*सपा प्रत्याशी ने आयुक्त से स्थानीय कोतवाल की शिकायत की, कहा प्रत्याशी व उनके समर्थकों को कोतवाल दे रहे धमकी*
![]()
कर्नलगंज ( गोण्डा )। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज चेयरमैन पद की उम्मीदवार व सपा प्रत्याशी रजिया खातून ने आयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा को एक शिकायत पत्र भेजकर स्थनीय कोतवाल सुधीर सिंह पर आरोप लगाया है कि जब से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुआ है तब से वह हमारे समर्थकों व कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने कि धमकी दे रहे हैं।
प्रत्याशी के पति की गाड़ी को कार्यालय से उठाकर पुलिस ने किया सीज
प्रत्याशी रजिया खातून ने कहा कि कल शाम को हमारे पति जब वोट मांग रहे थे उस समय पुलिस हमारे चुनाव कार्यालय पर पहुंची और कार्यालय के बाहर खड़ी हमारी गाड़ी को पुलिस ज़बरदस्ती उठा ले गई व बिना किसी दोष के सीज कर दिया। नगर प्रशासन पूर्ण रूप से सत्ताधारी दल के इशारे पर काम कर रहा है।
समर्थकों को थाने में बुलाकर किया जा रहा परेशान
उन्होंने कहा है कि मौजूदा कोतवाल लगातार हमारे कार्यकर्ताओं को थाने बुला कर फ़र्ज़ी मुक़दमों की धमकी दे रहे हैं और अपने शक्तियों का दुरुपयोग कर सत्तारधारी दल को लाभ पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम करुआ की प्रधान के पति raj कुमार गोस्वामी को थाने पर बुलाकर धमकी दी है कि सुधर जाओ, नहीं तो बाद में पछताओगे। इसी तरह भैरोनाथ पुरवा के वार्ड प्रत्याशी के खिलाफ फर्जी शिकायत पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा लिखा गया है।
प्रशासन जानबूझ कर सपा प्रत्याशी को कर रहा परेशान : योगेश प्रताप सिंह
पूर्व राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि
निवर्तमान चेयरमैन रजिया खातून जो वर्तमान में पुनः सपा प्रत्याशी हैं, उन्हें सत्ता पक्ष के इसारे पर परेशान किया जा रहा है। सपा कारकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने की जिस तरह से पुलिस द्वारा धमकी दी जा रही है।
उससे स्पष्ट है कि भाजपा प्रत्याशी को हारता देख पुलिस प्रशासन बौखला रहा है और वह यहां का माहौल खराब करना चाहता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी शांति के साथ चुनाव लड़ रही है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इसी तरह से कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जाता रहा तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे।
Apr 29 2023, 10:50