फिर ग्रिड ने घटाई मांग, 551 मेगावाट का घटाया बिजली उत्पादन
ऊंचाहार/रायबरेली भीषण गर्मी में एक ओर जहां उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान हैं।तो वहीं राज्य सरकारें बिजली खरीदने को तैयार नहीं है। जिसके कारण ग्रिड ने बिजली की मांग घटा दी है ।इससे एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 551 मेगा वाट का विद्युत उत्पादन घटाया है।
गर्मी शुरू होने के साथ बिजली की मांग बढ़ी हुई है ।आम उपभोक्ता बिजली कटौती को लेकर परेशान है। दूसरी तरफ राज्य सरकारों ने बिजली खरीदने से इनकार कर दिया है ।जिसके कारण पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद बिजली का उत्पादन घटाया जा रहा है। बिजली की मांग न होने के कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने 551 मेगा वाट का विद्युत उत्पादन घटा दिया है ।बताया जाता है। कि उत्तरी ग्रिड के नियंत्रक नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर ने ऊंचाहार परियोजना को बिजली उत्पादन घटाने का निर्देश दिया था।
जिसके बाद परियोजना प्रबंधन ने सभी यूनिट दुरुस्त होने के बावजूद उन्हें आधे भार पर चलाने का निर्णय लिया है । ऊंचाहार परियोजना में कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगा वाट होने के बावजूद शुक्रवार को सभी छः यूनिटों को 999 मेगा वाट केभार पर चलाया जा रहा है।
शुक्रवार का उत्पादन
शुक्रवार को एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में मध्यान्ह 4 बजे विभिन्न यूनिटों का यह उत्पादन था।यूनिट एक को 210 मेगावाट के सापेक्ष 124 मेगा वाट, यूनिट नंबर 2 को 210 मेगा वाट के सापेक्ष 122 मेगा वाट ,यूनिट नंबर 3 को 210 मेगा वाट के सापेक्ष 168 मेगा वाट, यूनिट नंबर 4 को 210 मेगा वाट के सापेक्ष 158 मेगा वाट ,यूनिट नंबर 5 को 210 मेगा वाट के सापेक्ष 127 मेगा वाट और यूनिट नंबर 6 को 500 मेगा वाट के सापेक्ष 300 मेगा वाट के भार पर चलाया जा रहा था।
वहीँ इस बावत एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि विजली उत्पादन मांग के अनुसार किया जाता हैं।उत्पादन घटता बढ़ता रहता है।
Apr 28 2023, 21:18