कर रही है। एक वर्ष में 25000 अभ्यर्थियों को विदेशों में तथा 01 लाख युवाओं को देश में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिये लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में रूस में 5 लाख श्रमिकों की मांग है जिस हेतु वहां की सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए आगामी कार्यवाही हेतु योजना बनायी जा रही है।

मंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा आपको विदेश जाने का कोई भय नहीं होना चाहिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से सम्पर्क करने हेतु पोर्टल एवं नम्बर दिया जायेगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप द्वारा तुरन्त सम्पर्क किया जा सके। उन्होने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दुबई में आप खाली समय पर अपने ज्ञान में वृद्धि करें अन्य भाषा का ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें तथा अपने प्रोफाइल में अनुभव/स्किल को बढाने का प्रयास करें जिससे आपको और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

विदेश जा रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढाते हुए मंत्री ने कहा कि सदैव सरकार आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की समस्या यथा वीजा/पासपोर्ट या नियोक्ता से समन्वय आदि आकस्मिक आवश्यकताओं हेतु KSW Society(Karna Subarna welfare Society)  द्वारा एक पोर्टल/एप विगत कई वर्षाे से प्रारम्भ है जिस पर  अभ्यर्थियों द्वारा लॉग-ईन कर अपनी समस्याओं/आवश्यकताओं से सरकार को अवगत कराया जा सकता है। जिस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्पर्क हेतु नम्बर एवं ई-मेल की सुविधा भी प्रदान की गई-

हेल्पलाइन नं0- 18003453332
मोबाइल नं0- 9434856496, 9679763377
ई मेल
प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, डा एमकेएस सुन्दरम् द्वारा उपस्थित युवाओं का स्वागत एवं मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि जो अभ्यर्थी दुबई जा रहे हैं। वह यह न सोचे कि उनकी यात्रा यहीं तक है अपने कार्य को ईमानदारी और लगन के साथ करें एवं कार्य के साथ अपने कौशल में वृद्वि करें जिससे उन्हे भविष्य में अन्य देशों में और अपने देश में भी और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रोजगार महाकुंभ का आयोजन वाराणसी व गोरखपुर में भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके अतिरिक्त महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष रोजगार महाकुंभ का आयोजन भी प्रस्तावित है।

निदेशक, सेवायोजन, नेहा प्रकाश बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत निरन्तर निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को देश के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन नीलेश कुमार सिंह, अपर निदेशक प्रमोद कुमार पुन्डीर, संयुक्त सचिव अवनीन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
Skilled Homeo Doctor in Hyderabad for Learning Disabilities

Need a homeo doctor in Hyderabad for learning disabilities? Improve memory, concentration, and learning naturally with a holistic homeopathy approach.

Understanding Learning Disabilities

Learning disabilities affect how the brain processes and interprets information. Children with learning disabilities may find it difficult to read, write, spell, or understand lessons. These struggles can lead to poor academic performance, low self-esteem, and lack of motivation. Many parents mistake this condition as carelessness or lack of interest, but the truth is—children need the right guidance. Support from a specialized homeo doctor in Hyderabad can help improve learning ability naturally without causing stress or pressure on the child.

Symptoms and Causes

Learning disabilities can show up in different ways. Some commonly seen signs include:

  • Difficulty remembering what is taught
  • Slow or incorrect reading and writing
  • Trouble focusing or staying attentive
  • Challenges understanding instructions
  • Frustration or emotional outbursts during study time

Learning disabilities may develop due to genetic factors, developmental delays, emotional stress, premature birth, or nutritional imbalances. A trained homeo doctor in Hyderabad evaluates the child’s behavior, emotional responses, and cognitive patterns to identify the underlying cause.

How Homeopathy Helps

Homeopathy focuses on strengthening the child’s emotional and cognitive abilities. Instead of treating only the visible symptoms, an expert homeo doctor in Hyderabad studies the child’s personality, habits, and learning difficulties to form an individualized treatment plan. Homeopathy aims to:

  • Improve concentration and focus
  • Enhance grasping and memory power
  • Reduce anxiety linked to studies or performance
  • Boost self-confidence and learning interest

Homeopathy is gentle, non-toxic, and safe for children of all age groups.

Why Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy provides structured and personalized care for children with learning disabilities. Parents who are looking for a dependable homeo doctor in Hyderabad trust Spiritual Homeopathy because of its holistic approach, detailed assessment, and consistent improvement in children’s performance and confidence levels.

Take Action Today

Don’t let learning challenges limit your child’s future. Consult a professional homeo doctor in Hyderabad and start the journey toward better focus, memory, and learning.

Call 9030176176 to schedule an appointment.

Creators Street AVGC Awards & Expo 2025: A Grand Celebration of India’s Creative Renaissance

Creators Street, India’s flagship AVGC-XR showcase, concluded its 2025 edition at Indiajoy with resounding success, spotlighting the country’s creative surge across comics, animation, gaming, and emerging tech. Held at HITEX Hyderabad from 31 October to 02 November, the event marked a transformative leap from its inaugural edition (Comic Street, 2024) into a multi-domain celebration of creators, innovators, and storytellers.

ICA’s Expansive Showcase and Industry Presence

The Indian Comics Association (ICA) led a vibrant pavilion featuring six pioneering publishers: Chitragaatha, Cinemics, Cosmics, Flydreams, Alpha Comics, and Forbidden Verse. Their collective presence underscored ICA’s commitment to nurturing original IPs and multilingual storytelling formats—from Indian manga to mythological adaptations.

ICA also facilitated cross-sector networking, engaging with state-level AVGC-XR associations, notably the Madhya Pradesh AVGC-XR Network, which had a strong delegation presence. Strategic dialogues with ABAI (Association of Bangalore Animation Industry) and other regional bodies laid the groundwork for collaborative frameworks and creator mobility across states.

Spotlight: Ashwin Kumar’s Visit

A major highlight was the visit of Ashwin Kumar, director of the record-breaking animated epic Mahavatar Narsimha. With over ₹300 crore in global box office earnings, the film has redefined India’s animation potential. Ashwin’s interactions with ICA and other creators sparked conversations around building India’s own mythological cinematic universe, blending indigenous narratives with global production values.

Awards That Celebrate Visionaries

The Creators Street AVGC Awards 2025, held on November 2, honored excellence across comics, manga, animation, games, and influencer categories. The awards were presented across Platinum, Diamond, and Gold tiers, recognizing a diverse spectrum of creative brilliance:

Best Comics

Platinum: That Man Solomon: Born Again (Holy Cow Entertainment)

Diamond: Ancient Temples of India (Amar Chitra Katha)

Gold: Technicolour Lovers Reel 1 (Black Sheep)

Best Comics Writer

Platinum: Saahil S Sharma (Animo-City Issue 1, Alpha Comics)

Diamond: Bijoy Raveendran (Technicolour Lovers Reel 1, Black Sheep)

Gold: Saahil S Sharma (The War Cook, Alpha Comics)

Best Comics Artist

Platinum: Dildeep Singh (Kotwal, Alpha Comics)

Diamond: Aswin Amarnath (REVA, Cinemics)

Gold: Utsab Chatterjee (Technicolour Lovers Reel 1, Black Sheep)

Best Comics Colorist

Platinum: Athila Fabbio (Flavorville, Forbidden Verse)

Diamond: Harendra Singh Saini (Avik Amaira The Paranormal Files: Nishi, Chitragaatha Comics)

Gold: Sourav Naiya (Chandrakanta 1, Cinemics)

Best Kids Comics

Platinum: Billy – The Incremental Detective (Cinemics)

Diamond: My Nani is an Alien (Alpha Comics)

Gold: Tinkle Holiday Special 55 (Amar Chitra Katha)

Best Manga Comics

Platinum: Soul Contract Chapter 1 (Cosmics Entertainment)

Diamond: Hanta Issue 1 (Alpha Comics)

Gold: The World Beyond (Qissa Comics)

Best Comics Cover

Platinum: Avik Amaira The Paranormal Files: Nishi (Chitragaatha Comics)

Diamond: Technicolour Lovers Reel 1 (Black Sheep)

Gold: The Legend of Watakattu – Police Academy (Alpha Comics)

Best Rising Talent in Comics

Platinum: Anadi Abhilash (Chitragaatha Comics)

Diamond: Mithilesh Gupta (FlyDreams Comics)

Best Indie Creator Comics

Platinum: The Eye of God - Twishampan Das

Best Animation IP: The Year I Was Born – Keep Rolling Films

Best AI Animation: Maha Ganesha – Thinksense

Best Indian Gaming App: Gully Gangs: Street Cricket – 5th Ocean Studios

Best Board Game: SQUARACE – Plus 91 Innovations Pvt Ltd

Best 2D Animation/Anime Influencer

Platinum: B Mohan Krishna (Anime Professor Telugu)

Diamond: Arun Kumar (Naruto Reddy)

Gold: Prem Chand (Telugu Senpai)

Best Comics/Manga Influencer

Platinum: Somya Mohan Sharma (The Drawing House)

Diamond: Dr. Siddhartha Bose (Comics & You)

Building the Future of AVGC-XR

Creators Street 2025 wasn’t just a showcase—it was a strategic convergence of creators, technologists, policymakers, and educators. With immersive experiences, masterclasses, and government-industry mixers, the event reinforced Indiajoy’s role as a national catalyst for AVGC-XR growth.

ICA’s leadership continues to champion Create in India initiatives, including the upcoming Comics Creator Championship at Waves 2025, and remains committed to building sustainable IP ecosystems that connect Indian heritage with global formats.