/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021की लांभ पत्रकारों को मिले इसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नें की वर्चुल बैठक saraikela
झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021की लांभ पत्रकारों को मिले इसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नें की वर्चुल बैठक

सरायकेला : जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 से संबंधित वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया।

 बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडियाकर्मियों (पत्रकारों) के लिए झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 लागू की गयी है। 

योजना का लाभ झारखंड राज्य में पत्रकारिता करने वाले योग्य पत्रकारों को दिए जाने हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विभागीय वेबसाइट (www.prdjharkhand.in) पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, किंतु सरायकेला खरसावां जिला से अब तक सिर्फ एक पत्रकार के द्वारा इस बीमा योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन किया गया है। उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों से योजना के लाभ लेने हेतु अपील किया।

वार्षिक प्रीमियम का केवल 20 प्रतिशत राशि ही पत्रकारों को वहन करना होगा, शेष 80 प्रतिशत राशि का वहन निदेशालय द्वारा किया जायेगा.

उन्होंने पत्रकारों को योजना का विस्तार से लाभ बताते हुए कहा कि योजना के तहत ग्रुप चिकित्सीय एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसमें पत्रकारों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख रुपए की होगी। आश्रितों तथा सभी बीमितों को ग्रुप मेडिक्लेम भी 5 लाख रुपए तक मिलेगा। इसमें चिकित्सा खर्च की भी सुविधा दी जाएगी। वहीं योजना के लाभ हेतु वार्षिक प्रीमियम का केवल 20 प्रतिशत राशि ही पत्रकारों को वहन करना होगा।

 शेष राशि का वहन सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय झारखंड द्वारा किया जायेगा। बीमा योजना एक वर्ष के लिए मान्य होगी। प्रतिवर्ष रिन्यूअल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कि इसके लिए योग्य पत्रकारों को अपने ब्यूरो प्रमुख के द्वारा एक प्रमाण पत्र एवं एक एफिडेविट बनवाना होगा जिसे ऑनलाइन आवेदन करते समय विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

वहीं इस मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को बीमा योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि विभागीय वेबसाइट www.prdjharkhand.in में दिये गये लिंक “Jharkhand state Journalist Health Insurance Scheme” पर Click कर आवेदन कर सकते हैं। जिसमे आवश्यक जानकारी भरने के उपरांत वेबसाइट पर उपलब्ध QR Code के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम के माध्यम से राशि का 20 प्रतिशत पत्रकारों को देना होगा। 

जबकि शेष वार्षिक प्रीमियम की राशि का 80 प्रतिशत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा भुगतान किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में नगद, चेक एवं बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रीमियम की राशि स्वीकार नहीं की जायेगी। वहीं बीमा योजना संबंधी शर्तों एवं प्रावधानों की जानकारी विभागीय वेबसाइट www.prdjharkhand.in से ली जा सकती है।

बैठक में मीडिया कर्मियों नें साझा किए अपने-अपने सुझाव, 

 बैठक के दौरान विभिन्न मीडिया संस्थान के ब्यूरो चीफ एवं प्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने सुझाव साझा किए गए जिनमें मुख्य रूप से योजना की प्रक्रिया को और सरल बना अंचल स्तर तक के पत्रकार को भी योजना के लाभ से जोड़ने तथा राजस्थान, बंगाल, दिल्ली के तर्ज पर पत्रकार हित में पत्रकार बीमा योजना, आवास योजना एवं सुरक्षा योजना का लाभ पत्रकारों को दिए जाने की बात कही गईं। 

बैठक में इनकी रही उपस्थिति-

 इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के ब्यूरो चीफ, प्रेस प्रतिनिधि के अलावा कार्यालय कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

सरायकेला : स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया कर संवेदक अधिग्रहित जमीन को रैयतदार से कराया मुक्त


सरायकेला : स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया कर संवेदक अधिग्रहित जमीन को रैयतदार से मुक्त कराया।

सरायकेला खरसावां जिला चांडिल अनुमंडल के टाटा पुरूलिया एन एच ३२राज्य मार्ग पर स्थित नीमडीह अंचल के अधीन जामडीह गांव से लेकर दुमदुमी तक स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया।

स्थानीय प्रशासन,एन एच आई ने अधिग्रहित जमीन को रैयतदार से जमीन को मुक्त कराया।सड़क चौड़ीकरण के संवेदक को जमीन के आभाव में सड़क निर्माण कार्य में बर्धीत हो रहा था। नीमडीह अंचल द्वारा बार बार नोटिस देने के बाद भी अधिग्रहण जमीन को रैयतदार नहीं छोड़ रहे थे । पुलिस प्रशासन के उपस्थित में अधिग्रहित जमीन काम चालु की गई। 

पीड़िता परिवार का कहना हम लोग को आपसी विवाद, किसी कारण से मुआबाजा नहीं मिला है। अधिग्रहित जमीन लाल झंडा लगा कर सड़क निर्माण का विरोध की जा रही थी। स्थानीय प्रशासन लाल झंडा को हटवाया।

श्रम अधीछक चाईबासा और झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन जॉन मिरन मुंडा ने अन्न अमृता एजेंसी मे काम करने वाले मजदूरों से की मुलाकात


चाईबासा: आज मिड डे मिल अन्न अमृता एजेंसी मे काम करने वाले मजदूरों के बीच श्रम अधीछक चाईबासा और झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा संयुक्त रूप से मजदूरों का बयान लेने के लिए जिला स्कूल पहुंचे।

 पूर्व में मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन उपायुक्त, श्रम अधीछक और माननीय मुख्यमंत्री को आवेदन किया था। 

जाँच मे मजदूरों ने बताया की जब हमलोग धरना देकर सरकार द्वारा तय मजदूरी और सुबिधा का मांग किये तो कुछ मजदूरों को चिन्हित कर बैठा दिया और यंहा से लोहरदगा काम करने के लिए भेज चिट्ठी थमा दिया। कुछ महिला मजदूरों को तो बाहर झाड़ी कटवाने का काम कराने लगा। 

श्रम अधीछक जाँच मे पाया की एजेंसी द्वारा मजदूरों से 12-12 घंटे का काम ले रहा है और मात्र 4500₹खाना बनाने वाला को और ड्राइबर को 5500₹ दिया जा रहा है जिसके हिसाब से मजदूरी नही दिया जा रहा है। और फुडिंग के नाम पर 2200₹ काटा जा रहा है।श्रम अधीछक ने गेट रजिस्टर, अपॉइंटमेंट लेटर, का मांग किया एजेंसी दिखा नही पाया। श्रम अधीछक ने कहा की 15 दिनो के अंदर एजेंसी मजदूरों का हक दें अन्यथा दावा पत्र बनाकर मामले पर कार्यवाही शुरू की जाएगी।

जॉन मिरन मुंडा ने एजेंसी को कहा की झारखण्ड बनने के बाद मजदूरों का शोषण और डराने का काम नहीं होना चाहिए और सरकार का नियम का पालन होना चाहिए वरना आंदोलन को तेज किया जायेगा। 

जॉन मिरन मुंडा ने कहा की आप फूडिंग के लिए महीना 2200 ₹ काट रहें हैं जबकि प्रति दिन खाना बचता है और आपलोग सुवर को खिलाने के लिए बेच देते हैं।फुडिंग के रूप मे एजेंसी हर माह 2 लाख रु से ज्यादा पैसा मजदूरों से वसूला जा रहा है जो एक गरीब मजदूर के लिए बहुत बड़ा बात है।

एजेंसी ने श्रम अधीछक और यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा को बताया की आगे सुधार किया जायेगा और जिसको काम से निकाल दिया गया है उसे कल से ही काम लिया जायेगा। और मजदूरों को सरकार का नियम के हिसाब से ही मजदूरों को उनका हक दिया जायेगा। मजदूर इसके बाद काफी खुश दिखें और जॉन मिरन मुंडा जिंदाबाद का नारा लगाए। 

जॉन मिरन मुंडा ने कहा की मजदूरों का लड़ाई इतना ही नही होना चाहिए मजदूरों को शासन पर कब्जा करने के लिए भी होना चाहिए तभी मजदूर खुशहाल होंगे।

सरायकेला : चांडिल चौक बाजार में ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन

सरायकेला : चांडिल चौक बाजार में ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम मे उपस्थित ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा चांडिल के सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा की पिछले कई महीनों से चांडिल स्टेशन से संबंधित समस्याएं-- एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने, लोकल ट्रेनों में भाड़ा वृद्धि वापस लेने, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई आदि मांगो को लेकर लगातार आंदोलन चल रही है। 

इसी आंदोलन के दवाब मे ही आगामी 27 अप्रैल से तीन एक्स्प्रेस ट्रेनों (टाटा- छपरा एक्स्प्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व टाटा गोड्डा एक्सप्रेस) का ठहराव चांडिल स्टेशन दिया गया, व विगत कुछ दिनों पहले एक एक्स्प्रेस ट्रेन ( हटिया- हावड़ा क्रिया योग एक्स्प्रेस) का ठहराव संचालित किया गया था । इससे यह साबित होता है की जनजीवन के ज्वलंत समस्याओं का एकमात्र समाधान जन आंदोलन ही है।

हमारी इन मांगो को पुरा करने के लिए रेलवे प्रशासन व इस आंदोलन मे सहयोग देने वाले सभी आम जनताओं को भी बहुत बहुत धन्यबाद ।

बाकी मांग जो हमारा पूरा नहीं हुआ है उसको लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

हमारी बाकी मांगें:

1) साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा

2) इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा

3) टाटा आसनसोल एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा।

 4) पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का भाड़ा वसूलना नहीं चलेगा

5) चांडिल स्टेशन को प्रदूषण मुक्त करना होगा।

आज के इस कार्यक्रम मे ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के आशुदेव महतो, विशेश्वर महतो, भुजंगो मछुआ, हाराधन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक आदि लोग उपस्थित थे।

सरायकेला: पेयजल जलापूर्ति योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक


सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में पेयजल जलापूर्ति को लेकर बैठक आहूत की गई। 

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक पदादिकारी पेयजल स्वच्छता विभाग सरायकेला- आदित्यपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल जलापूर्ति हेतु किए जा रहे कार्य एवं संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किया। 

इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एइ-जेई के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे गांव जहां एक भी चापाकल चलने की स्थिति में ना हो को चिन्हित कर यथाशीघ्र रिपेयरिंग कराना सुनिश्चित कराने के निदेश दिए। 

उपायुक्त नें कहा जिले में 1000 चापाकल रॉटेन राइजर पाइप लाइन के कारण खराब पड़े है, जिसके मरामती हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर चापाकल मरम्मत की कराना सुनिश्चित करें।  

शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किए जा रहे हैं जो उचित मात्रा में नहीं किए जा रहे है ऐसे में संबंधित विभागीय पदाधिकारी को ऐसे क्षेत्र को चिन्हित कर पेयजल जलापूर्ति की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करे। 

आगे उपायुक्त नें कहा ग्रामीण क्षेत्रों में खराब चपनलो की मरम्मत हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में टीम बनाई गई है जो निर्धारित तिथि के अनुसार पंचायतों का भ्रमण कर खराब पड़े चापाकल के मरामती सुनिश्चित करेंगे ताकि बढ़ती गर्मी एवं भीषण धुप में किसी को भी परिवार को पेयजल की समस्या का सामना ना करना पड़े।

सरायकेला: 72 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सरायकेला : जिला के आदित्यपुर पुलिस ने मांझी टोला के संजय नगर से बुधवार को 72 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।

आदित्यपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल एक टीम गठित की गई और मांझी टोला में छापेमारी के दौरान चरण पाल के घर से सात पेटी में रखे 72 बोतल विभिन्न ब्रांड का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । 

छापेमारी टीम में सत्यवीर सिंह, मनीष कुमार, करुणा कुमारी, हवलदार पप्पू राम के साथ सिपाही अशोक कुमार यादव और हरिषयचंद्र तिरिया शामिल थे । बता दें कि आदित्यपुर पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार अंग्रेजी शराब के अवैध व्यापार का खुलासा किया है।

नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडीह परिसर में श्रीनिवास रामानुजन् इयंगर की मनाई गई पुण्यतिथि


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडीह परिसर में श्रीनिवास रामानुजन् इयंगर की पुण्यतिथि मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर Dr.जटा शंकर पांडे ने कहा की श्रीनिवास रामानुजन् बचपन से ही विलक्षण प्रतिभावान थे।इन्होंने खुद से गणित सीखा और अपने जीवनभर में गणित के 3,884 प्रमेयों का संकलन किया। इनमें से अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध किये जा चुके हैं। 

इन्होंने गणित के सहज ज्ञान और बीजगणित प्रकलन की अद्वितीय प्रतिभा के बल पर बहुत से मौलिक और अपारम्परिक परिणाम निकाले जिनसे प्रेरित शोध आज तक हो रहा है, यद्यपि इनकी कुछ खोजों को गणित मुख्यधारा में अब तक नहीं अपनाया गया है। 

हाल में इनके सूत्रों को क्रिस्टल-विज्ञान में प्रयुक्त किया गया है। इनके कार्य से प्रभावित गणित के क्षेत्रों में हो रहे काम के लिये रामानुजन जर्नल की स्थापना की गई है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे अधिवक्ता निखिल कुमार , संस्थान के प्राचार्य जोयदीप पांडे , शान्ति राम महतो, पवन कुमार , गौरव महतो, निमाइ मण्डल आदि मौजूद थे।

ब्रेकिंग:रांची और सरायकेला के पूर्व डीसी छवि रंजन के दो दोस्त और ठेकेदार पर ईडी ने कसा शिकंजा।

सरायकेला ब्रेकिंग :- रांची और सरायकेला के पूर्व डीसी छवि रंजन के दो दोस्त और ठेकेदार पर ईडी ने शिकंजा कस दी है ।जमशेदपुर के रहने वाला जुगसलाई निवासी श्याम सिंह और बिस्टुपुर निवासी रवि सिंह भाटिया के आवास और दुकान पर ईडी की छापेमारी शुरु हो गई है। 

रवि सिंह भाटिया के आवास पर 8 सदस्य टीम और जुगसलाई निवासी श्याम सिंह के आवास पर 10 सदस्य टीम छापेमारी कर रही है ।आपको बता दें कि जमीन घोटाला के मामले में आईएसएस छवि रंजन को ईडी ने पूछताछ की उधर पूछताछ के बाद ईडी ने रिश्तेदार ठेकेदार और दोस्त के यहां दबिश दी है ।

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के जमीन कारोबारी श्याम सिंह और रवि सिंह भाटीया छवि रंजन का काला धन ।दोनों दोस्त ठिकाना लगाता था फिलहाल ईडी पूछताछ कर रही है सूत्रों की माने श्याम सिंह और रवि सिंह भाटिया के कंप्यूटर सहित बैंक अकाउंट को भी खंगाल रही है।

ब्रेकिंग:परसुडीह थाना अंतर्गत गोल पहाड़ी लोको फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत।

सरायकेला :- परसुडीह थाना अंतर्गत गोल पहाड़ी लोको फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मृत्यु हो गई इधर परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है

महिला सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली रीना शर्मा है । जो कि मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है, परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान गम्हरिया निवासी रीना शर्मा के रूप में की।

मृतिका के भाई ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से उनकी बहन मानसिक रूप से बीमार चल रही थी आज उन्हें अचानक से फोन आया की फाटक के निकट उनकी बहन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।

जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे हैं, वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना के कारणों की पता लगाने में जुट गई है।

कोल्हान का एक ऐसा गांव जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ,न पीने को पानी,न चलने के लिए सड़क,इलाज के अभाव में यहां तोड़ रहे हैं दम...!


 चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो प्रखण्ड के सुदूरव्रती क्षेत्र में स्थित कुदामसदा गांव आज आजादी के 75 वर्ष गुजर जाने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। अब तक इस गांव में विकास की रोशनी नहीं पहुंची। इस गांव में ना तो विजली है नही सड़क,एक तरफ़ विकास योजनाओं का हम ढोल पिट रहे हैं।आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद हम आज जश्न मना रहे हैं।लेकिन आज भी इस तरह के आदिवासी बहुल गांव है जो आज बुनियादी सुबिधा से वंचित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कुड़ामसदा के लोग कई संकटों से गुजर रहे हैं । गांव में अस्पताल नही है और नही सड़क इस परिस्थिति में इस गांव में मरीज को अस्पताल ले जाने के क्रम में किसी यातयात की सुविधा उपलब्ध नही हो पाने की दशा में उसे चारपाई ओर लाद कर अस्पताल के जाया जाता है।मरीजों को कई किमी ढोकर तब सड़क तक लाते हैं । 

इसी तरह पीने की पानी की समस्या भी रहतीं है महिलाए माथे पर ढो कर खेतों के गड्ढे का दूषित पानी पीने के लिए ले जाते हैं और उसी पानी को पीने को मजबूर हैं। 

 ग्रामीण इसी तरह बिजली ,शिक्षा आदि मूलभूत सुविधा से भी लोग वंचित रह रहे हैं ।

विदित हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो प्रखण्ड के यह सुदूरव्रती क्षेत्र में कुदामसदा गाँव के कई टोले जंगल और पहाड़ों के बीच स्थित हैं । आज भी इस क्षेत्र की कई गांव मुख्यालय की सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। लोग यहां ऊबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते में चलते हैं ।

 कच्चे रास्ते में चलने और जंगल झार रहने के कारण हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि कच्चे रास्ते पहाड़ी क्षेत्र सांप बिच्छू जहरीला अन्य कीड़े ना काट ले। वहीं जंगली भालू आदि जानवरों की भी भय लगा रहता है।

ग्रामीण ईश्वर के भोरेसे जीने पर मजबूर हैं ।आज तक कोई पदाधिकारी नेता मंत्री इस ग्राम वासियों का सुधीनलेने नही पहुंचे और नही कोई प्रतिनिध इन लोगो के लिए सरकार से यहां कोई विकास का योजना ला पाए जिसके कारण लोगों में नाराजगी है।

सड़क के अभाव में यहाँ रहने वाले लोग कई बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह कटे हुए हैं। पिछले दिनों इस गाँव की एक बीमार महिला उर्मिला लागुरी की अस्पताल में मौत हो जाने के बाद उसके शव को एम्बुलेंस से गाँव से चार-पाँच किलोमीटर दूर सड़क तक लाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जंगल के पगडंडी रास्ते से शव को चारपाई से ढोकर गाँव तक पहुँचाया था।

यहाँ के ग्रामीण पेयजल की संकट से भी जूझ रहे हैं। ग्रामीण गाँव के पास खेत के गड्ढे ढाड़ी में मौजूद दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। दो बूंद शुद्ध पानी के लिए तरसते देखा गया ।आजादी से लेकर अबतक शुद्ध पानी की अभाव से कोई प्रकार की बीमारी की चपेट में रहता है।

ढाड़ी का यह दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार पड़ते हैं, तो यहाँ के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ भी नहीं पहुँच पाती है। सड़क के अभाव में बीमार लोगों को समय पर ईलाज के लिये अस्पताल भी पहुँचाना सम्भव नहीं होता है। इलाज के अभाव कमी से कोई ग्रामीण डेम तोड़ देता बेगार इलाज के लिए ।

 स्वास्थ्य केंद्र नही होने के कारण लोगो को समय पर ईलाज नहीं होने इस गाँव के कई बीमार लोगों की मौत हो जाती है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दिनों जिस महिला की बीमारी से मौत हुई, उसके तीन नवजात बच्चों की मौत जन्म के बाद हो गयी थी। गाँव की स्वास्थ्य सहिया के मुताबिक यहाँ ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने में काफी समस्या होती है। गर्भवती महिलाओं को भी प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के लिये चारपाई से ढोकर चार-पाँच किलोमीटर दूर सड़क तक लाना पड़ता है।