पूर्णिया जिले में अगलगी से हुए क्षति एवं भुगतान की स्थिति की अंचल वार की गई गहन समीक्षा
पूर्णिया: कुन्दन कुमार जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अग्निसुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज सोमवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
समीक्षा के दौरान वर्तमान वर्ष 2023 में पूर्णिया जिले में अगलगी से हुए क्षति एवं भुगतान की स्थिति की अंचल वार गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमौर में अगलगी से 24 की गृह क्षति एवं 2 पशुक्षति हुई है। जिसमें 20 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
वैसा में 11 की गृहक्षति में से 4 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
बायसी में 23 की गृहक्षति एवं 7 पशुक्षति हुआ है। जिसमें 23 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
डगरुआ में 23 की गृहक्षति एवं 8 पशु क्षति हुई जिसमें 20 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
बनमनखी में 14 की गृहक्षति हुई जिसमें 14 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
बी०कोठी में 8 की गृहक्षति हुई जिसमें 6 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
भवानीपुर में 27 की गृहक्षति हुई जिसमें 27 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
रूपौली में 38 की गृहक्षति हुई जिसमें 26 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
धमदाहा में 19 की गृहक्षति हुई जिसमें 19 गृहक्षति पीड़ित परिवारों को भुगतान कर दिया गया।
श्रीनगर में 5 की गृहक्षति हुई जिसमें 5 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
जलालगढ़ में 17 की गृहक्षति एवं हुई जिसमें 17 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
कसबा में 11 की गृहक्षति जिसमें 8 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
के नगर में 26 की गृहक्षति एवं 3 पशु क्षति हुई जिसमें 26 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
पूर्णिया पूर्व में 16 की गृहक्षति हुई जिसमें 16 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।
ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक कर अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस प्रकार वर्तमान माह में अगलगी से कुल 262 घर अग्नि की चपेट में आए हैं। जिसमें से 231 गृहक्षति पीड़ित परिवारों को भुगतान कर दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं डीसीएलआर तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जहां कहीं पर भी आग से घर जल जा रहे हैं।
उस पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता राशि का भुगतान नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया।
अगलगी से लंबित भुगतान पीड़ित परिवारों को शीघ्र करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा है कि थोड़ी सी सतर्कता बरत कर अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता हैं।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता , संबंधित प्रखंडों के वरीय प्रभारी,अनुमंडल पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।
Apr 29 2023, 10:11