सरायकेला:चांडिल व खलारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को मिली स्वीकृति,सांसद ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री का जताया आभार
सरायकेला :- चांडिल व खलारी स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। सांसद संजय सेठ के प्रयास से रेलवे बोर्ड ने इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है।
इस ठहराव के लिए सांसद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है। इस बाबत रेलवे बोर्ड की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है।
संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा के द्वारा जारी किए गए इस अधिसूचना में खलारी व चांडिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव से संबंधित जानकारी दी गई है। चांडिल रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव और खलारी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित हुआ है।बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार चांडिल रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव 27 अप्रैल से होगा।
वहीं इस स्टेशन पर एक नई ट्रेन टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। 1 मई से इस ट्रेन का ठहराव चांडिल में होगा। इसके अतिरिक्त खलारी रेलवे स्टेशन पर रांची वाराणसी एक्सप्रेस का ठहराव 28 अप्रैल से सुनिश्चित किया गया है।
ट्रेन ठहराव की अधिसूचना के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता इन ट्रेनों के ठहराव की प्रतीक्षा कर रही थी। इस दिशा में उनका भी अपने स्तर से लगातार प्रयास जारी था।
केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न स्तर पर उन्होंने इसके लिए अथक प्रयास किए, जिसका सुखद परिणाम आज सामने आया है। बहुत जल्द ही रांची लोकसभा क्षेत्र को और भी कई सौगातें मिलने वाली है।
ट्रेन ठहराव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है। लंबे समय से लोग ट्रेन ठहराव की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब यहां की आबादी का आवागमन सुगम हो सकेगा। सांसद के प्रयास के बाद यह सफलता मिली है। ऐसी जानकारी मिली है कि इन ट्रेनों को सांसद श्री संजय सेठ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Apr 26 2023, 10:57