/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz टैम्पो की टक्कर से हिरण की मौत Gonda
टैम्पो की टक्कर से हिरण की मौत


नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में टैम्पो से टकराकर हिरण की मौत हो गई। सूचना पर पंहुचे ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचित किया और हिरण का अंतिम संस्कार कराया।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे एक हिरण सड़क के इस पार से उस पार जा रहा था कि गोंडा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पो से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जब तक स्थानीय लोग कुछ कर पाते तब तक हिरण की मौत हो गई। मौके पर पंहुचे ग्राम प्रधान श्याम बाबू शुक्ला ने वन विभाग को दुर्घटना की सूचना दी। वन दरोगा अरूण तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हिरण का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान शिवम शुक्ला, आशीष तिवारी, उदय शुक्ला, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल

नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज नवाबगंज सीएचसी पर जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में स्कूटी सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर लगने से परसापुर गांव निवासी लक्ष्मण यादव 30 वर्ष गंभीर रूप घायल हो गया।

वहीं दुर्जनपुर बाजार में आमने-सामने दो बाइक सवार टकरा गये जिससे नागेंद्र कुमार प्रजापति पुत्र राम फेरे निवासी भैरमपुर खास थाना तरबगंज और दूसरा बाइक सवार बालिकराम पुत्र राम अचल निवासी तुलसीपुर माझा थाना नवाबगंज गंभीर रूप से घायल हो गये। इन तीनों घायलों का इलाज नवाबगंज सीएचसी में किया जा रहा है।

करनैलगंज दो प्रतिद्वंदी पार्टियों के प्रत्याशियों ने आज चुनावी घोषणा पत्र जारी किया


करनैलगंज(गोंडा)। निकाय चुनाव के मद्देनजर करनैलगंज दो प्रतिद्वंदी पार्टियों के प्रत्याशियों ने बृहस्पतिवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राम लली के पति पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल ने करनैलगंज को जिले का सबसे बेहतर नगर बनाने एवं विकास कार्य के लिए नए परिसीमन के मुताबिक प्रत्येक गांव को नगर की तरह सुसज्जित करने, नगर की समस्त सुविधाओं को गांव तक पहुंचाने के साथ-साथ अधूरे पड़े तमाम कार्यों को पूरा कराने का संकल्प घोषणा पत्र में रखा है। वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रजिया खातून के पति पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन ने 36 बिंदुओं का एक संकल्प पत्र जारी किया है।

जिसमें नए परिसीमन वाले गांव सहित नगर को नए ढंग से सुसज्जित करने के साथ-साथ प्रतिवर्ष नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुशायरा कवि सम्मेलन तक के आयोजन की घोषणा की है। सपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों की फसलों को क्षति पहुंचा रहे छुट्टा जानवरों के लिए गौशाला का निर्माण एवं जानवरों से पूरी तरह मुक्ति दिलाने का संकल्प शामिल किया है।

दोनों प्रत्याशियों में बढ़ी सरगर्मियों के चलते नगर पालिका का चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है। एक तरफ मौजूदा विधायक अजय सिंह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते। वही पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन अपनी सीट बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आधी रात को एसडीएम ने अवैध खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया


करनैलगंज(गोंडा)। आधी रात को एसडीएम ने अवैध खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। खनन की सूचना मिलने के पर बुधवार की मध्यरात्रि एसडीएम ने छापामारी कर अवैध तरीके से मिट्टी खनन करते हुए एक रैपर मशीन एवं ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़ा। जिन्हें तत्काल पुलिस बुलाकर सीज करने का निर्देश दिया।

 बुधवार की रात्रि करीब 12 बजे उप जिलाधिकारी हीरालाल को फोन पर सूचना मिली कि अमोढवा गांव के निकट टेपरा में अवैध तरीके से मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है और मिट्टी खुदाई कर मनकापुर गांव में स्थित एक भट्टे पर मिट्टी इकठ्ठा की जा रही है। सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी हीरालाल अपने दो नायब तहसीलदारों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां खुदाई करते हुए रैपर मशीन एवं मिटटी भरी दो ट्रालियों को पकड़ा। बाकी करीब आधा दर्जन से अधिक ट्राली ट्रैक्टर उनके चालक लेकर फरार हो गए। 

मौके पर पकड़ी गई मशीन व ट्राली को एसडीएम ने कटरा बाजार थाने के पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द किया। तथा उन्हें सीज करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन कतई नहीं होने दिया जाएगा। जहां भी सूचना मिलेगी वहां खनन में प्रयुक्त मशीनों एवं वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ


मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ।गुरुवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र के परिसर में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ इकाई मनकापुर का त्रैवार्षिक चुनाव ब्लाक अघ्यक्ष मुजेहना कुलदीप पाठक व ब्लाक मंत्री छपिया आलोक कुमार पान्डेय द्वेय चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में किया।

ब्लाक अघ्यक्ष अंगद प्रसाद,महामंत्री आलोक कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाघ्यक्ष,उपाघ्यक्ष अब्दुल रब,दिनेश कुमार वर्मा,राज कुमार भारती,रमाकांत,सत्यदेव वर्मा,अशोक कुमार त्रिपाठी,कोषाघ्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा,संयुक्त मंत्री राकेश कुमार यादव,आडीटर मुक्त नाथ पान्डेय,लेखाकार मनीष सिह, पान्डेय,संगठन मंत्री रविन्द्र कुमार वर्मा,मकसूद अली,अनिल कुमार गौतम,शुभम वर्मा,विजय शंकर वर्मा,प्रचार मंत्री वृजेश यादव,विनय गुप्ता,जितेश कुमार यादव,अजय गौतम,विश्व नाथ वर्मा,मीडिया प्रभारी कमला प्रसाद,अजय कुमार चौधरी,राकेश वर्मा,बाबूराम चुने गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन जिलाघ्यक्ष विनय कुमार तिवारी व जिला मंत्री उमा शंकर सिह रहे।इस मौके पर ब्लाक इटियाथोक कोषाघ्यक्ष देव प्रभाकर पान्डेय,उपाघ्यक्ष मुजेहना सुजीत त्रिपाठी,जिला लेखाकार संजीव तिवारी,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन जिलाकोषाध्यक्ष डाक्टर अखिलेश कुमार शुक्ला के राष्टृगान के स्राथ सम्पन्न हुआ।

पैसा मांगना दुकानदार को मंहगा पड़ गया


करनैलगंज(गोंडा)। दुकान पर सामान देकर पैसा मांगना दुकानदार को मंहगा पड़ गया। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत बरगदी चौराहे की है। यहां के दुकानदार अमरीष गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम बसेहिया के वरदान पुरवा निवासी कुछ लोग उसकी दुकान अस्थाई दुकान पर पहुंचे और कुछ सामान लिया बिना पैसा दिए चल दिए। पैसा मांगने पर भद्दी भद्दी गाली देते हुये आमादा फ़ौजदारी हो गए।

वह अपनी जान बचाकर घर चला गया, कुछ देर बाद उसे मरने के लिए कई लोग उसके दुकान पर पहुंच गए। दुकान पर उसे न पाकर उसके नंबर पर फोन मिलाकर गाली देते हुये जान से मार डालने की धमकी भी दिया। जिसकी रिकार्डिंग उसके पास मौजूद है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ग्राम रोजगार सेवक है। पत्नी के साथ उसे ग्राम पंचायत के काम से ब्लॉक मुख्यालय पर जाना पड़ता है। धमकी से वह काफी भयभीत है। हल्का दरोगा मिर्जा बेग ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में सुबह दोनों दोनों पक्ष को बुलाकर मामले का निस्तारण किया जायेगा। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि तहरीर दी गई है तो कार्रवाई की जाएगी।

700 परिक्रमार्थियो का जत्था अगले पड़ाव को रवाना,विधायक ने की अगुवाई


नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के मंहगूपुर गाँव स्थित कपिल भगवान के मंदिर पर मंगलवार की सुबह पंहुचे हनुमान मंडल के 700 परिक्रमार्थियो का जत्था रात्री विश्राम करने के बाद मनकापुर विधायक की अगुआई में कडी सुरक्षा के बीच अगले पडाव के लिए रवाना हुआ।

बुधवार की सुबह पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री मंहगूपुर स्थित कपिल मंदिर पंहुचे ।यहां उन्होंने दक्षिणा देकर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया और उनके नाश्ते की व्यवस्था की।

नाश्ते के बाद पूर्व मंत्री और विहिप एंव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की अगुआई में यह जत्था अगले पडाव के लिए रवाना हुआ। रास्ते में लौव्वावीरपुर गाँव की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध पहलवान वीर बाबा मंदिर में सभी ने दर्शन और पूजन किया।

इसके बाद राम नाम के जयकारे लगाते हुए यह जत्था कस्बे से होते हुए कटी तिराहे पर पंहुचा जहां पूर्व मंत्री ने सभी साधु-संतों को अगले पडाव हेतु श्रद्धा पूर्वक विदा किया। परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष अव्यवस्थाओं के चलते कस्बे के डीएवी इंटर कालेज में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

उनका जत्था रेहली गाँव में भोजन आदि के उपरांत सिकंदरपुर में रात्रि विश्राम करेगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, आरएसएस के जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प जी, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, गोविंद शाह, भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी जनार्दन सिंह, विनोद तिवारी, गिरिजेश तिवारी 'लल्लू', सहित विहिप और संघ के तमाम लोग मौजूद रहे।

गांव के लोग अपनी प्यास कैसे बुजाएं,करोड़ों खर्च फिर भी ग्रामों में बनी टंकियां नहीं दे रही पानी

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ पेयजल स्वस्थ व्यवस्था के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण सरकार करा रही है लेकिन जल निगम सरकार की मंशा पर खरा न उतर कर बल्कि विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

जबकि गर्मी के मौसम में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन ग्रामों में बनी पानी की टंकी ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही हैं। सरकार स्वच्छ पेयजल का प्रचार प्रसार कर रही है जबकि हकीकत कोसों दूर है।

जल निगम सरकार की योजना को पलीता लगाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहा है ग्राम पंचायतों में बनी पानी की टंकी केवल 50% ही चल रही है। जनपद के विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के कई ग्रामों में बनी पानी की टंकी ग्राम पंचायत भावन, पिथनापुर, अमैयापुर,राजपुर हुसैनपुर, गूजरपुर पमारान, भुवनपुर ताजपुर, लीलापुर आदि गावो में पानी टंकी का निर्माण कराया गया।

लेकिन टंकियां अभी तक धरातल पर चालू नहीं हो सकी है। जबकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन गांव के लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस भीषण गर्मी में जल निगम विभाग की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधानों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कहीं तो पानी की पाइप फूटी पड़ी हुई हैं। तो कहीं पानी सप्लाई ही नहीं हो पा रहा है।

इससे सिद्ध होता है कि सरकार की योजनाओं को केवल विभाग कागजों में दर्शा कर वारे न्यारे करने में जुटा है l इस कारण गांव में बनी पानी की टंकी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है l

हनुमान जी की कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के प्राचीन बरखंडी नाथ महादेव मंदिर पर चल रहे 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ एंव मानस वेदांत सम्मेलन में कथा वाचक ने हनुमान जी की कथा का वर्णन किया।

जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन की कथा में कथा वाचक अजय शास्त्री महाराज ने हनुमान जी की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि हनुमान जी की कृपा से ही इस संसार लोक में लाखों-करोड़ों भगत प्रभु की दया का पात्र बनते रहे हैं।

हनुमान जी की कृपा पात्र से लोग इस संसार के सभी दुखों से छुटकारा पाकर परम धाम श्री राम जी के चरणों में स्थान प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई हनुमान जी के महान कार्यों का बखान करती है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से प्राणी मात्र को सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा...चौपाई का नित्य पाठ करने से प्राणी जन्म को सांसारिक दुखों से छुटकारा मिल कर भगवान के श्री चरणों में स्थान प्राप्त होता है।

वहीं श्रद्धालुओं की ओर से लगाए गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र का माहौल धर्ममय बना हुआ है। कथा में महंत सुनील पुरी, एडवोकेट गुड्डू मिश्रा, दयाशंकर पुरी, गौरीशंकर पुरी, रोहित गोस्वामी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।

सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में होगी परीक्षा,नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के सेंटर में किया गया बदलाव


गोण्डा ।जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आगामी 29 अप्रेल को आयोजित होनी है। पंडरीकृपाल विकास खण्ड के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र कतिपय कारणों से फ0 अ0 अहमद राजकीय इण्टर कालेज गोण्डा के स्थान पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज गोण्डा हो गया हैं।

अतः पंडरीकृपाल विकास खण्ड के सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर दिनॉक 29 अप्रैल को निर्धारित समय 10ः30 बजे उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो। परीक्षा की तिथि तथा समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

पसीना आए बार-बार तो हो सकता है मलेरिया का बुखार


गोंडा।मंगलवार को जिले में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया । इस मौके पर मलेरिया वाहक मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए जगह-जगह एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराए जाने के साथ- साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर दस्तक देकर लोगों को मलेरिया के लक्षण, जांच और बचाव के प्रति जागरुक किया । 

इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजेहना के धानेपुर में आशा तहरुन्निशा ने संगिनी विमलेश के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया । आशा ने लोगों को बताया कि मलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छर के काटने से होती है। इंसान को सही समय पर इलाज न मिले, तो इस कारण मौत भी हो सकती है। वहीं संगिनी विमलेश ने लोगों को मलेरिया के लक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि मलेरिया संक्रमित व्यक्ति को तेज सिर दर्द होता है, उसे उल्टी या मितली जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तेज बुखार आता है, ठंड लगकर या फिर कंपकंपी के साथ बुखार आता है, बुखार लंबे समय तक बना रहता है, थोड़ी-थोड़ी देर पर प्यास लगती है, हाथ और पैर में ऐंठन बनी रहती है, थकान और कमजोरी महसूस होती है, घबराहट व बेचैनी जैसा अनुभव होता है तथा बहुत ज्यादा ठंड लगती है ।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि मादा मच्छर एनाफिलीज के काटने से मलेरिया रोग फैलता है और बारिश में इन मच्छरों का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ता है । उन्होंने कहा कि बदलते हुए मौसम में यदि शरीर में कंपकपी के साथ बुखार आने और बार बार पसीना आने की शिकायत दिखे, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

वेक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ सीके वर्मा ने बताया कि जिले में वर्ष 2020 में दो, 2021 में एक तथा 2022 में 13 व्यक्ति मलेरिया से ग्रसित पाए गए । वहीं इस वर्ष जनवरी से मार्च 23 तक लोगों के रक्त के जितने नमूने लिए गए हैं, उनमें से कोई मलेरिया ग्रसित मरीज चिन्हित नहीं हुआ है । नोडल अधिकारी ने कहा कि अभी दस्तक अभियान चल रहा है । इस दौरान लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है |

डॉ वर्मा ने बताया कि मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को मलेरिया रोग के प्रति जागरुक किया गया । जगह-जगह फागिंग करायी गई और लार्वा स्रोत खोज कर उनमें छिड़काव कराया गया । मलेरिया से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आमजन अपने घरों के आसपास कहीं पर भी पानी ना इकट्ठा होने दें, बारिश होने से पहले घर की छत पर पड़े टायर या फिर गमलों को पूरी तरह से ढक दें ताकि उनमें पानी इकट्ठा न होने पाए, कूलर के पानी को नियमित रूप से बदलते रहें, घर के फर्श और आसपास की जगह को फिनॉयल जैसे कीटाणुनाशक से साफ करते रहें, अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रह रहे हैं जहां पर बहुत ज्यादा मच्छर हैं तो सोते समय मच्छरदानी अवश्य लगाएं, बारिश के दिनों में ऐसे कपड़े पहनें जिससे हाथ और पैर पूरी तरह से ढके रहें ताकि मच्छर आपको न काट पाए।