डुमरिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को दबोचा, दूसरा जंगल झाड़ी का फायदा उठा भाग निकला
गया। बिहार के गया में डुमरिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर रामशीष सिंह को 600 ग्राम डाई अफीम और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डुमरिया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ को कलोई के रास्ते से आने वाला है. जिसके सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें डुमरिया थानाध्यक्ष, डुमरिया अंचलाधिकारी एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कलाई गांव के पास कच्ची सड़क पर वाहन चेकिंग करने लगे, तभी एक मोटरसाइकिल जिस पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया, लेकिन पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा। भागते हुए देखकर जवानों द्वारा खदेड़ कर एक को पकड़ लिया गया एवं एक जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़ा गया व्यक्ति को जब तलाशी लिया गया तो 600 ग्राम डाई अफीम एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर पूछताछ में अपना नाम रामशीष सिंह बताया, जिसे पुलिस के द्वारा आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
..
May 01 2023, 09:56